गर्मी के मौसम में किसी भी बाहरी चीज का इस्तेमाल करना अच्छा नहीं होता है चेहरे के लिए। ऐसे में बेहतर यही होगा कि हम प्राकृतिक चीजों को अधिक तवज्जो दें। ऐसे में आइए जान लेते हैं कि कैसे गर्मी में चेहरे को बेहतर बना कर रखा जा सकता है।
नींबू
नींबू जैसे गर्मी के महीने में खाने के लिए सबसे अच्छी चीजों में से एक है, ठीक वैसे ही यह आपके चेहरे के लिए भी कमाल तरीके से काम करता है और सबसे अच्छी बात होती है कि यह आपके लिए है कि प्राकृतिक होने की वजह से नींबू के साथ किसी तरह की परेशानी नहीं होती है। आप इसे किसी भी रूप में इस्तेमाल कर सकती हैं। नींबू में दरअसल, ऐसिडिक गुण होता है, यह चेहरे को नेचुरल तरीके से निखारता है, इसलिए राय दी जाती है कि आपको अच्छी तरह से नींबू का इस्तेमाल अपने हर तरह के मास्क और स्क्रब में करना चाहिए। नींबू में विटामिन सी भी होता है, जो आपके चेहरे के लिए काफी अच्छा है। नींबू का रस भी चेहरे के लिए कई लिहाज से अच्छा है कि नींबू के रस को जिस भी मास्क में मिलाया जाता है, वह चेहरे के लिए बेस्ट साबित हो जाता है।
कच्चा दूध
कच्चा दूध यानी गाय का दूध हमारे चेहरे के लिए हमेशा ही अच्छा होता है, इसलिए कच्चा दूध हमारे लिए बेहद जरूरी होता है, यह हमारे शरीर को ताकत तो देता ही है, साथ ही यह चेहरे को भी बेहतर करता है, यह चेहरे को सबसे अच्छे से इसलिए भी रखता है कि टैनिंग को कम कर देता है। इसलिए दूध अपने चेहरे पर लगाना जरूरी है। कच्चे दूध में जो कैल्शियम और प्रोटीन होता है, वह आपके चेहरे पर लगाने से काफी फायदा होता है, इसलिए कच्चे दूध का इस्तेमाल करती रहें।
एलोवेरा जेल
एलोवेरा जेल एक जरूरी और प्राकृतिक चीज है, जो बड़ी ही आसानी से मिल जाता है। यह पौधे से मिलता है और आसानी से इस्तेमाल हो जाता है। इसलिए इसकी डिमांड लगातार बढ़ ही रही है, इसे पौधों से आसानी से निकाला जा सकता है और चेहरे पर पूरी तरह से लगाया जा सकता है। यह चेहरे को हाइपर पिग्मेंटेशन से भी राहत दिलाने में मदद करता है और चेहरे को भी पूरी तरह से ठंडक देता है। इसलिए जरूरी है कि एलोवेरा जेल का इस्तेमाल सही तरीके से किया जाये, लगभग हर ब्यूटी उत्पाद में एलोवेरा जेल का इस्तेमाल होता ही है। इसलिए यह बेहद जरूरी है कि एलोवेरा जेल के पौधे को आप अपने घर में लगाएं ही। साथ ही यह डेड सेल्स को भी घटा कर उसे आगे बढ़ने से रोक देता है और फिर सेल्स के लिए भी यह अच्छा होता है कि वह चेहरे की कोशिकाओं को बेहतर कर पाए। इसलिए यह बेहद जरूरी है कि गर्मी के मौसम में जरूर से एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर लिया जाये, इसे मास्क, स्क्रब या किसी भी मसाज क्रिम के साथ भी मिला कर लगाया जा सकता है।
पपीता
पपीता एक प्राकृतिक फल है, जाहिर सी बात है कि पपीता के भी अपने खास फायदे तो हैं ही। पपीता खाने से सेहत तो अच्छी होती ही है, साथ ही चेहरे को भी अच्छा पोषण मिल जाता है। पपीता, विटामिन ए, सी और बी से भरपूर होता है। इसमें काइमोपैपेन और पपेन भी होते हैं और यह जो एंजाइम होते हैं, जो एंटी-वायरल, एंटी-फंगल और जीवाणुरोधी गुण से भरपूर होते हैं। साथ ही साथ यह त्वचा की देखभाल के लिए भी बेहद अच्छे हैं। जब त्वचा की देखभाल की बात आती है, तो पपीता लाइकोपीन एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर होता है, जो त्वचा का बहुत ख्याल रखता है। इसलिए भी पपीता चेहरे के फेस मास्क में खूब इस्तेमाल होता है। यह आपके चेहरे को चमकदार भी बनाता है।
शहद
शहद भी एक खास चीज है, जो प्राकृतिक है और चेहरे को रौनक देने में मदद करती है, साथ ही यह काफी अच्छे तरह से चेहरे को खास बना देती है, यह चेहरे पर निखार लाती है, चमक बरकरार रखती है और साथ ही साथ चेहरे को मॉइस्चराइज करने के गुण भी इसमें पूरी तरह से होते हैं। यह चेहरे के रुखेपन को भी दूर कर देता है, जो असंतुलित टोन है चेहरे की, उसे बेहतर बनाने में मदद करती है। यह मुंहासों को और दाग धब्बों को भी दूर करने में मदद करता है। इसमें बैक्टेरियल गुण होते हैं, जो चेहरे के लिए काफी अच्छे होते हैं और बहुत कोशिश करते हैं कि चेहरे को बेहतर रखा जाये। इसलिए भी इनका उपयोग करते रहना जरूरी है।
बेसन
बेसन आपको चने से मिल जाता है, जिसका पाउडर बना कर आप आसानी से इस्तेमाल कर सकती हैं और आपको करना भी चाहिए, इसमें कई चीजें मिला सकती हैं, जैसे हल्दी, एलोवेरा और नींबू का रस मिला कर अगर चेहरे में इसे लगाया जाये, तो काफी फायदेमंद साबित हो जाता है। यह डेड सेल्स को पूरी तरह से हटा देता है और पोषक तत्वों से भरपूर होता है। आयुर्वेद में भी बेसन का इस्तेमाल वर्षों से किया जा रहा है, यह चेहरे में टैनिंग को भी खत्म करने में मदद करता है। क्लींजिंग करने के लिए बेसन को बेहतर तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है, यह शरीर को पूरी तरह से राहत ही देता है, क्लींजर बनाने के लिए इसमें कच्चा दूध मिला लेना है, फिर इसे मिला कर चेहरे पर लगाना है और फिर इसे पूरी तरह से अपने चेहरे और गर्दन पर लगा लेना है, इससे आपके चेहरे से गंदगी निकलेगी और फिर वह आपके लिए अच्छी ही साबित होगी, बेसन के प्राकृतिक गुण हमेशा ही चेहरे को बेस्ट बनाने के लिए अच्छे रहते हैं, जिन्हें बनाने के बारे में आपको जरूर सोचना चाहिए। बेसन की जो स्क्रबिंग होती है, वह भी काफी अच्छी होती है, यह ब्लैक हेड्स को हटाने में पूरी तरह से कारगर साबित होती है। स्क्रब बनाने के लिए आपको बेसन में एक चम्मच चावल का आटा मिला कर रखना चाहिए, फिर उससे अच्छे से स्क्रब कर लेना चाहिए, यह आपके लिए अच्छा होगा। मसाज करने के लिए भी सर्कुलेशन मोशन में हाथों से इस स्क्रब को चेहरे पर लगाया जाए और फिर उसे अच्छे से चेहरे से हटा लें और फिर ठंडे पानी से आप अच्छे से धो लें, काफी फायदा होगा।