मां बनने के बाद आपके पास सबसे बड़ी जिम्मेदारी अपने बच्चे को लेकर आती है। इसके साथ ही सबसे जरूरी होती है, फाइनेंशियल प्लानिंग। जी हां, क्योंकि आप को अपने बच्चे को बेहतर सुविधा और बेहतर जीवन देना है। ऐसे में आप का ध्यान इसी बात पर रहता है कि कैसे एक सही प्लानिंग के साथ जीवन में आगे बढ़ा जाए। इसके लिए हर मां को सेविंग और इंवेस्टमेंट से जरूरी बातें जरूर पता होनी चाहिए। आइए जानते हैं विस्तार से।
बचत करने पर रखें फोकस
मां बनने के बाद आपको बचत पर भी पूरा ध्यान रखना चाहिए। कोशिश करें कि अपने वेतन का एक हिस्सा अपने भविष्य और बच्चे के भविष्य के लिए जरूर सुरक्षित करें। कोशिश करें कि आप अपनी टेक होम सैलरी में से 20 से 25 प्रतिशत रकम को बैंक में सुरक्षित रखने की योजना बनाएं। इसके लिए आप बैंक में रिकरिंग अकाउंट खोल सकती हैं। इस अकाउंट में आपके बैंक अकाउंट से आपका तय किया हुआ अमाउंट कट जाता है, जो कि एक साल बाद आपको ब्याज के साथ मिलता है। इसका उपयोग आप बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए कर सकती हैं। इसके अलावा आप अपने बचत किए गए पैसे को म्यूचुअल फंड, नई पेंशन योजना में लगा सकती हैं।
बीमा पर ध्यान
जाहिर सी बात है कि बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए आपको अपनी सेहत का भी ध्यान रखना है। ऐसे में मेडिकल के खर्चों से बचने के लिए आपको बीमा योजना पर भी ध्यान देना होता है। अपने जीवन को सुरक्षित रखने के लिए आपको टर्म इंश्योरेंस लेना चाहिए। साथ ही आपके लिए मेडिकल इंश्योरेंस भी बहुत जरूरी होता है। मेडिकल के लिए आपको अलग से अपने पास पैसे की बचत करके रखनी चाहिए। ताकि इमरजेंसी के दौरान आपको सहायता मिल सकें।
गोल्ड में निवेश की करें कोशिश
सोने में निवेश भी आपके भविष्य को बेहतर की और लेकर जा सकता है। आप कोशिश करें कि जैसे ही आपको मौका मिलता है या फिर आप कई पर निवेश की सोच रही हैं, तो सोने में निवेश कर सकती हैं। गोल्ड में निवेश करना आपके भविष्य को फाइनेंशियल तौर पर सुरक्षा कवच देती है। गोल्ड में निवेश इमरजेंसी के समय आपको आर्थिक तौर पर मजबूत करने में बड़ी भूमिका निभाता है। आप इसके अलावा गोल्ड बॉन्ड में भी निवेश कर सकती हैं। बांड पर ब्याज भी काफी अच्छा मिलता है। साथ ही टैक्स फ्री रिटर्न भी मिलता है। लेकिन गोल्ड बॉन्ड में निवेश करने से पहले इसकी पूरा जानकारी लें।
बच्चे को बताएं पैसे की कीमत
जैसे-जैसे आपका बच्चा बड़ा होता है। आपको उसे पैसे की कीमत करना सीखना चाहिए। बचत की जानकारी आपको गुल्लक के माध्यम से देनी चाहिए। जहां पर उसे पैसे सुरक्षित करने की सीख मिलती है। कई बार माता-पिता बच्चे के हर शौक पूरा करने के लिए पैसे बहाते रहते हैं। इससे बच्चे को लगता है कि जीवन में सब चीज आसानी से मिल जाती है। आपको अपने बच्चे को सिखाना है कि पैसे कीमती है और उसे सोच-समझकर खर्च करना चाहिए। इस तरीके से आपको भविष्य में भी बचत करने में आसानी होगी। इसके साथ ही आपको रिटायरमेंट के लिए पैसे बचाने पर भी फोकस करना चाहिए। क्योंकि बच्चे के भविष्य के साथ आपको अपने भविष्य को भी सुरक्षित रखना है। पीपीएफ अकाउंट और नई पेंशन योजना में निवेश करते हुए आप अपने भविष्य को सुरक्षित स्थान पर लेकर जा सकती हैं।
शुरू करें यह अकाउंट
यह भी जरूरी है कि आप अपने बच्चे के लिए बैंक में अकाउंट शुरू करें। आप किसी भी बैंक में जाकर बच्चे के नाम पर अकाउंट शुरू कर सकती हैें। हर महीने एक राशि आप अपने बच्चे के अकाउंट में भेज सकती हैं, इससे साल भर में आप काफी पैसे जुटा लेती हैें। इसके साथ अगर आपके पास बेटी है, तो उसके लिए सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट खोल सकती हैं। इसमें आपको 8 प्रतिशत से अधिक ब्याज मिलता है। आप इसमें लगातार निवेश करते हुए भविष्य में बेटी की पढ़ाई पर अच्छे से खर्च कर सकती हैं। साथ ही आपको अपने बच्चे के हिसाब से गोल भी सेट करना होगा। आपको यह तय करना होगा कि आपको किन चीजों में निवेश करना है।