अमूमन हमें इस बात की जानकारी नहीं होती है कि हमारी कुछ आदतें चेहरे को खराब भी कर देती हैं। ऐसे में हमें कुछ बातों का ख्याल रखना जरूरी है कि हम आये दें अपने चेहरे पर कोई छेड़छाड़ न करें। आइए जानें इसके बारे में।
मुंहासों न फोड़ें न छेड़ें
एक जो सबसे बड़ी और आम गलती हम सभी करते हैं कि अपने चेहरे पर आये एक दाने को छेड़ने लगती हैं, जिसकी वजह से वह छोटे दाने बड़े होकर मुंहासों का रूप ले लेते हैं, इसलिए बेहद जरूरी है कि कभी दानों को फोड़ने की कोशिश न करें, क्योंकि यह बाद में काफी दर्दनाक तो होते ही हैं, साथ ही दाग भी छोड़ते जाते हैं और वे फिर आप कितनी भी मशक्कत कर लें, वे ठीक नहीं होते हैं, इसलिए उन्हें कभी न छेड़ें।
एक साथ कई चीजें ट्राई न करें
हम कई बार इस बात से भी वाकिफ नहीं होते हैं कि हमारे चेहरे को कौन सी चीजें सूट करती हैं, क्या चीजें नहीं, ऐसे में बेहद जरूरी है कि सबसे पहले आप अपनी स्किन टाइप को समझें, जो दूसरे को सूट कर रही हैं, जरूरी नहीं है कि आपको भी सूट करेगी, इसलिए दूसरों के हिसाब से अपने चेहरे पर चीजें ट्राई न करें। इसके अलावा, आपको एक साथ कई नुस्खे नहीं आजमाने चाहिए, जैसे एलोवेरा लगाया है तो उस दिन ही चेहरे पर बेसन भी लगाएं ये जरूरी नहीं है, इससे आपको शायद नहीं कोई फायदा होगा।
मेकअप के साथ कभी नहीं सोएं
भले ही आप किसी पार्टी से या ऑफिस से आने के बाद कितनी भी थकी हों, आपको अपना मेकअप वाला चेहरा लेकर सोना नहीं चाहिए, हर हाल में आने के बाद क्लींजर से और बाकी जो भी चेहरे की क्लींजिंग के लिए करना है, वह सबकुछ करें, चेहरा क्लीन करने के बाद ही सोने जाएं, क्योंकि चेहरा आपकी स्किन को बेहद खराब कर देता है।
जरूरत से ज्यादा एक्सफोलिएट
जरूरत से ज्यादा चेहरे को एक्सफोलिएट करना भी त्वचा के लिए अच्छा नहीं होता है, इसलिए चेहरे पर अधिक स्क्रब करने की कोशिश न करें, हर दिन स्क्रब तो हरगिज न करें, कभी-कभी ही आपको स्क्रब करना चाहिए और ऐसा करते हुए अपने चेहरे को रगड़ना नहीं चाहिए,सो इन बातों का ख्याल रखें।
घरेलू नुस्खे हमेशा नहीं
कई लोग कहते हैं कि मुंहासे होने पर अगर टूथपेस्ट ट्राई किया जाए, तो वे ठीक हो जाते हैं और ऐसे कई नुस्खों से इंटरनेट की पूरी दुनिया भरी हुई है, लेकिन यह सही तरीका नहीं है, एक तरह से आप अपने चेहरे को नुकसान पहुंचा रही हैं, जबकि चेहरे को हमेशा पैम्पर करने की जरूरत होती है।