सिंगल वुमन रहने का अगर फैसला किया है, तो यह तय बात है कि आप मजबूत इरादों वाली महिला या लड़की हैं। ऐसे में यह सच है कि सिंगल रहना आपके लिए आजाद विचार के जीने के द्वार खोलता है, लेकिन इसके साथ ही साथ यह भी बेहद जरूरी है कि आप अपनी आर्थिक स्थिति को भी भविष्य में पूर्ण रूप से स्थिर बना कर रखें, ताकि कभी बुरे दौर में न तो आपको किसी से आर्थिक मदद लेने का ख्याल आये या फिर आपके जेहन में भी यह बात आये कि शायद किसी के साथ रहती, तो आर्थिक स्थिति अच्छी होती। दरअसल, यह सोच कि एक पुरुष ही फाइनेंशियल मैनेजमेंट अच्छी तरह से कर सकता है या उन्हें ही इसका हक है, बिल्कुल गलत है। ऐसे में आइए, कुछ ऐसी बातों के बारे में जानें, जिससे आपको भविष्य में फाइनेंशियल आजादी पूरी तरह से मिले
आपातकालीन सेविंग्स का खास ख्याल रखें
यह सच है कि अमूमन ऐसा होता है कि आपातकालीन स्थिति के लिए जब हम बचत करते हैं, तो केवल छह से 12 महीने ही अपने पास रखते हैं, लेकिन इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि सिंगल रहते हुए, आपकी अपनी जिम्मेदारी सिर्फ आपकी ही जिम्मेदारी है। ऐसे में आपको कम से कम 12 से 18 महीने का बैकअप लेकर चलना जरूरी है। ऐसा हो सकता है कि कभी आपके पास जॉब न हो, फिर भी आपको अगली नौकरी ढूंढने तक आपके पास पैसे होने ही चाहिए।
अपने आस-पास समझदार लोगों को रखें
यह भी एक महत्वपूर्ण स्टेप है कि आपको अपने आस-पास समझदार लोगों को ही रखना चाहिए, जो आपकी जरूरत और स्थिति को समझते हुए आपको सही सलाह दें, खासतौर से आपके फाइनेंस को लेकर, तो यह भी जरूरी है कि एक अच्छा आर्थिक सलाहकार, जो आपका हित भी सोचता हो, ऐसे लोगों से घिरे रहना भी जरूरी है।
रिटायरमेंट के लिए योजना
अब आपको लगेगा कि सिंगल रहते हुए रिटायरमेंट की चिंता अभी से क्यों की जाए, तो आपको बता दें कि यह बेहद जरूरी है कि रिटायरमेंट के बाद, खुद को किसी पर भी भार न बनाया जाये, खुद का बोझ, खुद ही उठाना है, इसलिए इसकी योजना पहले से करनी होगी, ऐसे कई सरकारी से लेकर गैर-सरकारी कम्पनी है, जो अच्छे रिटायरमेंट प्लान बताते हैं, आपको बस उसे अपनाना है। कम उम्र से ही छोटी बचत करने से आपको काफी फायदा होगा।
बजट पर करें काम
ठीक है कि आप आजाद पसंद लड़की हैं, घूमना-फिरना पसंद करती हैं। लेकिन इसके साथ ही जरूरी है कि आप हर चीज के लिए एक बजट सेट करें, क्योंकि अगर आप ऐसा नहीं करती हैं, तो आपके लिए अंधाधुन पैसे करना, आपकी आदत बन जायेगी और शुरू में तो नहीं, बाद के दौर में जब शारीरिक रूप से आपको परेशानियां होंगी, तब आपके पास किसी भी चीज के लिए पर्याप्त पैसे नहीं बचेंगे, इसलिए इन बातों पर भी फोकस करना बेहद जरूरी है। साथ ही इससे आप अपने खर्च और सेविंग पर पूरा ट्रैक भी रख पाएंगी।
आय के ज्यादा स्रोत बढ़ा दें
जी हां, आपको कभी भी एक ही आय के स्रोत पर काम नहीं करना चाहिए। आपको एक ही स्रोत पर भी निर्भर नहीं होना चाहिए। फिर भले ही आप फूल टाइम जॉब कर रही हों, आपको अपने भविष्य में एक और चीज के बारे में भी सोच कर चलना चाहिए, एक और जरिया बनाना चाहिए। आज कल खुद से पैसे कमाने के भी कई तरीके उपलब्ध हैं, उन चीजों के बारे में सोचना शुरू करना चाहिए।
प्रॉपर्टी खरीदें
अगर आप समर्थ हैं, तो प्रॉपर्टी में भी आपको पूर्ण रूप से निवेश करने के बारे में सोचना चाहिए, यह भी आपको भविष्य में बेफिक्र करने में मदद करेगा। जब तक आप नौकरी कर रही हैं, इस बीच आप ईएमआई देने में भी समर्थ रहेंगी, तो यह योजना पहले बनाएं। क्रेडिट कार्ड पर शॉपिंग करने की बजाय, प्रॉपर्टी पर इंवेस्टमेंट करने के बारे में सोचें, तो काफी बेहतर रहेगा।
कोई भी लोन लेने से पहले कई बार सोचें
किसी घर या प्रॉपर्टी के लिए लोन लेना फिर भी ठीक है, इसके अलावा कभी भी पर्सनल लोन के चक्कर में फंसने की जरूरत नहीं है। कोई भी लोन लेने से पहले आपको कई-कई बार सोचने की जरूरत है और उस पर काम करने की जरूरत है, क्योंकि अगर आप लोन न चुकाने में असमर्थ रहीं, तो आपको भविष्य में सिर्फ तनाव से ही गुजरना होगा, इसलिए इस बात का ख्याल रखना जरूरी है।