शीट मास्क एक ऐसी चीज है, जो आपकी स्किन केयर करने के साथ-साथ, चेहरे से जुड़ीं कोई भी परेशानी को मिनटों में दूर कर सकती है और सबसे अच्छी बात है कि इसको लगाने में कोई भी झंझट नहीं होती है, लेकिन किसी भी शीट मास्क को भी इस्तेमाल करते हुए आपको कुछ बातों का ख्याल रखना चाहिए, आइए जानें इसके बारे में विस्तार से।
किन चीजों से बने होते हैं शीट मास्क
शीट मास्क को बनाने के लिए नारियल का पल्प, कॉटन और नैचरल वूल एलिमेंट्स का उपयोग किया जाता है। साथ ही इसको बनाने में मॉइश्चराइजर, सीरम, हीलिंग फूड्स और नेचुरल ऑयल्स का उपयोग किया जाता है।
सिल्क शीट मास्क
ये इन दिनों काफी लोकप्रिय हो रहा है। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि इसमें कोई भी पॉल्यूटेंट्स का इस्तेमाल नहीं होता है, यह मास्क जो होते हैं, वो सिल्क फैब्रिक से बने होते हैं और त्वचा को अगर आपको हाइड्रेट करने की जरूरत है, तो इससे अच्छा मास्क कोई दूसरा हो ही नहीं सकता है। इसकी सबसे बड़ी वजह यह होती है कि यह जो सिल्क फैब्रिक होता है, वह त्वचा को हाइड्रेट करने के लिए सबसे सही होता है और इसकी वजह से त्वचा में अच्छी नमी बनी रहती है। यह चेहरे को भी अच्छी तरह से सुकून देता है। इसके अलावा, अगर चेहरे को कोमल और मुलायम बनाना है, तो उसके लिए भी यह एक अच्छा सिल्क शीट मास्क होता है। अगर आपको अपने चेहरे को ड्राइनेस से दूर रखना चाहती हैं, तो यह आपके लिए बेस्ट मास्क होगा। इसे बस आपको अपने चेहरे पर लगा लेना है। यह आपके चेहरे को कोलेजन और हायल्यूरॉनिक एसिड के गुण भी पहुंचा देता है। साथ ही चेहरे से दाग धब्बों को कम कर देता है। अपने चेहरे को प्राकृतिक रूप से निखार देने का इससे अच्छा तरीका कुछ और नहीं हो सकता है।
चारकोल शीट मास्क
यह एक शानदार शीट मास्क है, इस मास्क में एक्टिवेटेड चारकोल होता है, वो चेहरे के लिए काफी अच्छा होता है और इसलिए इस्तेमाल किया जाता है। यह चेहरे को साफ करने में सबसे अधिक काम आता है और यह शानदार होता है, इसकी अच्छी बात होती है कि इसमें कोई भी केमिकल नहीं होता है। इसमें जो चारकोल होता है, वो चेहरे में गहराई से छुपी हुई गंदगी को साफ करने के काम में आता है। यह चेहरे को ताजगी देने के काम में भी आता है। यह चेहरे पर किसी भी तरह के कीटाणुओं से होने वाले वार को भी रोक देता है। ऑयली स्किन के लिए चारकोल शीट मास्क ज्यादा अच्छा होता है।
हाइड्रोजेल शीट मास्क
हाइड्रोजेल शीट मास्क भी चेहरे के लिए काफी अच्छे होते हैं और यह हाइड्रेटेड जेल से बने होते हैं। साथ ही यह त्वचा हाइड्रेट करने में मदद करते हैं। यह चेहरे को ठंडक और सुकून भी देता है, मेकअप के पहले अगर आप इस मास्क का इस्तेमाल करती हैं, तो चेहरे में अलग ही तरह की ताजगी आती है और मेकअप अच्छे से चेहरे में ब्लेंड होता है और आपका चेहरा निखरा हुआ भी नजर आता है। यह मास्क सेंसिटिव और कॉम्बाइन्ड स्किन के लिए अच्छा होता है।
एंटी-एजिंग शीट मास्क
एंटी एजिंग चेहरे को फ्रेश बनाने में और साथ ही उन्हें जवां दिखाने के लिए बेहतरीन होती है, इसमें जो कोलेजन और एंटी ऑक्सीडेंट्स होते हैं, वो चेहरे के लिए काफी अच्छे होते हैं, यह चेहरे में नमी को भी बरक़रार रखता है, साथ ही दाग धब्बों को भी दूर करने के लिए अच्छा है, साथ ही चेहरे में अलग तरीके से चमक लाता है।
ब्राइटनिंग और डिटेन शीट मास्क
इन मास्क में त्वचा में चमक देने वाले और दाग-धब्बों को कम करने के लिए घटक होते हैं। साथ ही इसकी खूबी यह भी होती है कि यह चेहरे को ब्राइटनिंग देने में और डिटेन कर देता है, टैनिंग हटा देता है, जिससे आपके चेहरे पर जो भी सूर्य की रौशनी से डैमेज होता है, वो सबकुछ बेहतर हो जाता है और इस लिए ब्राइटनिंग और डिटेन शीट मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए।