नारियल हमेशा ही सेहत के लिए काफी अच्छा होता है। यह एक अच्छा खाद्य पदार्थ भी है और यही वजह है कि सेहत के साथ-साथ यह सौंदर्य के लिए भी काफी अच्छा है। यह कई रूपों में मास्क, स्क्रब और कई तरीकों से ब्यूटी प्रोडक्ट के रूप में इस्तेमाल होता है, ऐसे में आइए जान लेते हैं कि कैसे कोकोनट बाथ सौंदर्य के लिए बेहद अच्छा है।
सूजन से मिलेगा निदान
नारियल के दूध का सेवन करने या उसे शरीर पर लगाने से सोरायसिस और एक्जिमा जैसी विभिन्न प्रकार की त्वचा की परेशानी से छुटकारा मिलता है। इसलिए इसके बाथ से सूजन की परेशानी भी कम हो जाती है। साथ ही चेहरे में जो रेडनेस है, वो भी ठीक हो जाती है।
नारियल का दूध और गुलाब का साथ
नारियल का दूध आपको इस तरह से इस्तेमाल करना है कि उसमें गुलाब की पंखुड़ी डाल लें और फिर नहाते हुए इसे पानी में मिला दें, फिर उस पानी से नहाएं, यह आपकी त्वचा को कई बीमारियों से राहत दिला देगा। नारियल के दूध में आवश्यक फैटी एसिड होती है, जो त्वचा को हाइड्रेट और संतुलित करने में मदद करता है। यह त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बना देती है।
स्किन फ्लेक्सिबिलिटी
नारियल के दूध में जो विटामिन सी और कॉपर मिलता है, वह त्वचा की फ्लेक्सिबिलिटी के लिए बेस्ट होता है, साथ ही नारियल के दूध में फेरुलिक एसिड होता है और कैफिक एसिड होता है, वह त्वचा के लिए एंटी ऑक्सीडेंट्स की तरह बर्ताव करते हैं और विटामिन ई की तुलना में त्वचा और बालों के लिए अच्छा होता है।
नाखून के लिए भी अच्छे
नारियल का जो दूध होता है, अगर आप उससे नहाती हैं, तो इससे आपके नाखून भी काफी बेहतर हो पाते हैं और नाखूनों के स्वास्थ्य के लिए भी यह काफी अच्छा होता है, तो आपको अपने नाखूनों को और खूबसूरत बनाने के लिए नारियल के दूध का उपयोग करना चाहिए, मेडिक्योर करते हुए भी आपको नारियल के दूध का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे आपके हाथ मुलायम बन जाएंगे।
ऐसे लें कोकोनट बाथ
बाथिंग टब में सबसे नारियल का दूध डालें, फिर इसमें पानी डालें, फिर इसमें एसेंशियल ऑयल मिला लें। थोड़ी गुलाब की पंखुड़ियों डाल लें। फिर इसमें खुद को सोक करें। थोड़ा-सा बाथ सॉल्ट भी डाल लें। दस पंद्रह मिनट रुकें और फिर सामान्य पानी से नहा लें, आपको खुद काफी अच्छा और सूदिंग महसूस होगा।