बचत करना हर कोई चाहता है। लेकिन कई बार काफी कोशिश करने के बाद भी खर्च के बोझ तले बचत को करना मुश्किल हो जाता है। घर खर्च और परिवार की जिम्मेदारी के बीच कैसे आप बचत करने का तरीका सीख सकती हैं, यह हम आपको आज बताने जा रहे हैं। आप अपने हर दिन के खर्च के पैसे से ही बचत करना सीख सकती हैं। आइए हम आपको विस्तार में बताते हैं कि कैसे आप
सही जगह पर निवेश
बचत करना हम सभी के लिए जरूरी है। बचत करने के लिए हमें सबसे जरूरी यह जानना है कि आखिर कैसे सही जगह पर निवेश करना है। आपको यह तय करना है कि आपको कहां पर अपना निवेश करना है। घर लेने या फिर किसी जगह को लेने पर अगर आप निवेश कर रही हैं, तो इस पर आपको सोच-समझकर विचार करना है। अगर आप कहीं पर निवेश करती हैं, तो इससे आप अधिक खर्चों को संयम में रख सकती हैं। क्योंकि आपका सारा ध्यान निवेश पर होता है और इससे आप अक्सर अपनी जेब खाली करने से पहले सोचती हैं।
घरेलु खर्च पर रखें नजर
इसके साथ आपको अपने घरेलू खर्चो ंपर भी नजर रखनी है। कई बार हम ऐसी चीजें भी खरीद लेते हैं, जिसका इस्तेमाल लंबे समय के लिए नहीं होता है। आपको यह सीखना होगा कि आपको सही समय पर अपने खर्च को कंट्रोल में रखना होगा। आपको ऐसे सामानो ंपर अपना पैसा नहीं खर्च करना चाहिए, जिसकी जरूरत आपको केवल आपको एक या दो बार पड़ती है। खर्च को लेकर हमेशा आपको एक डायरी बनानी चाहिए। इस डायरी के जरिए आप यह जान पायेंगी कि आपने किस महीने कितना खर्च किया है। साथ ही इससे अगले महीने पर कितना खर्च हुआ है, इसे समझने में भी आपको सहायता मिलेगी।
अपने हाथ को खींचे पीछे
खर्च को वक्त हमेशा ही अपने हाथों को पीछे रखें। यानी कि आपको यह समझना जरूरी होगा कि आपको कब और कितना खर्च करना है। आपको खर्च करने की कीमत को समझना होगा। जहां पर जरूरी न हो, वहां पर अधिक खर्च के भार से आपको बचना चाहिए। जैसे दोस्तों के साथ पार्टी करना या फिर किसी बड़ी पार्टी को होस्ट करना। अगर आपका किसी महीने का बजट टाइट है, तो उस महीने आपको अपने खर्च पर लगाम लगानी चाहिए।
बनाएं घर का बजट
बचत को लेकर सबसे जरूरी बात यह है कि आपको अपने घर का बजट बनाना चाहिए। बजट के जरिए ही आप खर्च पर ध्यान रखते हुए बचत की तरफ आगे बढ़ना चाहिए। आप जिस महीने बचत करती हैं, तो उस राशि को आपको बैंक में जमा कर देना चाहिए या फिर किसी ऐसी जगह पर निवेश करना चाहिए, जहां से आपको फायदा मिलें। अक्सर देखा गया है कि अगर आप हर महीने अपने घर के खर्च का बजट तैयार करती हैं, तो इससे आपको बचत करने में बहुत ही आसानी होती है।
रखें घर में गुल्लक
सबसे जरूरी बात यह है कि आपको अगर बूंद -बूंद से सागर भरना है, तो आपको छोटी बचत का ध्यान रखना होगा। आपको अपने घर में एक गुल्लक रखना चाहिए। जहां पर आप हर दिन भले ही 10 रुपया लेकिन उसे गुल्लक में डालना चाहिए। इससे आपको निवेश करने की आदत भी होगी और साथ ही जरूरत के वक्त .यह पैसे आपको काम भी आयेंगे। जिस तरह नानी-दादी घर के खाने के डिब्बे या फिर अपनी अलमारी में पैसे छिपा कर बचत करती थीं, आपको भी यह तरीका अपनाना चाहिए।