पिछले दिनों, लोकल ट्रेन से ट्रेवल करते हुए दो महिलाओं को बातें करते हुए सुना, एक महिला ने इस बात की तसल्ली जताई कि वह बेहद खुश हैं कि उन्हें अपने बच्चे को उच्च शिक्षा देने के लिए किसी भी तरह की फाइनेंशियल परेशानी नहीं आयी। तो दूसरी महिला ने इस बात का अफसोस जताया कि उन्हें लोन लेनी पड़ी। दरअसल, यह सच है कि कई बार बच्चों की आगे की शिक्षा के लिए आपको फाइनेंशियल योजना बनानी पड़ती है। तो आइए, जानें इसकी योजना कैसे बना सकते हैं।
भविष्य में करने है पैसे खर्च, बनाएं योजना
यह बेहद जरूरी है कि एक पेरेंट्स के तौर पर आप अपनी मौजूदा स्थिति को देखते हुए, भविष्य के खर्चों का अनुमान लगा कर रखें, ताकि आपके समय स्पष्ट बात सामने आ सके कि आपको अपने बच्चे के फाइनेंशियल भविष्य के लिए कब और कितनी जरूरत होगी।
निवेश है जरूरी
ऐसे कई निवेश होते हैं,जो आपको इस बात को ध्यान में रख कर करना चाहिए कि आखिर किस तरह से निवेश करना है। बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि इन बातों को ध्यान में रखें कि महंगाई 8 फीसदी की दर से बढ़ रही है, तो ऐसे निवेश जो महंगाई दर के बराबर या इससे अधिक रिटर्न दे सकें, आपको उसमें ही निवेश करने की कोशिश करनी चाहिए। बच्चों की पढ़ाई की बात करें, तो इक्विटी में निवेश करना सबसे बेहतरीन विकल्प होगा। इसके अलावा, एसआईपी में भी निवेश करना भविष्य के लिए अच्छा होता है। याद रखें, एक ही निवेश करना कभी भी सही नहीं होता है, इसलिए आपको जगह-जगह पर निवेश करना चाहिए।
शिक्षा मुद्रास्फीति पर विचार करें
यह विषय भी ध्यान में रखना जरूरी है कि ऐसे लक्ष्यों की योजना बनाते समय, माता-पिता को व्यापक मुद्रास्फीति के साथ-साथ शिक्षा मुद्रास्फीति पर भी विचार करना चाहिए,ताकि शिक्षा मुद्रास्फीति में किसी भी तरह की कमी नहीं आये। दस साल के बाद स्थिति आर्थिक रूप से क्या होगी, पढ़ाई का खर्च कैसे बढ़ेगा, इसका ध्यान रखना बेहद जरूरी है।
शुरुआत जितनी जल्दी करें, बेहतर होगा
यह भी बेहद जरूरी है कि आप अगर बेहद जल्दी पढ़ाई को लेकर निवेश को लेकर सजग हो जाएं। तो आप समय से पहले निवेश करने लगेंगे, तो यह आपके लिए भी समय रहते काफी फायदा होगा, आप आसानी से छोटे-छोटे निवेश से भी अपना लक्ष्य पूरा कर सकती हैं।
योजनाओं पर गौर
इस बात का भी ध्यान रखना जरूरी है कि ऐसी कई योजनाएं हैं, जिसमें आपको बच्चों की पढ़ाई की उम्र आते-आते तक अच्छा खासा निवेश हो जाता है और आपकी पूंजी भी खत्म नहीं होती है, तो ऐसी योजनाओं पर भी गौर करना आपके लिए जरूरी है, ताकि आप सही तरीके से इसके लाभ उठा पाएं। कई सरकारी योजनाओं को भी ध्यान में रखना जरूरी है।