कई सारी ऐसी महिलाएं हैं, जो कि घर पर ही कई अलग तरीके से खुद के चेहरे की त्वचा का ध्यान रखती हैं। अपने चेहरे की त्वचा के लिए महीने में दो से तीन बार जरूर ही किसी न किसी नए फेस पैक का चेहरे की त्वचा पर इस्तेमाल करती हैं। खासतौर पर गर्मी के दिनों में चेहरे की त्वचा का ध्यान तेज धूप और पसीने के कारण और भी अधिक देना पड़ता है। हालांकि फेस पैक को लगाने के दौरान महिलाएं कई बार छोटी, लेकिन बहुत ही जरूरी गलतियां कर देती हैं, जिसे अनदेखा नहीं किया जाना चाहिए। जाहिर सी बात है कि हमारे पूरे शरीर का हर अंग महत्व रखता है, लेकिन चेहरे का ख्याल रखना हमेशा से दिल के करीब होता है। इसलिए अगर आप फेस पैक लगाने के दौरान हमारी बताई गई जानकारी को ध्यान में रखती हैं, तो आपकी त्वचा को और भी अधिक फायदा मिलेगा। कई बार ऐसा होता है कि फेस पैक लगाने के दौरान की गई छोटी से गलती आपको मन मुताबिक परिणाम नहीं दे पाती हैं। इसलिए जरूरी है कि फेस पैक लगाते समय कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखा जाए। आइए जानते हैं विस्तार से।
फेस पैक सूखने का इंतजार न करें
जानकारों का मानना है कि फेस पैक को लगाने और चेहरे की त्वचा से हटाने के बीच ज्यादा अंतर नहीं होना चाहिए। यह माना जाता है कि चेहरे की त्वचा पर फेस पैक पूरी तरह से सूखने के बाद ही इसे साफ करना चाहिए, जो कि सरासर गलत है। अगर आप फेस पैक के चेहरे की त्वचा पर पूरी तरह से सूखने का इंतजार करती हैं, तो इससे त्वचा में नमी की कमी हो जाएगी और त्वचा सूखी दिखाई देगी। यह भी माना गया है कि ऐसा करने से झुर्रियां भी जल्दी आ जाती हैं। इसलिए चेहरे पर फेस पैक के हल्का-सा सूख जाने के बाद चेहरे को साफ पानी से धो लेना चाहिए।
फेस पैक लगाने का सही समय और तरीका
कई बार महिलाएं यह गलती करती हैं कि नहाने के पहले फेस पैक लगाती हैं, ताकि नहाने के बाद उन्हें फेस पैक लगाने की प्रक्रिया में समय न गवाना पड़े, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि फेस पैक को लगाने के लिए नहाने के बाद का समय सही है। माना गया है कि नहाने के दौरान चेहरे की त्वचा के पोर्स खुल जाते हैं। ऐसे में जब आप फेस पैक लगाती हैं, तो वह त्वचा के अंदर तक जाते हैं।
फेस पैक चेहरे पर से धोने का तरीका
फेस पैक को कभी भी रगड़ कर त्वचा से नहीं निकालना चाहिए, बल्कि हल्के हाथ से चेहरे पर पानी डालते हुए साफ करना चाहिए। अच्छा होगा कि चेहरे से फेस पैक साफ करने के लिए आप गुलाब जल और एलोवेरा जेल मिलाकर भी उपयोग कर सकती हैं। साथ ही फेस पैक को त्वचा पर से पूरा हटाने के बाद किसी साफ कपड़े से हल्के हाथ से चेहरे को साफ कर लें।
फेस पैक के बाद मॉइश्चराइजर जरूरी
फेस पैक लगाने के बाद चेहरे में हल्का सा रूखापन आना स्वाभाविक है, इसलिए चेहरे को नमी पहुंचाने के लिए मॉइश्चराइजर लगाना न भूले। मॉइश्चराइजर लगाने से चेहरे को अंदर से नमी मिलती है। मॉइश्चराइजर के तौर पर आप एलोवेरा जेल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं या फिर अपनी रोजाना नियमित रूप से मॉइश्चराइजर क्रीम भी लगा सकती हैं। साथ ही आप जब भी फेस पैक लगाने से लेकर इसे उतारने तक कुछ मिनट का आराम कर लें, तो बेहतर होगा, क्योंकि फेस पैक लगाने के बाद बात करने से चेहरे की त्वचा में खिंचाव होता है, जो कि चेहरे की त्वचा के हानिकारक है।
घरेलू फेस पैक में न करें यह उपयोग
अगर आप घरेलू फेस पैक बना रही हैं , तो अपने मर्जी से प्रयोग करने से बचें। ज्यादा से ज्यादा चीजों को फेस पैक में शामिल करने से बेहतर होगा कि आप केवल दो या तीन सामग्री के साथ फेस पैक बनाएं। जानकारों के अनुसार दालचीनी पाउडर, नींबू और बेकिंग सोडा का उपयोग फेस पैक में नहीं करना चाहिए। इससे त्वचा पर एलर्जी हो सकती है। याद रखें कि घरेलू फेस पैक बनाने के लिए बेसन, हल्दी, गुलाब जल, एलोवेरा जेल और मुल्तानी मिट्टी का उपयोग अधिक किया जाता है।