इन दिनों ऑनलाइन शॉपिंग वाले साइट्स इस कदर एक्टिव होते हैं कि आपके दिमाग में ही खरीदारी की क्या बात हो रही है, आप क्या खरीदना चाहती हैं, वे चीजें वेबसाइट पर बार-बार दिखाई जाने लगी है। तो आइए जानें अगर ऑनलाइन शॉपिंग कर रही हैं तो ऐसा करते हुए भी कैसे बचत कर सकती हैं।
सेल पर रखें नजर
ऐसे कई वेबसाइट्स रहते हैं, जो सालों भर आपको सेल यानी छूट देने की सुविधा रखते हैं, वे ऐसा करते हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा उनकी बिक्री हो सके और वे इस सेल की जानकारी बार-बार आपको मेसेज या किसी न किसी रूप में देते ही रहते हैं, तो आपको इन पर ध्यान देने की जरूरत है, ताकि आप एक अच्छी बचत कर पाएं। इससे आपको अच्छी खासी बचत मिलेगी और आपके लिए अधिक परेशानी भी नहीं होगी, आप अपनी पसंदीदा शॉपिंग पूरे बचत में कर पाएंगी।
निःशुल्क शिपिंग वाले उत्पाद खोजें
इसके बाद, एक और महत्वपूर्ण टिप या ट्रिक आपको जरूर अपनानी चाहिए कि आपको उन जगहों या वेबसाइट्स से सामान खरीदने या शॉपिंग करने के बारे में सोचना चाहिए, जहां आपको शिपिंग करने की या फिर डिलीवरी शुल्क न लगे, क्योंकि कई ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल इसमें भी अच्छी कमाई करते हैं, ऐसे में जितना का सामान नहीं आता है, उतने का तो शिपिंग चार्ज देना पड़ता है, इसलिए कोशिश करें कि ऐसे ही वेबसाइट अपनाएं, जिन पर विक्रेताओं को किसी भी तरह के एक्स्ट्रा या अतिरिक्त शुल्क से अलग रखा गया है। एक बात और गौरतलब है कि कुछ ईकॉमर्स वेबसाइटें आपके स्थान की परवाह किए बिना भी मुफ्त शिपिंग प्रदान करती हैं। साथ ही साथ, कुछ ऐसे भी वेबसाइट्स हैं, जो न्यूनतम खरीद राशि के बाद मुफ्त शिपिंग प्रदान करती हैं। ऐसी ही जगहों से आपको शॉपिंग करनी चाहिए, यह आपके लिए हर लिहाज से फायदेमंद सौदा ही रहेगा और आपकी शॉपिंग के साथ बचत भी होती जाएगी।
क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करें लेकिन संभल कर
एक बात के बारे में आपको ध्यान रखने की खास जरूरत है कि आप अगर आप क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल कर रही हैं, तो क्रेडिट कार्ड को अंधाधुन तरीके से इस्तेमाल न करें, क्योंकि बाद में इस बात का ध्यान रखें कि पैसे तो आपको ही भरने हैं, इसलिए आपको क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग आंख बंद करके नहीं करना चाहिए। अपने बजट और क्रेडिट लिमिट का ध्यान रखें और बिना जरूरत के सामान को कभी न खरीदें। क्रेडिट कार्ड का भी एक बजट बनाएं और उन्हें कैश की तरह से ट्रीट करें, इससे आपको क्रेडिट कार्ड्स पर मिलने वाले ऑफर भी अच्छे से मिलेंगे और फिर उसके पॉइंट्स भी जुड़ेंगे, तो खूब मुनाफा होगा। इसलिए अपने क्रेडिट्स को अच्छे से संभाल कर इस्तेमाल करने के बारे में धैर्य रखें।
एक बजट बनाएं
एक बात का आपको और ध्यान रखना जरूरी है कि आपको एक बजट बना कर रखना ही है, कई बार हमें जरूरत नहीं होती है, तब भी ऑनलाइन पर कई चीजों को देख कर मन में लालच आ जाती है और आप फिर इन्हें खरीदने भी लगती हैं, ऐसे में महीने के अंत में आपको यह बात समझ आती है कि आपने बेवजह की शॉपिंग कर ली है। इसलिए हर चीज के बजट के साथ, आपको महीने में इस चीज का भी बजट बना कर रखना चाहिए कि आपको क्या बजट रखना है, एक निर्धारित बजट में ही उस महीने ऑनलाइन की शॉपिंग करें। दरअसल, यही हकीकत है कि अगर आप एक समझदार खरीदार हैं, तो कभी भी शॉपिंग करने के बावजूद आपका बजट नहीं बिगड़ेगा। इसलिए एक बजट तय कर लें।
खरीदारी करने से पहले तुलना करें
अगर आप कपड़ों की खरीदारी कर रही हैं या किसी मेकअप की या फिर घर में सजाने के सामान की, तो आपको कोशिश यही करनी चाहिए कि कभी भी बस यूं ही खरीदारी न कर लें, बल्कि खरीदारी करने से पहले सारे वेबसाइट्स को, जो इन चीजों को बेच रहे हैं, पहले उनके बारे में जानकारी ले लें और फिर हर तरह के वेबसाइट्स की अच्छे से तुलना कर लें कि कौन-सा प्रोडक्ट कहां अच्छा मिल रहा है, उसके बाद ही उन्हें खरीदने के बारे में सोचें, इससे भी आप काफी पैसों की बचत कर सकती हैं। सो, इस बारे में आपको एक बार जरूर सोचना चाहिए। इससे आपको छूट, कैशबैक या फिर एक पर एक फ्री के काफी विकल्प मिल जाते हैं और फिर आप अपनी खरीदारी की सूची के अनुसार भी अपने बजट में ऊपर नीचे कर सकती हैं।
रिव्यू पर रखें नजर
आपको बता दें कि अगर आप एक बार अच्छे से किसी भी प्रोडक्ट का रिव्यू भी सारे वेबसाइट्स को अच्छे से देखेंगी और उसकी जांच कर लेंगी और सारी समीक्षाएं देख या पढ़ लेंगी, तो आपके लिए यह बेहतर होगा कि आपको भी मन में तसल्ली होगी कि आप किसी तरह का कोई खराब सामान नहीं खरीद रही हैं और इससे आपके पैसे भी बर्बाद नहीं होंगे, क्योंकि कई बार सामान अच्छा नहीं हो, फिर भी डिलीवरी चार्ज इतने होते हैं कि आपको उन्हें लौटाने में दुःख लगता है और फिर मन मार कर रखना ही पड़ता है, ऐसे में भी वे सामान उपयोग नहीं हों, तो आपके पैसों की बर्बादी ही हो जाती है, साथ ही अगर आपने लौटाया तो डिलीवरी चार्ज के लॉस या घाटा सहना भी आपके बजट को बिगाड़ने जैसा ही है, इसलिए बेहतर है कि आप एक बार तो जरूर से जरूर समीक्षाएं पढ़ लिया करें। वैसे इस बात का भी ध्यान रखें कि वेबसाइट्स पर कई समीक्षाएं नकली भी रहती हैं, तो इन सबके बारे में जानकारी पहले से ले लें। एक और अच्छा तरीका यह भी है कि अगर उस एकसमान प्रोडक्ट को आपके दोस्तों और सहकर्मियों ने खरीद रखा है, तो क्या वे इस प्रोडक्ट से खुश रहे हैं, ऐसा करने से आपको बहुत राहत मिलेगी।
फ्री कूपन्स पर रखें नजर
ऐसे कई वेबसाइट्स हैं, जो आपको फ्री के कूपन्स देते हैं, उन्हें आपको सही तरीके से इस्तेमाल करना जरूरी है। गौर करें, आजकल कई ऐसे प्रोमो कोड या छूट के लिए वेबसाइट पर विकल्प होते हैं, लेकिन वे इस तरह से होते हैं कि आपको सीधे तौर पर दिखाई न देंगे, बल्कि इसके लिए आपको अपनी आंखों को खुला रखना होगा, क्योंकि जहां आप इनका इस्तेमाल करके पैसे बचा सकती हैं, वहीं आपकी अनदेखी आपको नुकसान भी करा सकती है। इसके अलावा, अन्य पॉप-अप पर भी ध्यान रखें और समझदारी से खरीदारी करें।
फेस्टिवल सीजन से अच्छा कुछ नहीं
अगर आपको कोई जरूरत की चीजें नहीं खरीदनी है, बल्कि केवल शौक से चीजें लेनी हैं, तो आपको फेस्टिवल सीजन या ऑफर का इंतजार कर लेना चाहिए और इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि इसमें भी अच्छी खासी छूट मिल जाती है। इसलिए अच्छी बचत करने के लिए फेस्टिवल सीजन का इस्तेमाल जरूरी है। महंगी चीजों को कम दाम में खरीदने का सीजन सबसे अच्छा यही होता है कि फेस्टिवल सीजन में ही आप खरीदारी करें और ज्यादा से ज्यादा विकल्पों का लुत्फ उठाने की कोशिश करें, आपके लिए इससे अच्छा विकल्प और कुछ नहीं होगा।