दिवाली में खरीदारी करना हमारी सांस्कृतिक परंपरा का हिस्सा है, लेकिन बिना सही प्लानिंग के ये खर्च आपके हाथ से निकल सकता है और आपका बजट बिगाड़ सकता है। आइए जानते हैं कैसे सही योजना बनाकर, कुछ आसान टिप्स अपनाते हुए आप दिवाली की खरीदारी कर सकती हैं।
बजट की सीमा तय करें
दिवाली की खरीदारी में सही बजट तैयार करना और उस पर टिके रहना स्मार्ट प्लानिंग की पहली शर्त है। इस स्मार्ट प्लानिंग में सबसे पहले आप दिवाली के टोटल बजट को सेट करते हुए अपने प्रियजनों को दिए जानेवाले गिफ्ट्स के साथ सजावट, मिठाई, कपड़े, और घर की साफ-सफाई के खर्चे भी शामिल करें। याद रखिए दिवाली की खरीदारी के लिए आप जितनी राशि खर्च करना चाहती हैं, उसे पहले से निर्धारित करते हुए उसी हिसाब से आगे की योजना बनाएंगी तो बिल्कुल नहीं पछताएंगी। इसके साथ ही प्राथमिकता तय करें कि आप किन चीजों पर ज्यादा और किन पर कम खर्च करना चाहती हैं। उदाहरण के तौर पर, कपड़े, सजावट या उपहार में से जो चीजें ज्यादा जरूरी हैं उनकी एक लिस्ट बनाएं, जिससे फालतू खर्च से आप बच सकें। आप चाहें तो इस लिस्ट को कैटेगरी में भी बांट सकती हैं, जिससे आपको अंदाजा हो जाए कि कितना खर्च हो सकता है और कहां कटौती की जा सकती है।
खरीदारी के लिए फ्लैश सेल्स पर नजर रखें
आम तौर पर दिवाली से पहले ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म के साथ ई-कॉमर्स साइट्स और स्थानीय बाजारों में डिस्काउंट्स और फ्लैश सेल्स चलती रहती हैं। जिनका फायदा उठाकर आप अपनी लिस्ट के अनुसार जरूरी चीजों को कम कीमत में खरीद सकती हैं, वरना लास्ट मिनट की खरीदारी में अक्सर चीजें महंगी पड़ जाती हैं। आप चाहें तो इन चीजों की खरीदारी करते समय कई दुकानों पर इनकी कीमत निकाल सकती हैं, जिससे आपको सही दाम में अच्छी चीज मिल जाए। वैसे खरीदारी करते समय कोशिश करें कि आप इंपल्सिव शॉपिंग से बचें। अक्सर दुकानों में लुभावने ऑफर्स देखकर हम उन चीजों की खरीदारी कर लेते हैं, जिनकी हमें जरूरत नहीं होती। इसलिए अपनी लिस्ट पर टिके रहते हुए वही खरीदें, जो जरूरी है। इसके अलावा यदि आप बजट में रहना चाहती हैं, तो खरीदारी के लिए सीमित समय निकालें। ज्यादा समय बाजार या ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर बिताने से संभव है कि आप वो चीजें भी खरीद लेंगी, जिनकी आपको जरूरत ही नहीं हैं।
क्रेडिट कार्ड से सावधान रहें
खरीदारी करते समय इस बात का खास ख्याल रखें कि आप सिर्फ कैश या डेबिट कार्ड से ही खरीदारी करें, क्योंकि क्रेडिट कार्ड से खरीदारी आपका बजट बिगाड़ सकता है। इसके अलावा कैश या डेबिट कार्ड से खरीदारी करने पर आपको पता रहेगा कि आपने कितना खर्च किया है। हालांकि फिर भी यदि आपको क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करनी ही है तो क्रेडिट कार्ड का प्रयोग सीमित रखें। इसके अलावा क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते समय इस बात का भी ध्यान रखें कि इसका उपयोग आप तभी करें, जब आपको कोई बहुत जरूरी खरीदारी करनी हो। हां क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते समय इस बात का भी विचार कर लें कि क्या आप उसे समय पर चुका पाएंगी? इसलिए क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके फिजूलखर्ची और कर्ज के जाल में फंसने से बचें। साथ ही यदि किसी चीज की खरीदारी के दौरान आप ईएमआई का विकल्प चुनती हैं, तो उसे भी समझदारी से चुनें, जिससे फेस्टिवल सीजन के बाद आप पर ईएमआई का बोझ ना बने।
बातचीत और सौदेबाजी करें
महंगे ब्रांड्स के बजाय आप लोकल बाजारों या मॉल के डिस्काउंट स्टोर्स से सस्ते लेकिन अच्छे विकल्प भी चुन सकती हैं। इससे कम बजट में आपको अच्छे प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे। इसके अलावा यदि आप स्थानीय बाजारों में खरीदारी कर रही हैं, तो मोलभाव करना न भूलें। इससे आपको बड़ी ही आसानी से दुकानदार अतिरिक्त डिस्काउंट देने को तैयार हो जाएंगे। यदि आपको ऑनलाइन शॉपिंग पसंद है, तो कूपन कोड्स और डिस्काउंट का इस्तेमाल भी आप कर सकती हैं। इसके लिए आप साइट्स पर उपलब्ध डिस्काउंट या कैशबैक ऑफर्स का उपयोग करें। इसके साथ ही डिलीवरी चार्ज पर ध्यान देना न भूलें। दरअसल कभी-कभी हम छोटे-छोटे खर्चों पर ध्यान नहीं देते, और ये छोटे खर्च हमारा बजट बढ़ा देते हैं।
पुरानी चीजों का उपयोग करें
कई बार घर में पुरानी सजावट का सामान मौजूद होने के बावजूद हर साल हम नई सजावट का सामान खरीद लेते हैं, और अपना बजट बढ़ा लेते हैं। तो अगर आपके पास पिछले साल की लाइट्स, रंगोली के डिजाइन या अन्य सजावट का सामान है, तो उसका फिर से इस्तेमाल करें। यदि आपके दोस्तों और परिवार के पास सजावट का अतिरिक्त सामान हो, तो आप उनसे भी ये चीजें लेकर अपना बजट बिगड़ने से बचा सकती हैं। यकीन मानिए इससे न सिर्फ आपकी खरीदारी का खर्च बचेगा, बल्कि आपका बजट भी सही रहेगा। इसके अलावा आप चाहें तो DIY सजावट के साथ अपनी क्रिएटिविटी को भी निखार सकती हैं। यकीन मानिए अपने हाथों से बनाई हुई चीजों का अपना अलग ही आकर्षण होता है। यदि आप सजावट का सामान दूकान से खरीद ही रही हैं, तो ऐसी चीजें खरीदें, जिनका इस्तेमाल आप कुछ सालों तक कर सकें। हां, प्लास्टिक और अन्य हानिकारक सामग्रियों से बनी सजावटी चीजों की बजाय आप पर्यावरण अनुकूल सामग्री का चुनाव करते हुए बांस, कपड़ा, पेपर, और मिट्टी की वस्तुएं ही खरीदें। ये बजट फ्रेंडली होने के साथ पर्यावरण के लिए भी बेहतर होते हैं।
उपहारों में समझदारी दिखाएं
यदि आपका परिवार बड़ा है, तो सभी के लिए व्यक्तिगत उपहार खरीदने की बजाय, एक कोई बड़ी और जरूरी चीज खरीदें, जो सबके लिए उपयोगी हो। इसके अलावा आप हाथों से बनी कोई पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स भी उन्हें दे सकती हैं, जो उन्हें आपकी याद दिलाता रहेगा। ऐसे गिफ्ट्स बजट में तो सस्ते होते ही हैं, साथ में लोगों को भावनात्मक रूप से भी काफी प्रभावित करते हैं। इसके साथ ही आप चाहें तो स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता देते हुए अपने परिवार जनों, दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए स्थानीय हस्तशिल्प भी खरीद सकती हैं। इससे न सिर्फ आपके उपहार खास और व्यक्तिगत लगेंगे, बल्कि आप किसी छोटे कारीगर या व्यवसाय का समर्थन भी करेंगी। हालांकि कभी-कभी चीजों की बजाय सर्विसेज को उपहार में देना भी अच्छा होता है, जैसे स्पा वाउचर, फिल्म के टिकट, या किसी रेस्टोरेंट का वाउचर। यह न सिर्फ बजट में भी फिट होते हैं, बल्कि जिन्हें दी गई है उनके लिए भी उपयोगी होते हैं।
ग्रुप शॉपिंग करें
आप चाहें तो दिवाली शॉपिंग पर जाते समय अपने दोस्तों या परिवार जनों को भी अपने साथ शामिल कर सकती हैं। हो सकता है उन्हें भी वही सामान चाहिए जो आप खरीदने जा रही हैं, तो ग्रुप में खरीदारी करना आपके लिए फायदेमंद हो जाएगा। इससे सिर्फ आपको ही नहीं, बल्कि उन्हें भी अच्छी खासी डिस्काउंट मिल जाएगी, जिसे आप चाहें तो अपनी तरफ से दिवाली गिफ्ट भी कह सकती हैं। हालांकि कुछ कॉलोनियों और अपार्टमेंट्स में कम्युनिटी खरीदारी की भी सुविधा होती है। एकसाथ मिलकर चीजें खरीदने से ज्यादा डिस्काउंट मिलता है, जिससे सभी को फायदा होता है। आप चाहें तो अकेले बैठकर दिवाली का बजट बनाने की बजाय अपने परिवार के सदस्यों से चर्चा करके बजट प्लान कर सकती हैं। इससे सभी को यह पता रहेगा कि कहां कितना खर्च करना है और कौन सी चीजें जरूरी हैं। परिवार के सदस्यों से आप साझा खरीदारी का सुझाव भी ले सकती हैं, जिससे कुछ सामानों पर खर्च को बांटा जा सके। इससे आपके बजट पर कम दबाव पड़ेगा।
लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टमेंट पर ध्यान दें
यदि आप दिवाली पर इलेक्ट्रॉनिक्स, गहने या फर्नीचर जैसी कोई बड़ी संपत्ति खरीदने की सोच रही हैं, तो पहले से रिसर्च करने के साथ मार्केट प्राइज निकाल लें। हो सकता है कि कुछ महंगी वस्तुएं आपको ऑफ सीजन में सस्ती मिल जाएं। इसके अलावा त्योहार के दौरान समझदारी के साथ बड़े खर्चों में उन चीजों को शामिल करें, जो भविष्य में भी आपके काम आ सकें, जैसे घर के लिए नई वाशिंग मशीन, फ्रिज, टीवी या सजावट का कोई ऐसा सामान जो लंबे समय तक टिकाऊ हो। कई बैंक और ई-कॉमर्स साइट्स त्योहार के समय इन चीजों पर विशेष बचत योजनाएं या कैशबैक ऑफर भी देती हैं। ऐसे में इनका लाभ उठाकर आप अपने बजट में थोड़ी और छूट पा सकती हैं। इसके अलावा इन्हें खरीदने के लिए यदि आप क्रेडिट कार्ड का उपयोग करती हैं, तो आपको रिवॉर्ड पॉइंट्स के साथ ये चीजें थोड़ी सस्ती भी मिल जाएंगी।
पर्यावरण अनुकूल पटाखे ही खरीदें
यदि आप दिवाली में पटाखे जलाने की शौकीन हैं, तो एक जिम्मेदार नागरिक की तरह ऐसे पटाखे खरीदें जो पर्यावरण अनुकूल हों। इससे न केवल पैसे की बचत होगी, बल्कि पर्यावरण और स्वास्थ्य पर भी इसका अच्छा प्रभाव पड़ेगा। साथ ही पटाखों के लिए एक सीमित और निश्चित बजट निर्धारित करें और उससे अधिक खर्च न करें। यह एक अच्छा तरीका है पटाखों पर अनियंत्रित खर्च से बचने का। दिवाली की खरीदारी में बजट को संतुलित रखना एक कला है, जिसमें सही प्लानिंग, अनुशासन और समझदारी की जरूरत होती है। यदि आप इन बातों पर ध्यान देती हैं तो यकीन मानिए बिना बजट बिगाड़े, आप इस त्योहार का पूरा आनंद ले सकती हैं।