शीट मास्क की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है और इसकी सबसे बड़ी वजह यही है कि शीट मास्क जल्दी असर ही दिखाता और इसका इस्तेमाल भी करना आसान है। तो आइए जानते हैं शीट मास्क के बारे में विस्तार से।
शीट मास्क क्या होता है
शीट मास्क दरअसल, एक पतले कपड़े, जैसे कि कपास, रेयान, जेल या फॉयल से बनाया जाता है, जिसे सक्रिय तत्वों से बनाया जाता है। अच्छी बात यह है कि आप इसे अपनी आंखों और मुंह पर आसानी से लगा सकती हैं। इसकी खास बात यह भी होती है कि आपको इसे लगाने के लिए बार-बार अपनी उंगलियों के इस्तेमाल की जरूरत नहीं होती है, जिससे आपको अपने चेहरे को बार-बार छूने की भी जरूरत नहीं होती है।
क्या हैं फायदे
आपको कहीं भी बाहर जाना है और आपके पास पार्लर जाने का समय नहीं है, तो शीट मास्क से अच्छे विकल्प कुछ भी नहीं हैं, इसलिए शीट मास्क की लोकप्रियता लगातार बढ़ी है। शीट मास्क में सबसे जो जरूरी चीज होती है, वो होता है सीरम। शीट मास्क में मौजूद सीरम, आपकी त्वचा को कई तरीकों से बेहतर बनाते हैं और हाइड्रेट करने में मदद करते हैं। अच्छी बात यह है कि शीट मास्क हर स्किन टाइप के लिए अच्छे होते हैं। खास बात यह भी है कि आपको केवल 15 मिनट ही इसके इस्तेमाल में लगेंगे और आपके चेहरे को पोषक तत्व मिल जायेंगे। आप सफर के दौरान भी शीट मास्क का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
डिटॉक्स करता है बेहतर तरीके से
आपके चेहरे में हमेशा ही बाहरी गंदगी जमती रहती है, आप न चाहें या कितनी भी देखभाल कर लें, आपको परेशानी होती ही है, ऐसे में शीट मास्क की उपयोगिता बेहद जरूरी है। खासतौर से अगर आपकी त्वचा ऑयली है, तो आपके पोर्स खुल जाते हैं और फिर वो बंद भी हो जाते हैं, जिससे गंदगी जमी की जमी रह जाती है। इसलिए बेहद जरूरी है कि आप अपने छिद्रों की परेशानी को रोकने या कम करने के लिए डिटॉक्सिफाइंग शीट मास्क का इस्तेमाल करें, क्योंकि यह पोर्स को बेहतर तरीके से खोलने में मदद करता है और त्वचा से सभी गंदगी को बाहर निकालता है। एक बात का ध्यान रखें कि अगर आपके शीट मास्क में चारकोल होता है, तो सारी इम्प्योरिटीज को बाहर निकालना आसान होता है। यह त्वचा को बेहतर बना देता है।
हाइड्रेशन के लिए है बेस्ट
शीट मास्क का मुख्य काम हाइड्रेशन होता है। जी हां, हमें यह पता नहीं चलता है, लेकिन अधिक धूप होने से या बाहरी शुष्क हवाएं और यहां तक कि एसी कमरा भी आपकी त्वचा को खराब और ड्राई बना सकते हैं, जिससे आपकी त्वचा कम कोमल रह जाती है, क्योंकि यह नमी खोने लगती है, लेकिन शीट मास्क आपके चेहरे को नमी देने का काम करता है। आजकल जो भी शीट मास्क में बनाये जा रहे हैं, उनमें एंटी-ऑक्सीडेंट तत्व भरपूर मात्रा में मिलते हैं और यही वजह है कि यह चेहरे को मॉइस्चराइज करने में मदद करता है।
दाग-धब्बों को हल्का करने में मदद
शीट मास्क की यह भी खूबी होती है कि यह चेहरे को दाग-धब्बों से स्पष्ट या साफ करने में मदद करता है। गौरतलब है कि धूल, प्रदूषण और तनाव कुछ ऐसे कारक होते हैं, जिससे आपकी त्वचा बेजान और दाग से भरपूर हो जाती है और फिर कई उपाय करने पर भी उसमें सुधार नहीं होता है और उसमें प्राकृतिक चमक नहीं रहती है, ऐसे में आप अगर एक ब्राइटनिंग शीट मास्क का इस्तेमाल करती हैं, तो यह आपकी थकान से भरपूर त्वचा को बेहतर बनाने की कोशिश करता है और त्वचा को दोबारा रंगत देता है। हफ्ते में कम से कम तीन बार तो इसका इस्तेमाल आप जरूर कर सकती हैं।