कहते हैं कि नौकरी के लिए डिग्री की लंबी फेहरिस्त पर भारी आपका आत्मविश्वास पड़ सकता है और मान लीजिए कि आपके पास नौकरी के लिए जरूरी डिग्री और जानकारी है, लेकिन अगर आत्मविश्वास न हो, तो डिग्री के बलबूते नौकरी मिलना मुश्किल है। यही वजह है कि जब भी बात नौकरी की तलाश की आती है, तो हाथ में कई साल के अनुभव से भरी डिग्री की तस्वीर भी धुंधली दिखाई पड़ती है और यही आत्मविश्वास की कमी कहलाता है, इंटरव्यू फोबिया। जी हां, इंटरव्यू फोबिया का सामना अक्सर कई लोग करते हैं। हालांकि किसी के फोबिया का स्तर अधिक होता है, तो किसी का कम। ऐसे में इंटरव्यू फोबिया से खुद को बाहर निकालने के लिए कुछ जरूरी बातों को डायरी में नोट कर लेना चाहिए, जो न कि केवल इंटरव्यू के दौरान काम आएंगी, बल्कि आपको अंदरूनी तौर पर भी मजबूत बनाएगी। आइए जानते हैं विस्तार से।
खुद की पड़ताल
इंटरव्यू पर जाने से पहले खुद की पड़ताल करना आपके लिए जरूरी है। कई बार इंटरव्यू के दौरान हम सबसे पहले खुद पर ही सवाल उठाने लगते हैं कि क्या मैं इस काम के काबिल हूं। जो कि आपके फोबिया का सबसे बड़ा उदाहरण है। इसलिए किसी भी नौकरी की तलाश पूरे आत्मविश्वास के साथ करें और इंटरव्यू के दौरान इस सोच के साथ पहुंचे कि आपको अपने क्षेत्र के बारे में जानकारी है। हो सके तो इंटरव्यू से पहले खुद की कमियों पर भी काम करें।
अपने क्षेत्र से जुड़ी जानकारी
जब भी इंटरव्यू पर जाए तो कंपनी की सारी जानकारी पढ़ कर जाएं। साथ ही अपने क्षेत्र से जुड़ी जरूरी जानकारियों से खुद को अवगत कराएं। इस गलतफहमी में न रहें कि मुझे सब पता है, साथ ही खुद को कम आंकना भी आपके लिए गलत फैसला हो सकता है।
काम से पहले करें प्लानिंग
इंटरव्यू पर जाने से कुछ दिन पहले खुद के लिए योजना बनाएं कि आपको किन अहम बातों का ध्यान रखना है, साथ ही अपने बायोडाटा को अच्छी तरह से पढ़कर जाएं। अक्सर कई सारे सवाल ऐसे होते हैं, जो कि आपके बायोडाटा से ही पूछे जाते हैं। कंपनी और क्षेत्र से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी एक डायरी पर लिख लें, ताकि इंटरव्यू से पहले आप एक बार उन्हें पढ़ सकें। उल्लेखनीय है कि योजना बनाने से यह होगा कि आपको कहीं न कहीं इस बात का यकीन रहेगा कि आप एक तैयारी के साथ इंटरव्यू के लिए आए हैं, जो कि आपके आत्मविश्वास को मजबूत बनाता है।
जल्दबाजी न करें
सबसे जरूरी यह है कि इंटरव्यू के दौरान जल्दबाजी न करें। ऐसा करना यह दिखाता है कि आप में आत्मविश्वास की कमी है। सभी सवालों का जवाब धैर्य के साथ सोच-विचार कर दें। गलत जवाब देने से बेहतर होगा कि आप इंटरव्यू के दौरान हर सवाल को ध्यान से सुनकर फिर जवाब दें।
देखें प्रभावित वीडियो
किसी प्रभावित व्यक्ति का इंटरव्यू देखकर जाएं या फिर प्रभावित करने वाले वीडियो जरूर देखें। होता यह है कि किसी नामी व्यक्ति का इंटरव्यू सुनने के बाद उनके जीवन के अनुभव से प्रेरणा मिलती है, जो कि सकारात्मक विचार का संचार हमारे अंद करता है। आप चाहें तो इंटरव्यू को लेकर होने वाली उलझन और खुद के मन में उठने वाले सवालों का जवाब किसी जानकार से पूछ सकती हैं। इसके लिए ऐसे व्यक्ति से बात करें, जिसे आपके क्षेत्र का अनुभव हो। इससे आप एक खुले दिमाग के साथ इंटरव्यू के लिए पहुंचेंगी।