महिलाएं बचत करने में माहिर होती हैं। वे कहीं न कहीं किसी न किसी तरीके से अपने पैसे के निवेश को लेकर विचार करती रहती हैं। ऐसे में आप चाहें तो पोस्ट ऑफिस की चुनिंदा योजनाओं पर भी विचार कर सकती हैं। चलिए समझते हैं कि कैसे पोस्ट ऑफिस की कुछ योजनाएं महिलाओं के लिए लंबे समय निवेश के लिए लाभकारी साबित हो सकती हैं। आइए जानते हैं विस्तार से।
महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट
पोस्ट ऑफिस में इस योजना के अंतर्गत कोई भी महिला 2 साल तक इस योजना में 2 लाख तक का निवेश कर सकती हैं। इसके लिए एक हजार रुपए का खाता खोलना होगा और 2 साल पूरा होने के बाद महिला को उसका पैसा और ब्याज मिलेगा। इस योजना के जरिए महिला को उसके जमा किए गई हुई राशि पर 7.5 प्रतिशत ब्याज मिलेगा, लेकिन यह योजना केवल साल 2025 तक ही मौजूद रहेगी।
पोस्ट ऑफिस बचत अकाउंट
यह एक तरह से आपके हर दिन के पैसे की बचत करता है। आप इस अकाउंट को 500 रुपए से शुरू कर सकतR हैं। इस पर 4 फीसदी की ब्याज दर की सुविधा मिलती है। आप इस अकाउंट में लंबे समय के लिए अपनी रकम को जमा कर सकती हैं। आप अपने हर दिन के बचे हुए पैसे को सप्ताह में एक बार या फिर महीने में भी एक बार जाकर बचत अकाउंट में जमा करवा सकती हैं। बचत खाता के ब्याज पर टैक्स में भी छूट मिलती है। साथ ही नेट बैंकिंग के साथ एटीएम और चेक बुक की भी सुविधा मौजूद है।
पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना
इस योजना के तहत आप 9 लाख तक की राशि निवेश कर सकते हैं, साथ ही इस पर मिलने वाला ब्याज 7.1 फीसदी तक दिया जाता है। इस योजना में आप अपने पैसे 5 साल से पहले नहीं निकाल सकती हैं, अगर आपने किसी वजह से 5 साल से पहले अपने पैसे निकालना चाहती हैं, तो आपके मूलधन में से 2 फीसदी कटौती कर दी जाती है और तीन साल में खाता बंद करने पर आपके मूलधन से 1 प्रतिशत की कटौती की जाएगी।
पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट
इस अकाउंट की अच्छी बात यह है कि आप इसे 100 रुपए से शुरू कर सकती हैं। इसके बाद आप हर महीने अपने जमा पैसे में से कुछ पैसे निकालकर इस अकाउंट में निवेश कर सकती हैं। इसके अलावा, आपको आरडी पर 5.8 प्रतिशत का ब्याज भी मिलता है। पोस्ट ऑफिस में आरडी स्कीम 5 सालों की होती है, हालांकि अगर आप तय तारीख पर आरडी का अकाउंट हर महीने नहीं भरती हैं, तो आपको इसके लिए पेनाल्टी भी देनी होती है। अगर आप चार किस्त जमा नहीं करती हैं, तो आपका यह अकाउंट बंद हो जाता है और आप फिर से आवेदन करके अकाउंट को शुरू कर सकती हैं।
सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम
महिलाओं के लिए यह स्कीम भी काफी फायदेमंद है। इसमें आप कम से कम एक हजार रुपए का निवेश कर सकती हैं। हर तिमाही ब्याज को जोड़कर अकाउंट में क्रेडिट किया जाता है। इसमें आपकी जमा राशि पर ब्याज 8.20 प्रतिशत का मिलता है।