जब भी बात यात्रा की आती है, तो सबसे पहले हम दूसरे शहर या फिर देश में सुरक्षा और सुविधा की चिंता घेर लेती है, ऐसे में एक ऐसे साथी की जरूरत होती है, जो कि यात्रा की हर दिक्कत के दौरान आपके साथ हमराही बन कर चले और यह काम आसानी से हो सकता है, ट्रैवल इंश्योरेंस की मदद से। जी हां, ट्रैवल इंश्योरेंस के जरिए आप अपने साथ पूरे परिवार के लिए सुरक्षा की गारंटी के साथ यात्रा करती हैं। कई ऐसी कंपनियां हैं, जो कि ट्रैवल इंश्योरेंस मुहैया कराती हैं। ट्रैवल इंश्योरेंस में आपको कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं। खासतौर पर विमान से जुड़ी परेशानी, होटल की दिक्कत से लेकर खर्च तक के लिए बड़ी सहायता ट्रैवल इंश्योरेंस से मिल जाती हैं, हालांकि आप किस तरह की पॉलिसी खरीदती हैं, उस आधार पर आपको सुविधा मिलती है।
अगर हो जाए फ्लाइट कैंसिल
कई बार ऐसा होता है, जब कहीं पर यात्रा के दौरान फ्लाइट कैंसिल की परेशानी से गुजरना पड़ता है, जो कि होटल बुकिंग के खर्च के साथ दूसरी फ्लाइट का अधिक खर्च भी ट्रेवल खर्च में शामिल कर देती है। ऐसे में कई ट्रैवल इंश्योरेंस कपंनी हैं, जो कि होटल और यात्रा टिकट पर आपके खर्च को बचाने में मदद करती हैं।
विदेश में बीमार पड़ना
विदेश में बीमार पड़ना या फिर किसी दुर्घटना का शिकार होने पर आपको पैसे की कमी या फिर अधिक खर्च का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान विदेश या फिर देश से संबंधित ट्रेवल इंशोरेंस के होने से आप कैशलेस अस्पताल में एडमिट हो सकती हैं। साथ ही एक सुरक्षित और सुविधापूर्ण मेडिकल ट्रीटमेंट की भी सुविधा यात्रा बीमा से ले सकती हैं।
अगर हो जाए जरूरी कागज का नुकसान
यात्रा के दौरान अगर आपका पासपोर्ट या फिर यात्रा से जुड़ा कोई दस्तावेज गुम हो जाता है, तो ट्रेवल इंशोयेरेंस आपकी सुरक्षा और सुविधा का पूरा ध्यान यात्रा के दौरान रखती है। नया पासपोर्ट पाने के साथ टिकट से जुड़ी समस्या भी पूरी करती है। आपको देश में किसी दूसरे शहर या फिर विदेश में बिना पासपोर्ट के फंसे रहने की मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ता है।
फ्रॉड का शिकार
अगर यात्रा के दौरान आपका डेबिट या फिर क्रेडिट कार्ड खो जाता है, या चोरी हो जाता है, तो ट्रैवल इंशोरेंस के जरिए आप अपने कार्ड के जरिए चोरी हुए पैसे को पा सकती हैं, लेकिन इसके लिए आपको घटना होने के 12 घंटे के भीतर ही यात्रा बीमा कंपनी से संपर्क करना होगा।
यात्रा के जोखिम से निपटने का मिलता है रास्ता
यात्रा बीमा लेने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि यह आपके कई सारे जोखिम के लिए एक सुरक्षा कवच लेकर आता है, जैसे अगर आपका सामान खो जाए या फिर पासपोर्ट से जरूरी कोई इमरजेंसी हो, उसके लिए सहायता आपको यात्रा बीमा से मिलती है। अगर आप ट्रैवल के दौरान अपने घर से बाहर हैं और आपके घर में चोरी हो जाती है , तो इससे होने वाले घाटे को भी ट्रैवल इंशोयेरेंस में शामिल किया जाता है।