कोविड की दुनिया ने मनोरंजन की दुनिया में ओटीटी ने आकर पूरी तरह से धमाल किया है. सबसे अच्छी बात यह है कि अब महिलाएं भी अपने कंफर्ट के हिसाब से, घर के सारे काम निबटा कर, अपने मनोरंजन का तरीका चुन सकती हैं. शायद थी वजह है कि अब ओटीटी पर महिला प्रधान वेब सीरीज और फिल्मों को भरमार आई है. तो आइए जानें ऐसी 5 फिल्मों या सीरीज के बारे में, जिन्हें ओटीटी पर महिलाएं आसानी से देख सकती हैं.
मिथ्या
मिथ्या हाल ही में ओटीटी चैनल जी5 पर आई है. इस सीरीज में हुमा कुरैशी और भाग्यश्री की बेटी अवंतिका दसानी ने अभिनय किया है. यह एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर सीरीज है, जिसे देख कर एंजॉय किया जा सकता है. शो की कहानी एक परिवार और उनसे जुड़े कई रहस्यों पर है.
अ थर्स डे
हाल ही में जी 5 पर यामी गौतम की यह खास फिल्म रिलीज हुई है. इस फिल्म में एक अहम मुद्दे को उठाया गया है और और इस फिल्म को हर महिला को देखनी चाहिए. यह एक शानदार थ्रिलर स्टोरी है, जिसे देखने के बाद कई महत्वपूर्ण सवाल सामने आएंगे. सो, वक्त मिलते ही यह फिल्म देख लेनी चाहिए.
अनामिका
डांसिंग दीवा माधुरी दीक्षित ने एक अच्छा एक्सपेरिमेंट किया है. अनामिका सीरीज में एक अभिनेत्री की जिंदगी के सच को दर्शाया गया है. कहानी में सबसे बड़ा ट्विस्ट तब आता है, जब वह अचानक से गायब हो जाती है. सीरीज में ग्लैमर जिंदगी के कई सच सामने आते हैं. इस सीरीज को नेटफ्लिक्स पर देख सकती हैं
ह्यूमन
ह्यूमन भी एक ऐसा थ्रिलर है, जिसमें शेफाली शाह और कीर्ति कुल्हारी ने कमाल का काम किया है. मेडिकल की दुनिया की काफी हकीकत को दर्शकों के सामने रखा है. शेफाली का इस फिल्म में ग्रे शेड आपको चौंकाएगा. लेकिन इस सीरीज में महिला प्रधान किरदारों को खूब पसंद किया गया है.
डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर यह सीरीज देखी जा सकती है.
फोर मोर शॉर्ट्स प्लीज
फोर मोर शॉर्ट्स प्लीज भी चार अर्बन महिलाओं की कहानी को बड़े ही रोचक तरीके से दर्शाता है. हर लिहाज से यह कहानी खास बन जाती है. मानवी, कीर्ति कुल्हारी, सयोनी गुप्ता और वाणी की जोड़ी को इस सीरीज में काफी पसंद किया गया. इसके अबतक दो सीजन एमजॉन प्राइम वीडियो में उपलब्ध हैं.