इन दिनों सोशल मीडिया के प्रभाव की अच्छी बात यह रही है कि लोग त्वचा, बाल और इससे जुड़ीं कई जानकारियों से अवगत हुए हैं और ऑर्गेनिक स्किनकेयर की बढ़ती डिमांड इस बात का सबूत भी है। आइए जानते हैं विस्तार से।
क्या होता है ऑर्गेनिक
ऑर्गेनिक की बात करें, तो इस समय यह ब्यूटी इंडस्ट्री में सबसे अधिक इस्तेमाल होना वाला शब्द है। इसका मतलब यह है कि किसी उत्पाद में ऑर्गेनिक चीजें किसी ऑर्गेनिक यानी जैविक स्रोत से आती है। जैसे अगर आप एलोवेरा का इस्तेमाल उसके जैविक स्रोत से कर रही हैं, तो एलो वेरा एक जैविक चीज ही होगी। ऑर्गेनिक चीजों की बात करें तो ऑर्गेनिक चीजें वे हैं, जिन्हें किसानों ने रासायनिक कीटनाशकों या उर्वरकों जैसे कृत्रिम पदार्थों (आर्टिफिशियल) का उपयोग नहीं किया हो और उसकी खेती होती है। दरअसल, संयुक्त राज्य अमेरिका की बात की जाये तो अमेरिकी कृषि विभाग (यूएसडीए) ने ऑर्गेनिक चीजों या उत्पादों का मतलब है कि आपके प्रोडक्ट्स में लगभग कम से कम 95 प्रतिशत ऑर्गेनिक तत्व होते हैं। हालांकि यह पूरी तरह से पर्यावरण अनुकूल होते हैं, यह सिद्ध हुआ है।
क्या है ऑर्गेनिक स्किनकेयर
ऑर्गेनिक स्किनकेयर की बातचीत करें तो ऑर्गेनिक स्किन केयर का मतलब यही होता है कि ऐसे कुछ उत्पाद जो ऑर्गेनिक रूप से की गई खेती से मिली या उत्पादित हुई सामग्री से मिलती है या बनती है और आप उसका इस्तेमाल करती हैं, उन्हें ही ऑर्गेनिक माना जाता है। बता दें कि अगर रासायनिक खाद, रासायनिक कीटनाशक, एंटीबायोटिक दवाएं या फिर हार्मोन पैराबेंस और सल्फेट जैसी चीजों से आपका स्किन केयर मुक्त है, तो फिर स्किनकेयर इससे अच्छा और कुछ नहीं हो सकता है। अगर ऑर्गेनिक चीजों की बात करें तो प्लांट एक्सट्रैक्ट्स, प्लांट ऑयल, प्लांट बटर, एसेंशियल ऑयल और ऐसी चीजों से बनीं चीजें ऑर्गेनिक कहलाती हैं।
क्या फायदे हैं ऑर्गेनिक स्किनकेयर के
ऑर्गेनिक स्किनकेयर के कई फायदे हैं, यह त्वचा को नुकसान बिल्कुल नहीं पहुंचाता है। आइए जानें।
पर्यावरण के अनुकूल
इन स्किन केयर की खास बात यह होती है कि पर्यावरण के लिए ये प्रोडक्ट्स काफी खास हो जाते हैं, यह किसी भी तरह से पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने की कोशिश नहीं करते हैं, क्योंकि इसमें कोई भी हानिकारक तत्व होते भी नहीं हैं। यह पर्यावरण पर किसी भी तरह के प्रदूषण वाले अवशेष नहीं छोड़ते हैं। साथ ही ये प्रोडक्ट्स मिट्टी को या फिर नाली को खराब नहीं करते हैं।
सस्टेनेबल
इन प्रोडक्ट्स की सबसे अच्छी बात यही होती है कि ये काफी सस्टेनेबल यानी कि पर्यावरण के लिए बेहतर विकल्पों में से एक होते हैं, आपके लिए यह जानने कि जब आप ऑर्गेनिक स्किन केयर प्रोडक्ट्स की बात करते हैं तो वैसे प्रोडक्ट्स, जैसे कि पेट्रोलियम का इस्तेमाल करके या इसके जैसे बाकी रासायनिक तत्व का जब इस्तेमाल होता है, तो यह सबकुछ पर्यावरण को नुकसान पहुंचाकर आप तक पहुंचते हैं, जाहिर सी बात है कि आपकी त्वचा के भी वे पूरी तरह से बेस्ट तो हरगिज नहीं हो सकते हैं। साथ ही साथ कभी-कभी सौंदर्य प्रसाधनों की बात करें, तो इसमें हमें इस बात की जानकारी कभी भी नहीं होती है, लेकिन यही सच है कि इनमें पशु उपोत्पादों का भी उपयोग किया जाता है और जो जाहिर सी बात है कि आपकी स्किन के लिए भी सही साबित नहीं होते हैं। वहीं प्राकृतिक स्किन केयर प्रोडक्ट्स इन सबसे पूरी तरह से मुक्त होते हैं और आपकी त्वचा की सही तरीके से देखभाल करते हैं और साथ ही यह जानवरों, पर्यावरण और इंसान किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचाती है।
अधिक असरदार है
हमें इस बात की जानकारी भी जरूर ही होना चाहिए कि हमारी त्वचा के लिए भी स्किनकेयर बहुत अच्छा होता है, जो ऑर्गेनिक हो, यह हमारी त्वचा को बेहतर बनाने वाले प्रभाव से युक्त होता है और कमाल तरीके से काम करता है और इसमें काफी कम समय भी लगता है, इसके लिए बड़ी बात यही होती है कि इसे इसी तरह से बनाया जाता है कि यह अधिक असरदार हो और यह होता भी है। चूंकि इसमें किसी भी तरह का रसायन या फिर केमिकल नहीं होता है या इस्तेमाल नहीं होता है या फिर इसमें डाला नहीं जाता है, इसलिए यह पूरी तरह से हमारी त्वचा के लिए भी सुरक्षा कवच माना जाता है, जो कि आपकी त्वचा को नुकसान या किसी भी तरह के साइड इफेक्ट्स से भी लड़ने में मदद करता है, इसमें मौजूद शुद्ध सामग्री से बनीं हर्बल चीजें आपकी त्वचा को बेहतर से बेस्ट बना देती है। यह अगर आपकी त्वचा की गहराई में चले जाए, तब भी अंदरूनी तौर पर आपकी त्वचा को बेहतर ही करता है। इसलिए आजकल जम कर हर्बल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाना चाहिए।
किसी भी तरह का साइड इफेक्ट्स नहीं
ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स की खास बात यह है कि यह त्वचा को जलन, एलर्जी, खुजली या मुंहासे की परेशानी से मुक्त रखता है, कई बार जब कोई प्रोडक्ट्स आप ब्रांड्स और अधिक मार्केटिंग प्रोमोशन को देख कर बेहद उत्साहित होकर उसे घर लेकर आती हैं, फिर इसके बाद ही आपको इस बात का एहसास होता है कि ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स अच्छे होते, क्योंकि महंगे शौक पालने और अधिक खर्च करने के बावजूद आपको अच्छे स्किन केयर प्रोडक्ट्स हाथ में नहीं आ पाते हैं, इसलिए बेहद जरूरी है कि आप ऑर्गेनिक स्किनकेयर पर स्विच करें, यह इससे ही पता चलेगा कि अगर कोई प्रोडक्ट्स आपको सूट नहीं करता है, तो फिर वो असली स्किनकेयर है ही नहीं, इस बात का ध्यान रखना होगा, क्योंकि सही वाले स्किनकेयर आपकी त्वचा को कभी भी नुकसान नहीं पहुंचाएंगे।
ऐसे प्रोडक्ट्स न करें इस्तेमाल
जब भी आप कोई स्किनकेयर की बात आती है तो कुछ बातों का ख्याल रखना बेहद जरूरी है कि आप प्रोडक्ट्स के लेबल को पढ़ें कि कौन से प्रोडक्ट्स बेहतर हैं या नहीं हैं। जैसे कि पैराबेन, सल्फेट्स और ऐसे प्रोडक्ट्स जो कि सिंथेटिक कीटनाशकों से भरपूर न हों, उन्हें ही सही से इस्तेमाल करने की कोशिश करनी चाहिए। जो बायोडिग्रेडबल और टिकाऊ हों, वो हमारी त्वचा के लिए काफी अच्छे होते हैं। बता दें कि एलोवेरा, चंदन और ऐसी चीजें जो स्किनकेयर प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल होती हैं और सीधे तौर पर आपकी स्किन पर इसका असर नहीं होना चाहिए।