हाथों की देखभाल भी बेहद जरूरी है और इसलिए हम आपको ऐसे पांच तरीके बताने जा रहे हैं , जिनसे आपके हाथ बेहद साफ नजर आएंगे। आइए जानें कुछ खास मेनिक्योर के बारे में।
मेनिक्योर करती रहें
हाथों को साफ-सुथरा रखने के लिए सही तरीके से मेनिक्योर करना बेहद जरूरी है। बेसिक मेनिक्योर की बात करें तो घर में गुनगुने पानी में शैम्पू डालें, नीम्बू और नमक डालें। अपने हाथों को उसमें डालें और छोड़ दें। फिर अच्छी तरह से नाखूनों की फाइलिंग करें, क्यूटिकल्स निकालें, ट्रिमिंग करें। किसी अच्छे से स्क्रब से स्क्रब करें, फिर अच्छे से मसाज करें। फिर हाथों को धोकर, कोई मॉइस्चराइजर लगा दें।
दूध के पैक
मेनिक्योर के अलावा, हाथों में अगर पैक भी लगाया जाए, तो आपके हाथ काफी बेहतर हो जाते हैं। पैक के इस्तेमाल के लिए आपको अधिक कुछ नहीं करना है, हल्दी, बेसन और दूध को मिला कर जो पैक बनता है और उसमें अगर थोड़ा सा नींबू मिला दें तो आपके हाथ और बेहतर हो जाते हैं। इसमें अगर टमाटर भी मिलाया जाए, तो यह त्वचा के लिए काफी अच्छा होता है।
दही और मुल्तानी मिट्टी के पैक
मुल्तानी मिट्टी और दही भी हाथों को काफी बेहतर बनाते हैं। इसलिए मुल्तानी मिट्टी वाले पैक का इस्तेमाल जरूर किया जाना चाहिए। यह टैनिंग को हटा कर आपके हाथों को काफी अच्छा बना देता है। साथ ही यह हाथों को कोमल भी बनाता है।
मसाज
हम शरीर के बाकी हिस्सों की देखभाल के चक्कर में हाथों को नजरअंदाज कर देते हैं, जो कि सही नहीं है, इसलिए हाथों का ऑलिव ऑयल से मसाज करना काफी अच्छा होगा। सही तरीके से हफ्ते में एक बार हाथों के मसाज करने से ब्लड सर्कुलेशन अच्छा हो जाता है और हाथों की त्वचा मुलायम भी बनती है।
स्क्रब
हाथों के लिए स्क्रब की भी हमेशा ही जरूरत होती है, ऐसे में घर पर भी कॉफी से हाथों को स्क्रब आसानी से किया जा सकता है, यह सारे डेड सेल्स को हटा देते हैं और हाथों की त्वचा को बेहतर बनाते हैं। यह हाथों को एक्सफोलिएट करने का सबसे अच्छा तरीका है। कॉफी, नारियल तेल और चीनी को मिला कर हाथों और उंगलियों पर लगाएं, स्क्रब करें, फिर पांच मिनट बाद धो लें, स्किन बहुत ही बेहतर हो जाएगी। हल्दी, चीनी और दही के स्क्रब भी हाथों के लिए अच्छे होते हैं।