बैंक का नाम सुनते ही, कई तरह के जरूरी कागजात की लंबी फेहरिस्त के साथ सावधानी भी बरतनी पड़ती है। कई बार ध्यान रखने के बाद भी यह समझना मुश्किल हो जाता है कि आखिर बैंक में किसी भी तरह का खाता शुरू करवाने के लिए जरूरी दस्तावेज कौन-कौन से होते हैं, इसके साथ ही कौन सी ऐसी जरूरी बातें हैं, जिनका हम सभी को ध्यान रखना चाहिए। आइए जानते हैं विस्तार से।
बैंक में खाते के प्रकार
बैंक में खाता खुलवाने के लिए पहले, तो आपको इसकी पूरी प्रक्रिया समझनी पड़ेगी। आपको यह समझना पड़ेगा कि किस तरह का खाता आपके लिए फायदेमंद रहेगा और हर खाते के पीछे बैंक आपको किस तरह का आर्थिक सहायता प्रदान कर रहा है। ज्ञात हो कि बैंक में तीन तरह के खाते होते हैं। सबसे पहले चालू खाता, दूसरा बचत खाता और तीसरा क्रेडिट अकाउंट। जाहिर सी बात है कि बैंक अकाउंट के जरिए आप कई तरह की वित्तीय सुविधा पा सकती है।
जानिए किस खाते का क्या फायदा
बैंक में बचत खाता शुरू करवाने के बाद आप अपने पैसे को एक जगह सुरक्षित जमा करके बचत के तौर पर रख सकती हैं। इसमें न सिर्फ आपको अपने पैसे एक जगह जमा रहते हैं, वहीं दूसरी तरफ आपके जमा पैसे पर बैंक निर्धारित ब्याज भी देता है, जो कि 2 से 6 प्रतिशत के बीच रहता है।
चालू खाते और क्रेडिट खाते की जानकारी
चालू खाते के जरिए आप पैसों का लेन-देन कर सकती हैं। पैसे निकाल सकती हैं और पैसे जमा कर सकती हैं। अक्सर बिजनेस के लिए इस अकाउंट का उपयोग सबसे अधिक किया जाता है, हालांकि चालू खाते के जरिए बैंक की तरफ से पैसा रखने पर ब्याज मुनाफा नहीं मिलता है। क्रेडिट अकाउंट तीन प्रकार का होता है। क्रेडिट खाते के जरिए आप बैंक से उधार ले सकती हैं, लेकिन एक तय सीमा तक ही उधार से पैसे ले सकती है। फिर आपको तय समय सीमा पर पैसे लौटाने भी पड़ते हैं।
बैंक में खाता खोलने के लिए जरूरी
बैंक में खाता खुलवाने के लिए सबसे जरूरी आपको खुद वहां पर जाना होगा। आप किसी दूसरे को अपने बदले भेजकर खाता नहीं खुलवा सकती हैं। इसके बाद बैंक में खाता शुरू करने से पहले तीन पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आई-डी कार्ड, बिजली बिल और टेलीफोन बिल शामिल है।
ध्यान रखें जरूरी बातें
आपको यह हमेशा ध्यान रखना है कि आपके पास हमेशा दस्तावेज ऑरिजिनल होने चाहिए। आपको बैंक में ऑरिजिनल और सभी दस्तावेज की 2 से अधिक कॉपी जरूर रख लें। बैंक में ऑनलाइन अकाउंट शुरू करने की भी प्रक्रिया होती है। बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आप अकाउंट शुरू करने की पूरी जानकारी हासिल कर सकती हैं। इतना ही नहीं बैंक में अकाउंट शुरू करने में फिर आपको किसी तरह की दिक्कत आ रही है, तो बैंक में मौजूद कर्मचारी भी इसमें आपकी पूरी मदद करते हैं, क्योंकि खाताधारक बनकर आप बैंक के लिए ग्राहक बन जाते हैं। ऐसे में वह आपको अपनी पूरी सेवा प्रदान करते हैं।