कहते हैं कि पैसा हाथ का मेल होता है, यानी पैसा का कोई महत्व नहीं है, क्योंकि यह आज है, कल नहीं. तो हम आपको बता दें कि पैसा बहुत काम की चीज है, लेकिन ये जरूर सच है कि पैसा आज है तो कल नहीं और कल का दिन बगैर पैसों के न निकले, इसके लिए जरूरी है कि पैसे की बचत की जाए. पैसा कमाना आसान है, लेकिन उसे संचित करना और बढ़ाना मुश्किल, क्योंकि पैसा ऐसी माया है कि इंसान के हाथ तक पहुंचे इसके पहले इसके खर्च होने के रास्ते बन जाते हैं. आज हम आपको बता रहे हैं कि आप कैसे पैसे की बचत कर सकते हैं, ताकि भविष्य में आपको पैसे के लिए किसी के आगे हाथ न पसारने पड़े.
बजट बनाएं
सबसे पहले तो आप ये देखें कि आपकी तनख्वाह या आय कितनी है. इसके बाद ये देखें कि आपके घर में हर महीने कितना खर्चा होता है और उसके अनुसार अपना बजट तय करे. कोशिश करें कि जितना आपके महीने का खर्चा है उससे कम में घर खर्च चलाएं और अतिरिक्त खर्च से बचें, यानी जितनी चादर उतने ही पांव पसारें.
बचत है जरूरी
माना कि आपके खर्चे बहुत हैं, लेकिन कोशिश करें कि हर रोज़ थोड़ा-थोड़ा बचाएं. वह कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि बूंद-बूंद से घड़ा भरता है. हर महीने एक निश्चित राशि बचाकर अपने सेविंग अकाउंट में जरूर डालें. सही सेविंग भविष्य के लिए फायदेमंद सिद्ध होती है.
गुल्लक का जादू
बचपन में हम सभी के पास गुल्लक तो रही होगी और तब आपने एक-एक सिक्के जमाकर न जाने कितनी छोटी-छोटी ख्वाहिशें पूरी की होंगी. बड़े हो गए तो क्या हुआ, ये जादू तो अब भी चल सकता है. बस, एक गुल्लक लें और रोज़ाना मार्केट से आने के बाद या किसी भी खरीदारी के बाद छुट्टे पैसे अपनी गुल्लक में जमा कर लें. इस तरह साल भर के बाद जरूरत पड़ने पर यह बचत आपके बहुत काम आएगी.
रेकरिंग अकाउंट खोलें
रेकरिंग अकाउंट बहुत फायदेमंद है. आप हर महीने का एक फिक्स अमाउंट रेकरिंग अकाउंट में जमा कर लें. चाहे रकम पाँच सौ या हज़ार कोई फ़र्क नहीं पड़ता, बस आप इसे जारी रखें. हर दो-चार महीने में
किसी-न-किसी सामान की जरूरत घर में पड़ती ही है, ऐसे में यह बहुत काम आती है. चाहे फिर आपको मिक्सर लाना हो, फ्रिज़ या फिर त्योहार मनाना हो.
इन्वेस्टमेंट प्लान बनाएं
कोशिश करें कि घर खर्च और अन्य खर्चों के बाद कुछ पैसा बचा सकें. यदि आपकी कुछ अतिरिक्त आय हो रही है, गिफ्ट में कैश मिला है या फिर किसी महीने ज्यादा पैसा अकाउंट में आया है, तो ऐसे में बेहतर होगा कि आप उन्हें बचाकर इन्वेस्ट कर दें. इसके लिए आप म्यूचुअल फंड, एसआईपी आदि में इन्वेस्ट कर सकते हैं.
पॉलिसी लें
हम जानते हैं एक मध्यम वर्गीय व्यक्ति होने और आय के सीमित साधन होने के कारण हमें भविष्य की बहुत सारी योजनाएं पहले से ही बनानी पड़ती है. इसलिए बेहतर होगा कि बच्चों की पढ़ाई और शादी के लिए पहले से ही थोड़े-थोड़े पैसे जोड़कर जीवन बीमा या फिर मनचाही किसी पॉलिसी में एक निर्धारित समय के लिए जमा करें, ताकि जीवन की योजनाएं और कार्य आसान हो जाएँ.
आमदनी ज्यादा खर्चा कम
यदि आप नौकरी करती हैं तो साल में कम-से-कम एक बार तो आपकी आए जरूर बढ़ती होगी. अब आमदनी बढ़ने के साथ अपने खर्चे भी न बढ़ा लें, वरना आपकी बचत तो मुमकिन ही नहीं हो पाएगी. खर्चा उतना ही रखें, जितना पहले था, अब अतिरिक्त पैसे को बैंक में डालें या इन्वेस्ट कर लें.