अक्सर ऐसा होता है, जब पढ़ाई पूरी करने के बाद विदेश में नौकरी पाने और अपने भविष्य को उज्जवल देखने के लिए कई लोग दिन-रात मेहनत करते हैं, हालांकि कई बार ऐसा होता है, जब सही मार्गदर्शन न मिलने के कारण करियर में भटकाव आ जाता है। यहां तक कि हमें अपने करीबी लोगों से सुझाव भी मिलते हैं, लेकिन इन सारे सुझावों में से हमारे भविष्य के लिए क्या सही रास्ता होगा, इसे लेकर लगातार उलझन बनी रहती है। आपकी इसी परेशानी को दूर करने के लिए हम आपके पास ऐसे चुनिंदा पर्याय लेकर आये हैं, जिसके माध्यम से आप यह जान सकती हैं कि विदेश में करियर के लिए आपके पास कौन-कौन से अवसर हो सकते हैं और आपके लिए जरूर गाइडलाइन्स हैं। आइए जानते हैं विस्तार से।
मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मिलेगी लाखों की सैलरी
यूएस,यूके, आस्ट्रेलिया, कनाडा में मैकेनिकल इंजीनियर की मांग सबसे अधिक मानी जा रही है। मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करके आप आटोमोटिव इंजीनियर, एयोरोस्पेस इंजीनियर, मैन्यूफैक्चरिंग इंजीनियर, न्यूक्लियर इंजीनियर के तौर पर अपने भविष्य को सफलता की तरफ आगे लेकर जा सकती हैं। मैकेनिकल इंजीनियर की डिग्री अंतरराष्ट्रीय छात्रों को रोजगार के कई बड़े अवसर प्रदान कर सकती हैं।
आईटी सेक्टर में नौकरी के अवसर
आईटी सेक्टर में नौकरी की मांग देश और विदेश दोनों में बराबर की है। यह भी माना गया है कि जो भी व्यक्ति देश में किसी बड़ी आईटी कंपनी में काम करता है, तो उसके विदेश जाने के चांसेस काफी बढ़ जाते हैं। आईटी सेक्टर में जाकर सिस्टम एनालिस्ट, सॉफ्ट एप्लीकेशन पैकेजर, फूल स्टेक डेवलेपर, यूजर एक्सपीरियंस डिजाइनर जैसे कई पद पर काम आसानी से किया जा सकता है। आईटी सेक्टर में विदेश में रहते हुए आप साल में 30 से 40 लाख तक की कमाई कर सकती हैं। अगर आपके पास अच्छी कंपनी का अनुभव है और आप में प्रतिभा है, तो विदेश में आईटी सेक्टर में आपके लिए करियर के दरवाजे आसानी से खुल सकते हैं। ऊपर बताए गए सभी आईटी क्षेत्र में नौकरी पाने के लिए आपके पास आईटी सेक्टर के कोर्स की डिग्री पा सकती हैं।
फाइनेंशियल सर्विस नें नौकरी के अवसर
विदेश में फाइनेंशियल सर्विस से जुड़ी हुई कई सारी कंपनियां मौजूद हैं, जो कि बेहतरीन नौकरी के अवसर देती हैं। विदेश में मौजूद बैंक, क्रेडिट कार्ड कंपनी और इंश्योरेंस कंपनी के साथ कई सारे ऐसे वित्तीय कंपनियां मौजूद हैं, जो कि आपके करियर को बेहतर बनाने में सहायक हो सकती हैं। इन सारी जगहों पर कई पदों के साथ एक फाइनेंशियल एनालिस्ट और एकाउंटेंट के साथ कई पदों पर काम किया जा सकता है। फाइनेंशियल सर्विस को लेकर आप विदेश में अपना बिजनेस भी शुरू कर सकती हैं, हालांकि उसके लिए आपके पास एक मजबूत मार्केटिंग योजना के साथ बिजनेस प्लान होना चाहिए। बिजनेस शुरू करने के लिए किसी भी तरह की कोई जल्दबाजी न करें।
ट्रांसलेशन सर्विसेस
आप बतौर ट्रांसलेटर भी विदेश में अच्छी नौकरी पा सकती हैं। इसके लिए आपके पास एक अच्छी जानकारी और अनुभव का होना जरूरी है। अगर आपके पास एक अच्छा ट्रांसलेटर बनने की क्षमता है, तो आप लिटररी ट्रांसलेटर और कम्यूनिटी इंटरप्रेटिंग में मास्टर्स डिग्री या फिर ट्रांसलेटर बनने के लिए किसी भी क्षेत्र में ग्रेजुएशन कर सकती हैं। आपके पास सबसे जरूरी यह होना चाहिए कि भाषा का अच्छा ज्ञान हो।
विदेश में करियर आपको आर्थिक विकास दे सकता है
कई देश बेहतर आर्थिक अवसर देने के साथ आपके करियर को गति देते हैं। आपको अच्छे वेतन के साथ विदेश में नौकरी में शुरुआत मिल सकती है। आर्थिक अवसर अधिक होने से भी अधिकतर लोग विदेश में नौकरी के अवसर तलाश करते हैं और जिस कंपनी में काम करते हैं उसी कंपनी के जरिए विदेश जाने की कोशिश में रहते हैं और जिस तरह तकनीकी विकास हुआ है, उस लिहाज विदेश में काम करना और जाना पहले के मुकाबले काफी आसान हो गया है। दूसरी तरफ विदेश में काम करना कई लोगों को आर्थिक अवसर के साथ वहां की सभ्यता से जुड़ने और उससे परिचित होने के साथ उसे अपनाने का भी समान अवसर देता है।
विदेश में काम करना कैसे देता है व्यक्तिगत विकास
विदेश में काम करना कई मायने में आपको व्यक्तिगत विकास देता है, यह विकास निजी और प्रोफेशनल दोनों स्तर से होता है। विदेश में काम करने से ज्ञान का विस्तार होने की संभावना होती है। साथ ही व्यक्ति नए अनुभव प्राप्त करते हुए व्यक्तिगत और व्यावसायिक कौशल विकसित करता है। किसी भी व्यक्ति को मिला नया अर्जित ज्ञान और कौशल किसी के करियर की संभावनाओं को और भी बढ़ा सकता है। इन्हीं सारी वजहों के कारण कई लोग छोटे या फिर लंबे समय के लिए विदेश में करियर के अवसरों का भी चयन करते हैं। इसके साथ कई ऐसे संगठन हैं, जिनके पास विदेश जाने का विकल्प चुनने वाले कर्मचारियों की सहायता के लिए कई तरह के कार्यक्रम किए जाते हैं, जो कि उनके करियर को ऊंची उड़ान देती है।
विदेश में करियर के अवसर इन देशों में भी देखिए
विदेश में करियर बनाने की चाहत आप रखती हैं, तो इसके लिए कनाडा सबसे अधिक पसंद किया जाता है, लेकिन कनाडा के अलावा आप आपको अन्य देशों में भी पढ़ाई और नौकरी के अवसर को देखना चाहिए। इसके लिए अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, आस्ट्रेलिया, जर्मनी, फ्रांस, आयरलैंड, फिनलैंड, इटली और स्विट्जरलैंड के साथ अन्य देशों में भी पढ़ाई के साथ करियर के बारे में आप सोच सकती हैं। उल्लेखनीय है कि हमारे बताए गए इन सारे देशों में आप पढ़ाई के साथ करियर पर्याय के बारे में देखती हैं, तो एमबीए, नर्सिंग, होटल प्रबंधन और कृषि विज्ञान के साथ गणित जैसे विषयों में आपको अपने करियर का उजज्वल भविष्य बनाने का भी अवसर मिलता है। कई लोग ऐसे भी हैं, जो कि अमेरिका में जाकर अपनी पढ़ाई पूरी करने के साथ वहां पर भी खुद के लिए करियर के अवसर देखती हैं। माना गया है कि अमेरिका में जाकर आप विज्ञान, तकनीकी, इंजीनियरिंग और गणित जैसे विषयों में पढ़ाई के साथ करियर के अवसर देख सकती हैं, लेकिन अक्सर देखा गया है कि भारतीय छात्रों को कनाडा की जगह अमेरिका करियर के लिहाज से अधिक पसंद आता है। इसकी वजह यह है कि अमेरिका की कई बड़ी नामी कंपनियां विश्वविद्यालयों से पढ़ने वाले छात्रों को प्राथमिकता देती हैं। साथ ही इस देश में छात्रों को ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद तीन साल का वर्क परमिट आसानी से मिल जाता है।
विदेश में काम करने का फायदा नौकरी के अवसर
अगर आप विदेश में नौकरी करती हैं, तो देश और विदेश दोनों ही जगह आपके पास नौकरी के अवसर खुल जाते हैं। इसकी वजह यह है कि वैश्विक नौकरी बाजार की संभावनाओं से समृद्ध हैं और अगर आप ऐसी नौकरी की तलाश कर रही हैं, जो कि आपकी क्षमता, अनुभव, कौशल और लक्ष्यों से मेल खाती हो, तो अपना ध्यान विदेश नौकरी के अवसरों पर केंद्रीत करने से आप करियर की दिशा में लाभ पा सकती हैं। यह भी जान लें कि विदेश में काम करने से आपको अपने कौशल को निखारने और उद्योग में तेजी से प्रगति करने में मदद भी मिलेगी। एक बार आप विदेश में नौकरी कर पर्याप्त अनुभव प्राप्त कर लेती हैं, तो आप अपने लिए कई सारे करियर से भरे हुए पर्याय के दरवाजे खोल देती हैं। इससे आपको अन्य लोगों से मुकाबला भी नहीं करना होगा। साथ ही कहीं न कहीं विदेश में करियर आपको व्यक्तिगत भी विकास देता है। इसकी वजह यह है कि एक अलग देश जाना और वहां की संस्कृति का अनुभव करना और अलग तरह के कार्यालय में काम करना आपके निजी अनुभवों को बढ़ाता है, जो कि आपके व्यक्तिगत कौशल में विकास देता है। इसके साथ अलग टीम में काम करने के अनुभव के साथ कई सारी चुनौतियां भी आपके पास आयेंगी, ऐसे में भाषा से लेकर लोगों के बर्ताव तक, आपको उन चीजों का ध्यान रखना पड़ता है, जो कि आपने पहले कभी नहीं दिया था। इसलिए विदेश में नौकरी आपके लिए अनुभव और ज्ञान के साथ करियर को तेजी से सफलता की तरफ ले जा सकती हैं।