सेविंग अकाउंट खोलना आज सबके लिए एक बेसिक जरूरत है. चाहे आपके पास पैसा कम हो या ज्यादा, गरीब हो या अमीर या फिर मध्यम वर्गीय, सेविंग अकाउंट सभी खोलते हैं. आपका भी सेविंग अकाउंट तो होगा ही, है न? लेकिन क्या आप सेविंग अकाउंट के बारे में पूरी जानकारी रखते हैं या इसके फ़ायदों से परिचित हैं? चलिए, पहले तो हम आपको ये बताएं कि यदि आपका सेविंग अकाउंट नहीं है, तो इसे कैसे खुलवाएं और फिर इसके फ़ायदों की जानकारी भी हम आपको इस लेख में देंगे.
सेविंग अकाउंट कैसे खुलवाएं
हर बैंक में सेविंग अकाउंट खुलवाने की राशि अलग-अलग है. आप अकाउंट खुलवाने की शुरुआत 500 रुपये से लेकर 1000 और 5000 तक में कर सकते हैं, जो कि अलग-अलग बैंक पर निर्भर करता है. कुछ बैंक जीरो बैलेन्स अकाउंट खोलने की भी सुविधा देते हैं. आप पोस्ट ऑफिस से लेकर एसबीआई, आईसीआईसीआई, एचडीएफसी, एक्सिस, कोटेक व अन्य किसी बैंक में अपना सेविंग अकाउंट खुलवा सकते हैं. हालांकि, सेविंग अकाउंट पर ब्याज दर कम होती है. अकाउंट खुलवाने के साथ आपको चेक बुक, पास बुक और डेबिट कार्ड मिलता है, जिससे आप किसी भी एटीएम से अपना पैसा निकाल या जमा कर सकते हैं. अकाउंट खुलवाने के बाद आपको मिनिमम यानी न्यूनतम बैलेंस को मेंटेंन करना पड़ता है. यदि आपके अकाउंट में इससे कम पैसे होते हैं, तो इस पर फाइन लग सकता है.
इंटरनेट और मोबाइल बैंकिंग का फायदा
आजकल नेट बैंकिंग ने ज़िंदगी आसान कर दी है. सेविंग अकाउंट खुलवाने के बाद आप अपने मोबाईल पर अपने बैंक का ऐप डाउनलोड करके उसके माध्यम से ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. यानी आपको छोटे-छोटे कामों के लिए बैंक में खड़े होकर लंबी लाइन में खड़े होकर अपनी कीमती समय गँवाने की जरूरत नहीं है.
पेमेंट करना हुआ आसान
इन दिनों डिजिटल दुनिया के बढ़ते वर्चस्व ने कैश को हमेशा अपने साथ रखने की समस्या हल कर दी है. इंटरनेट बैंकिंग के जरिए आप अपने फोन, गैस व अन्य यूटिलिटी बिल्स का भुगतान कर सकते हैं और फंड ट्रांसफर कर सकते हैं. आप अपने सेविंग अकाउंट के जरिए ही डिजिटल पेमेंट कर पाते हैं. इसके लिए आपके अकाउंट से यूपीआई पेमेंट करने के लिए बैंक अकाउंट को पेफोन, गूगल पे, पेटीएम , या दूसरे पेमेंट एप्लिकेशन के साथ लिंक करके पेमेंट कर सकते हैं.
डेबिट कार्ड का फायदा
डेबिट कार्ड से आप एटीएम के जरिए अपना पैसा निकाल और जमा कर सकते हैं. सिर्फ इस एक कार्ड को पानी जेब में रखकर आप शॉपिंग के लिए निकल सकते हैं, बशर्त कि आपके अकाउंट में पर्याप्त पैसा हो.
ऑफर्स की सुविधा
जब आप किसी बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करते हैं तो आपको बैंकिंग से जुड़े फायदे भी मिलते हैं, यानी बैंक आपको क्रेडिट कार्ड, प्री-अप्रूव्ड लोन, ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी और दूसरे कई आकर्षक ऑफर देते हैं.
कुछ अन्य बैंक कस्टमर्स को प्रीमियम सेविंग्स अकाउंट के साथ फ्री में डीमैट खाते की भी सुविधा देते हैं.
कुछ बैंक फ्री लॉकर की फैसिलिटी देते हैं. आमतौर पर एसबीआई और बैंक ऑफ बड़ोदा बैंक लॉकर चार्ज पर 35 % तक डिस्काउंट ऑफर करते हैं. वहीं, कुछ प्रायवेट बैंक लॉकर चार्ज पर 50 से 100% तक डिस्काउंट भी ऑफर करते हैं. कुछ बैंक फ्री लॉकर इंश्योरेंस भी देते हैं.
सेविंग अकाउंट में जॉइन्ट अकाउंट की भी सुविधा दी जाती है यानी आप अपने पार्टनर या परिवार के किसी सदस्य के साथ मिलकर भी अकाउंट खोल सकते हैं.