बचपन से ही खुद के करियर को लेकर आप कोई न कोई सपना जरूर देखती हैं। डॉक्टर, शिक्षक या फिर बिजनेस करने की ख्वाहिश के साथ कई ऐसे भिन्न क्षेत्र हैं, जिसमें आप अपने करियर की रेखा की चढ़ाई ऊपर की तरफ देखती हैं। हालांकि किताबी दुनिया से जब आप प्रोफेशनल दुनिया की तरफ जाती हैं, तो करियर को लेकर कई सारे दरवाजे खुले दिखाई देते हैं। जो आपके लिए सबसे बड़ी दुविधा बन जाती है। सही करियर का चुनाव सफलता की सीढ़ी का पहला पड़ाव माना जाता है। ऐसे में करियर चुनते समय सही मार्गदर्शन मिलना जरूरी है। प्रतिस्पर्धा के बढ़ते हुए दौर में करियर को लेकर उठाया गया एक गलत कदम आपके उज्जवल भविष्य को गलत दिशा दे सकती है। इस लेख के जरिए हम यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि किन तरीकों से आप खुद के लिए सही करियर का चुनाव कर सकती हैं। तो करियर चुनते वक्त किन 10 बातों का प्रमुख तौर पर ध्यान रखना जरूरी है। आइए जानते हैं विस्तार से।
अकेले कोई फैसला न लें
करियर चुनना जीवन का एक बड़ा फैसला है। ऐसे में करियर से जुड़ा कोई भी फैसला अकेले न लें। अपने परिवार के साथ बैठकर करियर की योजना पर चर्चा करें। परिवार के सामने अपने विचारों को स्पष्ट तौर पर रखें। आप अपने पसंदीदा क्षेत्र से जुड़े अनुभवी व्यक्ति से भी बात कर सकती हैं। करियर को लेकर बेहतरीन सलाह कौन देगा? इस सवाल पर ध्यान केंद्रित करने से बचें। आप अपने स्कूल या फिर कॉलेज के किसी ऐसे शिक्षक से भी बात कर सकती हैं, जो आपके करियर को लेकर उलझनों को दूर करने में सहायक हो सकती हैं।
दोस्तों, रिश्तेदारों-परिवार से प्रभावित होना
दोस्तों के सपनों और योजनाओं के पीछे भागने की न सोचें। दोस्ती को करियर के आड़े न आने दें। किसी के दबाव में आकर भी खुद के लिए करियर का चुनाव न करें। लोग क्या सोचेंगे, पिता के सपनों का क्या होगा, मां क्या चाहती हैं, रिश्तेदार क्या कहेंगे या फिर मेरी दोस्त बुरा मान जाएगी, इन सारे फिजूल की बातों से दूरी बना लें। करियर को लेकर आप अपनी रुचि और अध्ययन पर ध्यान दें।
नौकरी या बिजनेस
प्रतिस्पर्धा के इस जमाने में हम कई बार इस दुविधा में आ जाते हैं कि नौकरी करना है या बिजनेस। कई महिलाएं कुछ सालों तक नौकरी से संतुष्ट न होने पर बिजनेस की तरफ अपने कदम बढ़ा देती हैं। इस तरह का फैसला आपके करियर में एक बड़ा अंतराल ला सकता है और साथ ही आर्थिक हालत को भी कमजोर बना सकता है। किसी भी करियर को चुनने से पहले नौकरी या फिर बिजनेस में से किसी एक की योजना बनाएं।
करियर को लेकर रहें गंभीरता
इस सोच के साथ कभी भी करियर का चुनाव ना करें कि आज यह कर लेते हैं भविष्य का बाद में सोचा जाएगा। जो भी फैसला करें पूरे विश्वास और भविष्य की योजना को दिमाग में बिठाकर करें।
एक साथ दो काम न करें
करियर को लेकर किसी तरह का कोई दायरा न बनाएं। इस तरह का फैसला न करें कि आपको अपने शहर में ही पढ़ाई करनी है या फिर पार्ट टाइम नौकरी और पढ़ाई एक साथ करना है। एक साथ दो काम आपके निजी विकास में बाधा ला देगी। जब भी बात करियर की आती है तो सारा ध्यान सिर्फ उसी पर होना चाहिए।
आर्थिक और निजी विकास की योजना
कई बार ऐसा होता है कि हम ऐसे करियर का चुनाव करते हैं, जिसमें न पैसा होता न निजी बढ़त। ऐसे करियर का विकल्प चुनें जो आपको भविष्य में विकास और आर्थिक दृष्टि से बढ़त दे सकें। करियर को लेकर दिल की सुनें लेकिन दिमाग की सलाह लेना न भूलें।
हॉबी को करियर बनाएं लेकिन सावधानी के साथ
आप अगर डांसिंग, पेंटिंग या फिर फोटोग्राफी के साथ कई अन्य हॅाबी में करियर बनाने की सोच रही हैं, तो आर्थिक दृष्टिकोण से भी विचार करें। यह जानने की कवायद रखें कि पसंदीदा हॉबी बतौर करियर आपके लिए फायदे का सौदा साबित होगी या नहीं।
प्रोफेशनल दुनिया की जानकारी हासिल करें
आप जिस भी क्षेत्र में करियर बनाना चाहती हैं उसके प्रोफेशनल दुनिया की जानकारी हासिल करें। साथ ही अपने पसंदीदा करियर से जुड़े एक्सपर्ट लोगों की सलाह लेना न भूलें। प्रोफेशनल जानकारी से करियर से जुड़े कई सवाल सुलझते हुए दिखाई देंगे।
करियर के लिए भविष्य पर ज्यादा फोकस
आप ऐसा करियर चुनें जिसका भविष्य धूमिल न हो। किसी भी करियर का चुनाव करने से पहले उसका पूरा अध्ययन करें। यह पता लगाएं कि आने वाले 10 सालों में पसंदीदा करियर आपको भविष्य में किस स्थान पर खड़ा रख सकती है।
हार नहीं माने
करियर की प्लानिंग की दौरान पूरी योजना के साथ आगे बढ़ें। अगर कुछ समझ न आ रहा है तो हार न मानें। जल्दबाजी में कोई फैसला न लें। अपनी योग्यता और दिलचस्पी के अनुसार करियर का विकल्प चुनें।