अगर आप हर दिन मेकअप करने की शौकीन हैं, तो यह बात जान लें मेकअप के साथ मेकअप रिमूव करना भी जरूरी होता है। तो आइए जानते हैं तरह-तरह के मेकअप रिमूवर, जिनसे आप अपनी स्किन को बिना कोई नुकसान पहुंचाएं मेकअप रिमूव कर सकती हैं।
माइक्रेलर वॉटर : सुरक्षित और आसान
अपनी स्किन की सही देखभाल के लिए मेकअप रिमूव करना, आपकी दिनचर्या का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है, जिसे आप चाहकर भी नजरअंदाज नहीं कर पाती। मेकअप रिमूवर आपको न सिर्फ बंद छिद्रों के साथ मुंहासों से दूर रखता है, बल्कि ग्लोइंग स्किन की संतुष्टि भी देता है। हालांकि इसके लिए यह भी जरूरी है कि आप अपनी स्किन के अनुरूप सही मेकअप रिमूवर का इस्तेमाल करें, क्योंकि यदि आप सही मेकअप रिमूवर का इस्तेमाल नहीं करेंगी तो ये आपकी स्किन के लिए परेशानी का सबब बन जाएगा। मेकअप रिमूव करने के लिए अधिकतर लोग माइक्रेलर वॉटर का उपयोग करते हैं। यह आपके सामान्य पानी की तुलना में मेकअप रिमूव करने के लिए काफी सुरक्षित और आसान होता है। विशेष रूप से वर्ष 2015 से मेकअप पसंद महिलाओं में यह खासा लोकप्रिय हो चुका है, क्योंकि माइक्रेलर वॉटर में मौजूद हल्के सर्फेक्टेंट के कारण यह आपके मेकअप पर आसानी से चिपककर उसे हटा देता है। यूं तो माइक्रेलर वॉटर, सेंसिटिव स्किन के साथ हर तरह की स्किन के लिए उपयुक्त होता है, लेकिन ऑयली स्किन के लिए यह किसी वरदान से कम नहीं। इसमें मौजूद छोटे-छोटे मिसेल, स्किन पर मौजूद गंदगी, ऑयल और मेकअप को चुटकियों में हटा देते हैं और आप मिनटों में तरोताजा महसूस करने लगती हैं। मार्केट में इन दिनों कई मेकअप ब्रांड्स के माइक्रेलर वॉटर मिलते हैं, आप अपनी रूचि अनुसार अपनी पसंद के किसी भी विश्वसनीय ब्रांड का माइक्रेलर वॉटर इस्तेमाल कर सकती हैं।
फोमिंग मेकअप रिमूवर : हर स्किन के लिए
आमतौर पर स्किन की क्लींजिंग के लिए फोमिंग फेस वॉश का इस्तेमाल किया जाता रहा है, लेकिन मेकअप रिमूवर को और आसान बनाने के लिए कई मेकअप ब्रांड्स ने फोमिंग क्लींजर मेकअप रिमूवर भी मार्केट में लॉन्च कर दिए हैं, जो स्किन का खास ख्याल रखते हैं। फोमिंग मेकअप रिमूवर, मूल रूप से मेकअप मेल्टर और क्लींजर का मिला जुला रूप होता है, जिसके संपर्क में आते ही आपका मेकअप पिघल जाता है और मेकअप का सारा निशान चुटकियों में गायब हो जाता है। सिर्फ यही नहीं इन फोमिंग मेकअप रिमूवर क्लींजर में ऐसे तत्व होते हैं, जिनसे आपकी स्किन ड्राय भी नहीं होती और आपका चेहरा खिला-खिला नजर आता है। यही वजह है कि नॉर्मल और कॉम्बिनेशन स्किन के साथ ऑयली स्किन के लिए भी यह काफी लाभदायक है।
क्रीमी-मिल्की क्लींजर और बाम क्लींजर : हाइड्रेशन के साथ आरामदायक
फोमिंग क्लींजर के साथ मार्केट में क्रीमी-मिल्की क्लींजर का भी काफी बोलबाला है। यदि आपकी स्किन काफी ड्राय है और आप अक्सर एक खिंचाव महसूस करती हैं, तो आपके लिए ये क्लींजर एकदम पर्फेक्ट साबित हो सकती है। इमोलिएंट्स से बने क्रीमी-मिल्की क्लींजर आपकी स्किन को धीरे-धीरे साफ करते हुए न सिर्फ उन्हें आराम देते हैं, बल्कि हाइड्रेट भी करते हैं। बशर्ते आप अपनी स्किन के अनुरूप इन मेकअप रिमूवर का इस्तेमाल करें। जैसा कि यह बात आप भी जानती होंगी कि मार्केट में इन दिनों मेकअप ब्यूटी प्रोडक्ट्स मिल रहे हैं और जितने ब्यूटी प्रोडक्ट्स, उतने मेकअप रिमूवर्स। फिलहाल इसी कड़ी में मेकअप रिमूव करने के लिए इन दिनों क्लींजिंग बाम काफी लोकप्रिय होता जा रहा है। मार्केट में नए-नए आए इस प्रोडक्ट ने बेहद कम समय में मेकअप प्रेमियों के साथ ब्यूटी प्रोडक्ट्स में भी अपनी जगह बना ली है। अपने नाम के अनुरूप क्लींजिंग बाम एक गाढ़ा, मुलायम मेकअप रिमूवर होता है, जो आपकी स्किन के कॉन्टैक्ट में आते ही पिघलने लगता है। इस क्लींजिंग बाम की विशेषता यह है कि यह वॉटरप्रूफ मेकअप को भी आसानी से हटा देता है। विशेष रूप से यदि आपकी स्किन ड्राय है, तो आपके लिए एकदम परफेक्ट मेकअप रीमूवर है। ड्राई स्किन के अलावा यदि आपकी स्किन सेंसिटिव है, तब भी यह आपकी स्किन के लिए काफी प्रभावशाली साबित हो सकता है।
ऑयल क्लींजर : सेंसिटिव स्किन के लिए फायदेमंद
नाम के अनुरूप गाढ़े तेल की शक्ल में होता है ऑयल क्लींजर, जो आपकी स्किन के संपर्क में आते ही मेकअप के साथ स्किन पर जमी मैल और गंदगी को चुटकियों में साफ कर देता है। ऑयल क्लींजर, बाम क्लींजर की तरह ही काम करता है, बस फर्क इतना है कि ये गाढ़े क्रीमी टेक्स्चर की बजाय ऑयल फॉर्म में होता है। हालांकि रात में यदि आप इसका इस्तेमाल करती हैं, तो कोशिश कीजिए कि इसका इस्तेमाल आप दो बार करें। इसकी दोहरी सफाई से आपको अधिक लाभ मिलेगा। गौरतलब है कि कुछ ऑयल क्लींजर, मोरेंगा, कोकोनट ऑयल और विटामिन-सी से बने होते हैं, जो वॉटररप्रूफ मेकअप को हटाने में काफी कारगर होते हैं। बाम क्लींजर की तरह ही यह भी ड्राई स्किन के साथ सेंसिटिव स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद होते हैं।
बाइ-फेसिक (ऑयल और पानी) मेकअप रिमूवर है खास
हर तरह के मेकअप को रिमूव करने के लिए बाई-फेसिक मेकअप रिमूवर का इस्तेमाल किया जाता है, जो मूल रूप से ऑयल और पानी से मिलकर बना होता है। आम तौर पर मेकअप प्रेमियों के बीच यह सबसे ज्यादा लोकप्रिय है, क्योंकि गहरे मेकअप के साथ ये आसानी से आपकी आंखों में लगा गहरा काजल भी हटा देता है और वो भी बिना कोई निशान छोड़े। तेल और पानी से बने इस मेकअप रिमूवर को आम तौर पर हिलाकर इस्तेमाल किया जाता है, जिससे ऊपर तैर रहा ऑयल, पानी में अच्छी तरह मिल जाए और आपको बेहतर रिजल्ट मिले। काजल के निशान के साथ ये होंठों पर लगे मैट लिपस्टिक को भी आसानी से हटा देता है। दिलचस्प बात यह है कि ऑयल बेस्ड इस मेकअप रिमूवर के इस्तेमाल से आप मुंहासों से भी छुटकारा पा सकती हैं।
मेकअप रिमूवर वाइप्स : सबसे आसान तरिका
आम तौर पर मेकअप रिमूवर वाइप्स को आलसी लड़कियों का पसंदीदा माना जाता है, क्योंकि रात को थककर सोने से पहले जिन्हें मेकअप रिमूव करने में आलस आता है, उनके लिए ये मेकअप रिमूव करने का सबसे आसान और तेज उपाय है। इसमें दो राय नहीं कि वाइप्स को रुमाल की तरह लेकर सीधे मेकअप को हटा देना, महिलाओं के लिए आसान उपाय होता है, फिर भी बीते कुछ वर्षों में इसे बहुत अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली है। इसकी पहली वजह यह है कि मेकअप उतारने के लिए जब आप इसे अपने स्किन पर घिसती हैं, तो इस घर्षण से आपके स्किन मॉलिक्यूल्स को नुकसान पहुंचता है। ऐसे में सेंसिटिव स्किन के लिए यह बिल्कुल सेफ नहीं है। इसके इस्तेमाल से स्किन पर रैशेस और जलन की संभावना भी बढ़ जाती है। दूसरी वजह है इसका पर्यावरण के अनुकूल न होना। हालांकि कुछ मेकअप ब्रांड्स हैं, जो फिलहाल स्किन फ्रेंडली के साथ पर्यावरण अनुकूल वाइप्स और मेकअप रिमूवर पैड्स का निर्माण कर रही हैं। तो यदि आप भी इसकी प्रशंसक हैं, तो आप अपनी रूचि अनुसार किसी भी अच्छी कंपनी का बायोडिग्रेडेबल क्लीजिंग वाइप्स और कॉटन पैड्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। इन यूज एंड थ्रो वाइप्स के अलावा, आप चाहें तो बार-बार इस्तेमाल किए जा सकनेवाले मेकअप रिमूवर पैड या मेकअप इरेजर टॉवेल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। सेंसिटिव और ड्राय स्किन की बजाय ऑयली स्किन पर इसके परिणाम काफी अच्छे होते हैं। विशेष रूप से मस्कारा, आईलाइनर और आईशैडो के साथ वॉटरप्रूफ मेकअप हटाने में भी यह काफी प्रभावकारी साबित हुए हैं।