आयुर्वेद में एक से बढ़ कर एक ऐसी औषधियां हैं, जो सौंदर्य के लिहाज से बेहद खास रही हैं, तो आइए जानें ऐसी औषधियों के बारे में, जो सौंदर्य प्रसाधनों में खासतौर से इस्तेमाल होती है।
औषधि क्या है
औषधि एक ऐसी चीज है, जो जड़ी-बूटी के रूप में या फिर फूल, पत्तियां या पौधे के रूप में उपयोग होती है, जिनका उपयोग कई रूपों में किया जाता है। सौंदर्य क्षेत्र की बात की जाए तो ऐसी कई जड़ी-बूटियां हैं, जिनका उपयोग त्वचा की देखभाल में किया जाता है। इनकी खासियत होती है कि जब आप इन्हें अपने चेहरे पर लगाते हैं, तो जीवाणुरोधी गुण कई तरह की मुंहासों की जो समस्या होती है, उसे ठीक करने में त्वचा को फिर से बेहतर बनाने में मदद करते हैं, साथ ही बाहरी तत्वों से जो नुकसान चेहरे या बाल को पहुंचती है, उन्हें बेहतर बनने में मदद करती है। टैनिंग या फिर सूर्य की किरणों से अगर कोई नुकसान हुआ है, तो उसे भी बेहतर करने की कोशिश रहती है। त्वचा की देखभाल के लिए एक और खास बात है कि यह सर्वोत्तम जड़ी-बूटियां चेहरे के लिए काफी अच्छे होते हैं। आइए जानते हैं इन हर्ब्स और औषधियों के बारे में।
एलोवेरा
एलोवेरा त्वचा के लिए बेस्ट होता है और बालों के लिए काफी अच्छा होता है। यह एक ऐसा मॉइस्चराइजर है, जो कि त्वचा की रंग को बेहतर करने में मदद करता है। खासतौर से शुष्क और ऑयली स्किन के लिए तो यह काफी अच्छे तरीके से काम करता है। लेकिन आपको एलोवेरा जेल या तो घर में इसके पौधे लगा कर उससे जेल निकालें या फिर जब भी बाजार से एलोवेरा लें, तो यह सुनिश्चित करें कि जेल में एक प्रतिशत साइट्रिक एसिड हो और यह एक प्राकृतिक संरक्षक बने, साथ ही यह पूरी तरह से नेचुरल हो तो अच्छा होता। एलोवेरा बालों को भी शाइनी यानि चमकदार बनाने में काफी मदद करता है।
तुलसी
तुलसी एक ऐसी औषधि है, तुलसी के पौधे की पत्तियों में अद्भुत गुण होते हैं। दरअसल, तुलसी के जो गुण हैं, वो एंटीसेप्टिक होते हैं, इसलिए इसका उपयोग मुंहासे से लेकर दाद तक त्वचा की विभिन्न स्थितियों के इलाज के लिए किया जा सकता है। इस पौधे के रस या जेल का उपयोग अक्सर फंगल संक्रमणों से बचाव करने के लिए किया जाता है।
रोजमेरी
रोजमेरी एक ऐसी औषधि है, जो कि हर तरह से बालों के लिए अच्छा है, क्योंकि आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आयुर्वेद में भी इसे काफी अच्छा माना गया है और माना गया है कि रोजमेरी के तेल से स्कैल्प की सेहत का अच्छा ख्याल रखा जा सकता है, क्योंकि स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को भी बढ़ाने में रोजमेरी का तेल मदद करता है। इसके पानी के इस्तेमाल से बालों का झड़ना कम हो जाता है, इसलिए अगर शैम्पू के साथ कुछ बूंदे एसेंशियल ऑयल की मिला ली जाए, तो समझ लीजिए कि यह भी माना गया है कि रोजमेरी में प्राकृतिक एंटीसेप्टिक गुण भी होता है, जो कि तनाव कम करने के साथ स्कैल्प को हर तरह की परेशानी से दूर रखता है।
पुदीना
पुदीना के भी अपने औषधीय गुण होते हैं, जो कि सेहत के लिए काफी फायदेमंद भी होते हैं, पुदीना की बात करें तो यह चेहरे के लिए भी काफी अच्छा है, इसलिए इसका मास्क हमेशा इस्तेमाल करने की कोशिश करनी चाहिए। अगर आप चाहें तो आप केले के साथ इसका मास्क बना सकती हैं। खासतौर से अगर आप मुंहासों से परेशान हैं, तो आपको इसका उपयोग करना चाहिए, क्योंकि केला में विटामिन, पोटौशियम, अमीनो एसिड, जिंक और अन्य पोषक तत्वों से भरपूर होता है और पुदीना एक नेचुरल हर्ब है, जो चेहरे के लिए हमेशा फायदेमंद ही साबित होती है। इसके अलावा, आप पुदीना को टोनर के रूप में भी इस्तेमाल कर सकती हैं, यह चेहरे के लिए काफी अच्छा साबित होता है। अगर आपको कभी चेहरे में जलन सा महसूस हो, तब भी इसका सीरम आपके लिए फायदेमंद साबित होगा।
चंदन
चंदन भी एक प्राकृतिक औषधि है, जो बेहद खास मानी जाती है, चंदन का इस्तेमाल कई फेस पैक में किया जाता है, लेकिन अपनी त्वचा पर इसका इस्तेमाल एक बार करके देख लें, अगर यह बेहतर लगे, कोई नुकसान होता हुआ आपको दिखाई न दे, तभी चंदन का इस्तेमाल करना सही होता है। फेस पैक के तौर पर आप चंदन पाउडर का इस्तेमाल करें तो अच्छा होगा, लेकिन अगर आपकी स्किन ऑयली है तो चंदन पाउडर में गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर लगाना भी काफी अच्छा होगा। इसके अलावा, अगर स्किन ड्राई है तो इसे कच्चे दूध के साथ मिक्स करके लगाना भी आपके चेहरे को राहत देगा।
नीम
नीम सेहत को काफी बेहतर बनाने में मदद करता है। साथ ही आपके बालों और चेहरे के लिए काफी अच्छा होता है। इसके लिए आपको अगर नीम का फेस पैक बनाना है, तो नीम की पत्तियों को शहद के साथ मिला कर आपको उन जगहों पर लगाना है, जहां ब्लैक हेड्स होते हैं, ये ब्लैक हेड्स को पूरी तरह से खत्म कर देता है। इससे ब्लैक हेड्स की समस्या से पूर्ण रूप से आपको राहत मिल जाएगी, इसके अलावा अगर नीम और दही साथ में लगाया जाये, तब भी स्किन के लिए अच्छा होता है, क्योंकि दही में एक बेहतरीन एंटी-फंगल तत्व होता है, जो स्कैल्प से बैक्टीरिया और डैंड्रफ को खत्म करने में काफी सहायक होते हैं। साथ ही नीम डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा दिलाने में भी मदद करता है। नीम के मास्क से दाग-धब्बों से छुटकारा और पिगमेंटेशन की समस्या से छुटकारा दिलाने में भी मदद मिलती है।
मंजिष्ठा
मंजिष्ठा एक आयुर्वेदिक जड़ी बूटी है और अगर मंजिष्ठा के पाउडर में शहद मिलाकर चेहरे पर लगाया जाए, तो इससे मुंहासों के साथ-साथ झुर्रियों की समस्या भी दूर होती है। इसका पाउडर रूप आपको आसानी से बाजार में मिल जायेगा।
गुलाब
गुलाब तो सौंदर्य क्षेत्र के लिए किसी वरदान से कम नहीं है, इसके गुण चेहरे को बेहतर बनाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ते हैं। गुलाब का इस्तेमाल फेस पैक, रोज वॉटर और कई स्क्रब में भी इस्तेमाल करते हैं। गुलाब का इस्तेमाल होंठों की रंगत बढ़ाने के लिए, चेहरे को मॉइस्चराइज करने के लिए और इसके अलावा कई चीजों के लिए हमेशा ही किया जाता है।
ब्राह्मी
ब्राह्मी हमारे बालों को बेहतर बनाने के लिए बेहद जरूरी है, इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि यह बालों के विकास के सारे कारकों को बेहतर करती है, यह स्कैल्प और हेयर मास्क तैयार करने के लिए काफी अच्छा होता है और इसे रीठा, शिकाकाई और आंवला जैसी जड़ी-बूटियों के साथ मिलाया जाता है। इसके अलावा, ब्राह्मी जड़ों को मजबूत करती है, दोमुंहे बालों का इलाज करती है और रूसी को रोकती है। साथ ही इसकी खूबी यह भी है कि ब्राह्मी में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-एजिंग गुण होते हैं, जो डेड सेल्स को हटा कर, नए सेल्स को लाता है और फिर कोलेजन उत्पादन को बढ़ावा देता है, साथ ही चेहरे के लचीलेपन को भी बढ़ावा देता है।
हल्दी
हल्दी आपके डार्क सर्कल को भी कम करने में मदद करता है, यह आंखों के पफीनेस को कम करती है और ब्लड सर्कुलेशन को भी बढ़ाती है। अगर बालों के सेहत की बात करें तो डैंड्रफ को कम करने के लिए आप चुटकी भर हल्दी को ऑलिव ऑयल में मिला कर लगा लेना होता है और फिर इसे अपने स्क्लैप पर लगाना चाहिए, इससे आपके न कि सिर्फ डैंड्रफ खत्म होंगे, बल्कि स्क्लैप भी हेल्दी होगा।