किसी भी व्यवसाय को शुरू करने के लिए सबसे जरूरी अनुभव, योजना और निवेश को माना गया है। अगर आप आपका यह मानना है कि कि बड़े व्यवसाय की बजाय छोटे व्यवसाय में खतरा कम होता है, तो ऐसा नहीं है। व्यवसाय छोटा हो या बड़ा, इससे आपका सपना जुड़ा होता है। व्यवसाय कभी भी मजबूरी में नहीं पनपता है। आप तभी किसी व्यवसाय से जुड़ती हैं, जब आप उससे जुड़ा कोई सपना देखती हैं। अगर आप भी छोटे से निवेश के साथ किसी व्यवसाय को शुरू करने का सपना देख रही हैं, तो हम आपको बताते हैं कि कैसे आप इसका आगाज कर सकती हैं। किसी भी व्यवसाय को शुरू करने से पहले सबसे पहले यह सवाल आता है कि क्या मेरे पास ‘बिजनेस माइंड’ है? इसका मतलब यही होता है कि आप कब, कैसे और किस तरह अपने व्यवसाय को लेकर योजना बना रही हैं। याद रखें कि आपके पसंदीदा व्यवसाय से जुड़ी हर बारीकी पर आपकी पकड़ होना जरूरी है। बहरहाल, अगर आप भी छोटे से निवेश के साथ व्यवसाय करना चाहती हैं, तो आप इन टिप्स के साथ अपने सपने की तरफ पहला कदम बड़ा सकती हैं। आइए जानते हैं विस्तार से।
व्यवसाय और बाजार पर अध्ययन
किसी भी व्यवसाय को शुरू करने से पहले आपको पूरी तरह से उसका अध्ययन करना जरूरी है। आप पहले इस बात के लिए निश्चित हो जाएं कि आपको कौन सा व्यवसाय करना है। साथ ही आप जिस भी तरह का व्यवसाय करना चाहती हैं, उसके बारे में बारीक से लेकर बड़े मामले तक पूरा अध्ययन कर लें। व्यवसाय से जुड़ी हर बारीक और मोटी जानकारी को किसी भी तरह से अनदेखा न करें। कुल मिलाकर अपने व्यवसाय से जुड़ा हर तरह का अध्ययन करना न भूलें।
अनुभव बटोरें
कम निवेश में व्यवसाय करने के लिए सबसे अधिक अनुभव की जरूरत पड़ती है। खुद के बिजनेस को समझने के लिए अनुभवी लोगों के दिमाग में घुसना आपके लिए जरूरी होगा। भले ही आप घर में रहकर कोई व्यवसास क्यों न प्रारंभ करें, लेकिन अनुभवी लोगों के अनुभव से खुद के लिए लाभ और हानि की पड़ताल जरूर करें। ज्ञात हो कि किसी भी व्यवसाय को खड़ा करने के लिए पैस से ज्यादा अनुभवी की जरूरत होती है। नतीजा यह होगा कि अनुभव की कमाई आपके नए व्यवसाय के विकास के साथ उसके भविष्य की नींव को भी मजबूत करेगी।
कौन करेगा निवेश और खर्च?
छोटे व्यवसाय के लिए आप कितना पैसा खर्च करना चाहती हैं, इसकी योजना बनाएं। परिवारजनों और दोस्तों के साथ अपने विचार साझा करें। एक ऐसे निवेशक की तलाश करें, जो व्यवसाय को लेकर आपकी सोच को समझ सकती है। एक ऐसे व्यक्ति का चयन करें, जिस पर आप भरोसा करने के साथ उसके साथ लंबी साझेदारी भी कर सकती हैं। सावधान रहें कि किसी अनजान व्यक्ति के साथ व्यवसाय से जुड़ी कोई भी महत्वपूर्ण जानकारी न शेयर करें।
कहां और कैसे करना है व्यवसाय?
छोटा हो या बड़ा, हर तरह के व्यवसाय के लिए प्रारंभिक योजना बनाना सबसे अहम है। इसके लिए व्यवसाय से जुड़ी योजना में सारी जानकारी होनी चाहिए। होगा यह कि व्यवसाय के लिए बनाई गई योजना आपको आर्थिक तौर पर यह समझाने की कोशिश करेगा कि कहां पर कितना खर्च करना है। यह मुख्य तौर पर आपके व्यवसाय के लिए रोड मैप की तरह काम करेगा। अगर आपको व्यवसाय के लिए लोन लेना है या फिर कहीं से आर्थिक मदद लेनी है, तो व्यवसाय की योजना आपको वर्तमान और भविष्य को समझने के लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। इन सबके बीच यह न भूल जाएं कि व्यवसाय की जगह भी प्रमुख है। जगह ( लोकेशन) पर आपके व्यवसाय का पूरा भविष्य निर्भर करता है। गलत जगह आपके व्यवसाय को गलत दिशा दे सकती है।
बिजनेस के लिए न भूलें यह काम
छोटे व्यवसाय के लिए सबसे जरूरी ग्राहक हैं। अपने ग्राहकों के उद्देश्य को समझें। मार्केट में आपका व्यवसाय किस स्तर पर काम करेगा इस पर भी अध्ययन करना फायदेमंद साबित होगा। जरूरी यह भी है कि व्यवसाय की शुरुआत में संयम बनाकर रखें और इसके साथ ही अपने व्यवसाय का नाम, कंपनी के नाम पर बैंक अकाउंट, अपने व्यवसाय को रजिस्टर कराना, व्यवसाय के लिए वेबसाइट शुरू करना और साथ ही सोशल मीडिया अकाउंट पर व्यवसाय से जुड़ा पेज शुरू करें। लोगों को अपने व्यवसाय के बारे में भी बताएं।
धैर्य रखना
छोटे व्यवसाय के लिए सबसे बड़ा हथियार धैर्य रखना है। किसी भी व्यवसाय के शुरुआत चरणों में धीरे-धीरे बढ़त या फिर हानि पर ध्यान केंद्रित न करें। व्यवसाय के शुरुआती चरणों में काफी परेशानी आ सकती हैंं, ऐसे में व्यवसाय को बंद करने का मन न बनाएं। धैर्य रखें और कड़ी मेहनत से आप कम पैसे में अपने मनपसंद व्यवसाय की शुरुआत कर सकती हैं।