कई बार आपके महीने के बजट का ऊपर और नीचे हो जाना लाजिमी हो जाता है, जब आपको किसी महीने अपने घर के बजट से अधिक लोगों की गिफ्टिंग यानी तोहफे देने पर पैसे खर्च करने पड़ जाते हैं, ऐसे में आइए जानें कि कैसे आपको अपना बजट बिगाड़ना नहीं है और लोगों को किस बजट में गिफ्ट दिया जाये, इसका भी एक बजट अलग से बनाएं।
अपनी आर्थिक स्थिति का आकलन
इस बात का ध्यान आपको ही रखना है कि आपकी आर्थिक स्थिति कैसी है, क्योंकि आर्थिक स्थिति अगर आपको जानकारी नहीं है कि किस स्थिति में है और फिर सिर्फ आप हवा में बातें कर रहे हैं या सोच रहे हैं कि आर्थिक स्थिति को ध्यान में नहीं रख रहे, तो स्थिति सही नहीं होगी। आपको इसका ध्यान रखना ही पड़ेगा कि आर्थिक स्थिति को पूरी तरह से समझें और फिर एक बजट बनाएं। जी हां, तो आपका पहला कदम तो यही होना चाहिए कि किसी भी उपहार को देने से पहले आपकी अपनी वित्तीय स्थिति का सही तरह से आकलन किया जाए, साथ ही आपके लिए यह समझना भी जरूरी है कि लाभ भी किसी को भी उपहार बिना अपने आप को या खुद को वित्तीय संकट में डाले देना ही सही होता है, नहीं तो आप दिक्कतों का सामना कर सकती हैं। ध्यान रखें कि अपनी मासिक आय और व्यय को देखकर एक बजट बनाएं, यह देखें कि पूरे महीने में आपको अपने सारे बिलों का भुगतान करने और अपनी जरूरतों को पूरा करने के बाद कितना पैसा बचता है, इससे ही आप आकलन कर पाएंगे कि आपके पास कितने पैसे बचे हैं और फिर आपको कितना खर्च गिफ्ट करना है। यह बात आप सोच पाएंगी। यही तक आपको टिके नहीं रहना है, बल्कि अचानक आने वाले किसी भी खर्च पर विचार करें, जो आपके बजट को प्रभावित कर सकता है। इनमें हो सकता है कि कोई खरीदारी, कहीं घूमना या फिर फिर मकान खरीदने जैसी बातें शामिल हो सकती हैं। ऐसे में भी आपको उपहार बजट सोच समझ कर तय करना होगा।
इमोशनल होकर निर्णय नहीं
कई बार ऐसा होता है कि आपके दिमाग में यह बात चलती है कि सामने वाले ने तो इतनी महंगी गिफ्ट दी थी या कोई दूसरा भी तो महंगे गिफ्ट्स ला रहा है, तो हमें भी देना होगा गिफ्ट, लेकिन दूसरों को देख कर और सिर्फ वाहवाही लूटने के लिए किसी और की बातों में आना या किसी भी तरह से इमोशनल होकर कभी भी अपने गिफ्ट्स की रकम या बजट को तय नहीं करें, हो सकता है कि लोग आपको कंजूस समझें, लेकिन आपको अपने बजट का ख्याल रख कर ही आगे बढ़ने के बारे में सोचना चाहिए, तभी आप समझदारी से काम ले पाएंगे।
रियलिस्टिक गिफ्ट बजट
गौरतलब है कि एक बार जब आप अपनी वित्तीय स्थिति का आकलन कर लेते हैं, तो अब आपके लिए समय आ गया है कि सही तरीके से बजट का सेटअप किया जाये। इसके लिए आपको यह तय करना है कि हर महीने आपको उपहारों पर कितना पैसा खर्च करना है। इसके लिए बिल्कुल आपको एक निश्चित राशि तय कर लेनी है। सबसे अच्छा तरीका यह होगा कि आप अपनी मासिक आय का 5 प्रतिशत उपहार के लिए रखें। फिर देखें कि पूरे साल में अमूमन कितने उपहार खरीदने की जरूरत होती है। इन सभी में आपको जन्मदिन, छुट्टियों और अन्य विशेष अवसरों की एक सूची बनानी होगी, ताकि पूरे साल भर कितने पैसे खर्च होंगे, उसकी एक लिस्ट बन जाये। एक बात आपको ध्यान में रखनी जरूरी है कि कभी भी जरूरत से ज्यादा पैसे उपहार पर न लगाएं। संतुलन रखना बेहद जरूरी है।
गिफ्ट किसको देना है, रिसर्च है जरूरी
आप एक केटेगरी यह भी तय करें कि गिफ्ट कब और कैसे देना है और किसे देना है। उस हिसाब से भी आपको पूरा बजट तय कर लेना है। साथ ही गिफ्ट्स पर बिक्री और छूट इसका ध्यान रखें। कई बार मानसून में अच्छा सेल आता है, तो इस दौरान पहले से ही सूची तैयार रहेगी और वैसी चीजें जो खराब नहीं होनी हैं, उन्हें ध्यान में रखें और फिर पहले से एडवांस में खरीदारी कर लें।
ग्रुप गिफ्ट्स
इस बात का भी ध्यान रखें कि अगर आपका परिवार बहुत बड़ा है या दोस्तों का समूह भी बड़ा है, जिनके साथ आप आमतौर पर उपहारों का आदान-प्रदान करते हैं, तो ग्रुप गिफ्ट्स पर हमेशा ध्यान रखें। इससे आपको उपहार देने की कुल लागत को कम करने में मिल सकती है। उपहारों के आदान-प्रदान में एक बात का ध्यान रखें कि एक ऐसा बजट निर्धारित करें, जिसमें सबकी सहमति हो। इससे हर किसी को अच्छा गिफ्ट मिल सकेगा, साथ ही आपको पैसे बचाने में मदद मिलेगी और आपके लिए उपहार देना परेशानी का सबब नहीं बनेगा।
प्राइस ट्रैक करें
एक बात का और भी ख्याल रखें कि अगर आपने तय कर लिया है कि आपको क्या चीज गिफ्ट में देनी है, तो पहले उसे हर साइट्स पर और मार्केट में अच्छे से ट्रैक करें कि प्राइस ट्रैक रखें।