प्रॉपर्टी निवेश करने की सोच अपने साथ जोखिम से भरा प्रश्न भी लेकर आती है। यही वजह है कि निवेश के दौरान हर पड़ाव पहाड़ के समान दिखाई देता है। कई बार लोग एक शहर में रहते हुए दूसरे शहर में प्रॉपर्टी खरीदने की योजना बनाते हैं, लेकिन सही जानकारी न होने के कारण हमेशा दूसरे शहर में निवेश करने की योजना कई सारी दुविधाओं के कारण विफल हो जाती हैं। आइए जानते हैं प्रॉपर्टी एक्सपर्ट रवि शुक्ल से विस्तार में कि ऐसे कौन से शहर हैं, जहां पर आप प्रॉपर्टी में निवेश कर सकती हैं।
पुणे में प्रॉपर्टी निवेश
प्रॉपर्टी में निवेश करने के लिए पुणे को सबसे अच्छा शहर माना गया है। बीते कुछ सालों से पुणे शहर ने खुद को उद्योग की दृष्टि से काफी विस्तार कर किया है। इसके साथ ही विद्यार्थियों के लिए पुणे शहर पहली पसंद बनता जा रहा है। इसी वजह से इसे ‘एजुकेशन हब’ कहते हैं। बता दें कि देश के आईटी निर्यात में भी पुणे तीसरा सबसे बड़ा शहर है। यही वजह है कि पुणे को मेगासिटी माना जाता है। अगर आप पुणे में प्रॉपर्टी खरीदकर उसे किराए पर भी देते हैं, तो आपकी साल भर में लाखों की कमाई अच्छे से हो सकती है। पुणे में रहने के लिहाज हो या फिर निवेश के नजरिए से पुणे बेहतरीन पर्याय है। पुणे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से लेकर महामार्ग की सुविधा के कारण पुणे आने वाले समय में टॉप शहर में शामिल होगा। शिक्षा, रोजगार और बड़े अस्पताल निवेश की दृष्टि से पुणे शहर में प्लस पाइंट जोड़ती हैं।
बेंगलुरु में प्रॉपर्टी निवेश
अगर आप बेंगलुरु में सिर्फ निवेश के लिए प्रॉपर्टी खरीदना चाहती हैं, तो ये शहर आपके लिए बेहतरीन पर्याय है। बेंगलुरु को ऑफिस सिटी कहा जाता है, इस वजह से कई लोग ऐसे हैं, जो कि कि किराए पर या फिर रहने के लिए बेंगलुरु में निवेश करना पसंद करते हैं। इस वजह से बेंगलुरु में प्रॉपर्टी की मांग निवेश के लिए सबसे अधिक होती है। ज्यादातर लोग बेंगलुरुमें सिर्फ इस वजह से निवेश करते हैं, ताकि वह घर खरीदने के बाद उसे किराए पर देकर उससे कमाई कर सकें। बीते कुछ सालों में बेंगलुरु में किराए की कीमत बढ़ी है। अगर आप प्रॉपर्टी में निवेश करने के बाद उससे अच्छी कमाई की सोच रही हैं, तो आपके लिए बेंगलुरु सही शहर है।
अहमदाबाद में प्रॉपर्टी निवेश
अहमदाबाद को रोजगार का शहर माना जाता है। इस वजह से यहां पर भी प्रॉपर्टी में निवेश की मांग तेज हुई है। एसजी हाईवे के जरिए बाकी के शहरों से अहमदाबाद की दूरी कम हो गई है, इस वजह से कई सारे बिजनेस मैन हैं, जो कि प्रॉपर्टी में निवेश के लिए अहमदाबाद को पहली पसंद मानते हैं। आवागमन के लिए सटीक रास्ते होने के कारण अहमदाबाद लघु उद्योगों की पहचान है। इसके साथ ही यहां पर अभी-भी बाकी के शहरों के मुकाबले प्रॉपर्टी सस्ते दाम पर मिलती हैं, यही वजह है कि निवेश के लिए अहमदाबाद ने अपनी पकड़ बाजार में बनाए रखी है।
नोएडा में प्रॉपर्टी निवेश
नोएडा अमीर शहर माना जाता है, लेकिन इसके बाद भी आप एक अच्छी डील के साथ यहां पर निवेश कर सकती हैं। दिल्ली-एनसीआर का हिस्सा होने के नाते नोएडा प्रॉपर्टी के क्षेत्र में उभरता हुआ शहर है। मॉल, क्लब, रहवासी इलाके नोएडा की तस्वीर को चमकाते हैं। नोएडा शहर दिखने में हाई फाई होने के बाद भी निवेश के लिए सस्ती डील देता है, जो लोग दिल्ली और गुड़गांव में महंगाई के कारण निवेश नहीं कर पा रहे हैं, उनके लिए नोएडा सस्ता और टिकाऊ पर्याय माना गया है, क्योंकि दिल्ली से करीब होने के कारण यह शहर उन लोगों की जरूरत पूरी कर रहा है, जो लोग दिल्ली में घर खरीदने का सपना देखते आए हैं। जेवर हाई अड्डा और रिटेल हब होने के कारण भी नोएडा में निवेश करना फायदेमंद हो सकता है।
कोलकाता में प्रॉपर्टी निवेश
मेट्रो और सड़क यातायात में हुए सुधार के कारण कोलकाता भी निवेश के लिए अपने रास्ते खोलता है। बीते कुछ सालों में कोलकाता के वातावरण में फैले सुकून से मुनाफे की खुशबू आने लगी हैं। खासतौर पर तेजी से बढ़ते हुए आईटी क्षेत्र के कारण कोलकाता संपत्ति की दरें अधिक नहीं हैं, हालांकि किसी अन्य शहर से दूसरे शहर में प्रॉपर्टी खरीदने के दौरान किसी जानकार की मदद हमेशा से लें, ताकि आप धोखाधड़ी का शिकार न हो पाएं।