उद्योग यानी कि बिजनेस में करियर बनाने के लिए कई सारे रास्ते खुले हुए हैं, लेकिन कई बार हमें इस बात की दुविधा होती है कि आखिर कौन-सा रास्ता करियर के लिहाज से हमारे लिए सही फैसला होगा। बिजनेस के लिहाज से यह माना गया है कि व्यवसाय में करियर बनाना उचित है, क्योंकि व्यक्तिगत और व्यावसायिक दोनों तरह का विकास आपके करियर को मिलता है। यह भी जान लें कि उद्योग के क्षेत्र में पेशेवरों की मांग अधिक है और यह उन लोगों के लिए खास तौर पर सार्थक है, जो व्यक्तिगत और व्यावसायिक दोनों तरह से खुद को प्रगति के मार्ग पर आगे देखना चाहते हैं। उल्लेखनीय है कि व्यावसायिक करियर मार्ग का लचीलापन( हर मौके अवसर के लिए तैयार रहना या किसी भी परिस्थिति में ढलने के लिए तैयार रहना) आपको व्यवसाय में एक सफल और संतुष्टिदायक करियर बनाते हुए आपको आपकी रुचियों के साथ आगे बढ़ने में सहायक होता है। आइए जानते हैं विस्तार से।
एचआर मैनेजर
आपको यह सुनकर हैरानी होगी कि कैसे एचआर मैनेजर भी आपके लिए बिजनेस करियर का पर्याय बन सकता है। पहले जहां एचआर मैनेजर की भूमिका केवल कर्मचारी को हायर करने की और सैलरी बनाने के साथ रिव्यू से जुड़ी हुई थी, वहीं वक्त के साथ कई बड़ी कंपनियों में एचआर मैनेजर बिजनेस पार्टनर के तौर पर भी अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। इस प्रोफेशनल में हालांकि अभी उतनी बढ़त नहीं हुई है, लेकिन आप बिजनेस करियर पर्याय के तौर पर खुद के लिए एचआर कंपनी का गठन कर सकती हैं। साथ ही आप किसी लघु उद्योग के लिए एचआर मैनेजर बनकर बिजनेस पार्टनर बनने की शर्त भी रख सकती हैं, हालांकि आपके पास एचआर क्षेत्र की जानकारी अच्छी तरह से होनी चाहिए।
व्यापार सलाहकार
उद्योग के क्षेत्र में विकल्प की तलाश करते हुए व्यापार सलाहकार भी बन सकती हैं। इसमें आपके फायदे का स्तर भी काफी अच्छा रहेगा। यह जान लें कि क्षेत्र के हिसाब से व्यापार सलाहकार का काम अलग-अलग होता है। कोई भी व्यावसायिक सलाहकार अन्य कंपनियों को सहायता और व्यावसायिक सलाह भी प्रदान करते हैं। खास तौर पर व्यापार सलाहकार बाजार में प्रवेश करने या प्रतिस्पर्धी बने रहने में मदद करने के लिए उनके साथ काम करते हैं। एक व्यापार सलाहकार किसी भी कंपनी की गुणवत्ता बढ़ाने के साथ कंपनी को बेहतर तरीके से व्यवस्थित करने के तरीके में सुझाव देते हैं। ज्ञात हो कि कोई भी कंपनी कर्मचारियों को खोए बिना अपनी लागत कम करने के तरीके को खोजने के लिए एक परामर्श फर्म को नियुक्त कर सकती हैं।
वित्तीय विश्लेषक
अगर आप बिजनेस के क्षेत्र में एक अच्छा और कमाई के साथ मिला हुआ करियर का पर्याय देख रही हैं, तो आपके लिए वित्तीय विश्लेषक बनना भी एक सही रास्ता होगा। यह जान लें कि वित्तीय विश्लेषक विभिन्न उद्योगों जैसे निवेश फर्म, बड़े निगमों और सरकारी एजेंसियों में काम करते हैं। एक वित्तीय विश्लेषक के काम करने का माहौल हमेशा से ही पैसों से जुड़ा रहता है। आप देखेंगे कि निवेश फर्म में काम करने वाले वित्तीय विश्लेषक आमतौर पर ग्राहकों को निवेश की सिफारिशें करने के लिए कंपनियों के वित्तीय विवरणों का विश्लेषण करते हैं। इसके साथ एक वित्तीय विश्लेषक आर्थिक और व्यावसायिक रुझानों का भी अध्ययन करते हैं और कंपनियों को एक जरूरी सलाह भी देते हैं। किसी निगम या फिर सरकारी एजेंसी के लिए काम करने के लिए एक वित्तीय विश्लेषक लागत का विश्लेषण कर सकते हैं और साथ भी कंपनी के भविष्य के वित्तीय मॉडल को भी तैयार कर सकती हैं।
बिजनेस एनालिटिक्स
इन दिनों इंडस्ट्री में बिजनेस एनालिटिक्स की मांग भी तेजी से उठ रही है। आजकर कई ऐसे युवा हैं, जो कि बिजनेस की बारीकियों को समझने और उससे जुड़ी तकनीकी जानकारी को विकसित करने के लिए बिजनेस एनालिटिक्स कोर्स कर सकती हैं। इस क्षेत्र में काफी लोगों की काफी मांग है। अगर आप इस तरह अपने पैरों को बढ़ाना चाहती हैं, तो आपको यह ध्यान रखना होगा कि आपको किस तरह आगे बढ़ना है। आपको इसके लिए बिजनेस एनालिटिक्स डिग्री लेना आवश्यक है। यह जान लें कि एक बिजनेस एनालिस्ट डेटा विश्लेषण के जरिए बिजनेस प्रोसेस, प्रोडक्ट्स के साथ सॉफ्टवेयर को बेहतर बनाने के फैसले में कंपनियों को गाइड करते हैं। कुल मिलाकर देखा जाए, तो एक बिजनेस एनालिस्ट किसी भी कंपनी को प्रमुख फैसले लेने में एक बड़ी सहायक भूमिका निभाता है। आप यह भी समझ सकती हैं कि कंपनी के अंदर बिजनेस से जुड़े मेकिंग प्रोसेस में सुधार की जिम्मेदारी एक बिजनेस एनालिस्ट पर होती है। एक बिजनेस एनालिस्ट बनने के लिए बीटेक और बीई कोर्स करना होता है। इसके लिए किसी भी व्यक्ति को फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ के साथ 12 वीं पास होना भी अनिवार्य होता है। आप एमबीए इन बिजनेस एनालिटिक्स कोर्स भी कर सकती हैं। आप आईटी के क्षेत्र में भी अपना बिजनेस में करियर बना सकती हैं। यह बता दें कि बिजनेस एनालिस्ट के पद पर आप अपने अनुभव के साथ 10 लाख से अधिक की कमाई आसानी से कर सकती हैं।
बिजनेस में करियर बनाने के लिए यह बातें हैं जरूरी
बिजनेस में करियर बनाने के लिए आपके पास लीडरशिप की खूबी होनी चाहिए, बिना लीडरशिप की खूबी के आप बिजनेस करने और बिजनेस में करियर बनाने के बारे में विचार कर रही हैं, तो एक बार जरूर इस बारे में सोचें। लीडरशिप की खूबी होने से आप के अंदर आत्मविश्वास होता है कि आप खुद भी कुछ कर सकती हैं। इसलिए जरूरी है कि आप बिजनेस में करियर बनाने के लिए आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें। बिजनेस करने के लिए आपके पास कई सारी खूबी का भी होना जरूरी है, जैसे-क्रिएटिविटी,आपकी क्षेत्र का विस्तार पूर्वक ज्ञान होना, खुद के लिए एक सही योजना, काम के प्रति आपका पैशन, मोटिवेशन और आत्मविश्वास के साथ खतरा यानी कि रिस्क लेने की क्षमता भी होनी चाहिए। इन सारी जरूरी खूबी के बीच यह भी जरूरी है कि आप में रिलेशनशिप बनाने की खूबी भी होनी चाहिए।
सोशल स्किल्स
आप में सबसे बड़ी खूबी सोशल स्किल्स की होनी चाहिए। सोशल स्किल्स और कम्युनिकेशन के साथ ही आप अपने बिजनेस में करियर का उज्जवल भविष्य की तरफ आगे लेकर जा सकती हैं। इसके लिए आपके पास डिग्री का होना भी जरूरी है। किसी भी क्षेत्र में बिजनेस करने के लिए आपके पास 12 वीं के बाद बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की योग्यता होनी चाहिए। इस कोर्स को पूरा करने आपको 12 वीं में 50 प्रतिशत अंक होना चाहिए। आप बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री प्राप्त करने के बाद एमबीए की भी पढ़ाई पूरी कर सकती हैं। साथ ही आप जिस रफ्तार के साथ आगे बढ़ेंगी आपको लगातार नए प्रयोग करने होंगे। हर बार अपनी क्रिएटिविटी को दिखाते रहना होगा, जो कि आपके बिजनेस की काबिलियत पर निर्भर करती है।
सीखना न भूलें
बिजनेस में करियर विकल्प के दायरे को बढ़ाने के लिए आपके पास लगातार सीखने की कला होनी चाहिए। अगर आप सीखते नहीं है और खुद को नई राह पर आगे नहीं बढ़ाती हैं, तो आप इससे खुद की बढ़त को रोकती हैं। बिजनेस में करियर का विकल्प बढ़ाने के लिए बाजार में सतत आगे बढ़ाने के लिए जरूरी है कि आप अपनी स्किल पर जरूर ध्यान दें। बिजनेस में अपने करियर का विकल्प बढ़ाने के लिए नए कौशल को सीखते रहना सबसे आवश्यक है। भारतीय बाजार में बढ़ती हुई प्रतियोगिता को देखते हुए बिजनेस में अपने करियर को गतिशील बनाने के लिए और उसे गति देने के लिए उसे विकसित करना जरूरी है और इसके लिए सबसे जरूरी है कि आप अपने बिजनेस से जुड़े स्किल पर ध्यान देती हैं या नहीं। अपनी स्किल को बढ़ाने के लिए आप अपने क्षेत्र से जुड़ा हुआ कोई आनलाइन कोर्स भी कर सकती हैं। बाजार में कई सारे ऐसे कोर्स मौजूद हैं, जो कि आपकी जरूरत के हिसाब से आपको शिक्षा प्रदान कर सकती हैं। खासतौर पर आप अपने बिजनेस विकल्प को आगे बढ़ाने के लिए खुद के काम को लेकर सोशल मीडिया मार्केटिंग पर ध्यान दें। सोशल मीडिया पोस्ट और सोशल मीडिया पर किया गया प्रचार लोगों को अपनी तरफ जल्दी आकर्षित करता है। बिना मार्केटिंग के आपको अपने बिजनेस करियर को सकारात्मक परिणाम नहीं दे पायेंगे, जिसकी चाह आप रखती हैं। इसलिए जरूरी है कि बाजार में जाकर लोगों तक पहुंचने के लिए और खुद को बनाए रखने के लिए आपको लगातार मार्केटिंग के लिहाज से प्रयोग करते रहना चाहिए। इसके लिए आपके पास एक अच्छी मार्केटिंग योजना होनी चाहिए।