फैशन हमेशा से एक आकर्षण का विषय रहा है। एक वक़्त था जब यह फिल्म और उच्च वर्गीय लोगों तक ही सीमित था, लेकिन पिछले कुछ सालों में जैसे फैशन की दुनिया में क्रांति-सी आ गई है। अब आम लोग भी फैशनेबल कपड़े पहनते हैं। अब इवनिंग गाउन सेलीब्रिटीज़ के रेड कार्पेट की सीमा को लांघकर आम लोगों तक पहुँच गया है। अब हर कोई डिजाइनर कपड़े पहनना चाहता है। ऐसे में यदि आप इस ग्लैमरस क्षेत्र के प्रति आकर्षण रखती हैं और फैशन में अपना नाम बनाना चाहती हैं, तो आप इस करियर को चुन सकती हैं। फैशन डिजाइनर बनने के लिए, ज़ाहिर है कि आपको क्रिएटिव होना बहुत जरूरी है, ताकि आप अपनी कल्पनाओं और क्रिएटिविटी से लोगों को कुछ नया दे सके। इसके अलावा आप में डिज़ाईनिंग स्किल्स होना जरूरी है।
फैशन डिजाइनिंग का करें कोर्स
फैशन डिजाइनर बनने के लिए आपको जरूरत है फेशन डिजाइनर का कोर्स करने की। इसके लिए सबसे पहले तो आपको 12 वीं तक की पढ़ाई पूरी करने की जरूरत है। इसके बाद आप फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर डिग्री हासिल कर सकती हैं। यदि आप किसी विषय में ग्रेजुएशन कर रही हैं, तो उसके साथ-साथ भी फैशन डिज़ाइनिंग का कोर्स कर सकती हैं या फिर चाहें तो ग्रेजुएशन के बाद आप यह कोर्स कर सकती हैं। यह तीन साल का और कहीं-कहीं चार साल का भी कोर्स होता है, जो आप किसी भी अच्छे और नामी कॉलेज से कर सकती हैं। इसमें आपको कई स्किल्स सिखाई जाते है, जैसे- कपड़े के टेक्सचर की परख, ड्राइंग, कलर, कपड़ों की सिलाई-कढ़ाई, पैटर्न जानना और डिजाइन करना आदि।
इंटर्नशिप करें
फैशन डिजाइनिंग में डिग्री हासिल करने के बाद बेहतर होगा कि आप इंटर्नशिप करें। इसके लिए आप किसी फैशन हाउस या स्टोर से जुड़ सकती हैं या किसी फैशन डिजाइनर के साथ जुड़ कर एक-दो साल का अनुभव ले सकती हैं। आपने अब तक जो स्किल्स सीखी थीं, यहां आप उन्हें प्रैक्टिकली अपना सकती हैं और बहुत कुछ सीखने का मौका पा सकती हैं। इसके अलावा यदि आप किसी फैशन प्रोफेशनल्स को असिस्ट कर सकती हैं। कुछ नामी नाम, जैसे- मनीष मल्होत्रा, अबू-जानी, विक्रम फड़णवीस, सब्यासाची मुखर्जी ऐसे चंद नाम हैं, जिन्होंने फेशन इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया है। ये फैशन शो के जरिए अपने ब्रांड को प्रमोट करते हैं। यहां उभरते डिज़ाइनर्स को भी मौका मिलता है। इस तरह आप उनके साथ काम करके बिजनेस के बारे में काफी जानकारी पा सकती हैं।
भविष्य की संभावनाएं
इंटर्नशिप करने के बाद अब आप फैशन में अपना करियर बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। आप खुद का बूटिक खोल सकती हैं। फैशन मार्केट ने बहुत ज्यादा अपनी पहुँच बना ली है। आज एमेजॉन, फ्लिपकार्ट, मिंत्रा जैसी कई वेबसाइट्स है, जो घर-घर तक पहुँच चुकी है, यहां आप अपने ब्रांड को बेच सकते हैं और कमाई के अच्छे अवसर पा सकते हैं।
फैशन के लिए बेस्ट कॉलेज
फैशन डिज़ाइनिंग कोर्स के लिए यूं तो हर बड़े शहर में कई कॉलेज हैं, लेकिन सबसे बेहतरीन कॉलेज की बात करें तो नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट), दिल्ली/ मुंबई/ बैंगलुरू
और पर्ल एकेडमी, दिल्ली बढ़िया विकल्प है।