होली खेलने में जितना आनंद आता है, उतनी ही परेशानी शरीर पर लगे हुए रंगों को छुड़ाने की होती है। शाम तक होली तो खत्म हो जाती है, लेकिन शरीर पर और खासतौर पर चेहरे के लाल-पीले रंगों से निजात पाना सबसे बड़ी समस्या बन जाती है। नतीजा यह होता है कि होली के पक्के रंग हमारे शरीर से जाने का नाम ही नहीं लेते हैं। अगर आप भी होली खेलने के बाद इसी सवालों से जूझ रही हैं तो, अपनी परेशानी भूल जाएं। आज हम आपको बतायेंगे कि कैसे आप घरेलू तरीकों से होली के जिद्दी रंगों की कैद से खुद को आजाद करने में कामयाब हो सकती हैं। आइए जानते हैं विस्तार से।
तेल या क्रीम का इस्तेमाल
होली खेलकर आने के बाद सादे पानी से या फिर किसी साबुन से मुंह या फिर शरीर को न धोएं। अगर आप रंगों को आसानी से छुड़ाना चाहती हैं, तो तेल का इस्तेमाल करें। नारियल या फिर किसी भी पसंदीदा तेल को लेकर शरीर और चेहरे पर हल्की सी मालिश करें। आप अगर तेल अपने चेहरे पर लगाना नहीं पसंद करती हैं, तो किसी फेस क्रीम से भी अपने चेहरे पर मालिश कर सकती हैं। ऐसा करने से होली के रंग के दाग हल्के हो जाते हैं।
बेसन और हल्दी का उबटन
आप चाहें तो खुद के लिए होली खेलने से पहले एक उबटन तैयार कर सकती हैं। किचन में मौजूद कुछ जरूरी सामान से आप इस उबटन को आसानी से तैयार कर सकती हैं। इसके लिए आप गेहूं का 3 चम्मच आटा लें। इस आटे में 2 चम्मच बेसन, आधा चम्मच हल्दी पाउडर, आधा चम्मच नारियल का तेल और गुलाब जल मिलाकर एक उबटन तैयार कर लें। इस पूरे उबटन के पेस्ट को फ्रीज में रख दें। होली खेल कर आने के बाद नहाने से पहले उबटन से अपने शरीर और चेहरे की मालिश करें। बेसन, हल्दी और आटा आपके शरीर के अंगों के लिए स्क्रब का काम करेगा।
सिर्फ नींबू से रंग हो जायेंगे गायब
नींबू आपके रंगों के लिए प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट का काम करती है। यह तो आपने सुना होगा कि कपड़ों के दाग छुड़ाने के लिए नींबू का रस इस्तेमाल किया जाता है। ठीक इसी तरह आप अपने शरीर पर भी इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। एक नींबू का आधा भाग करके इसे अपने हाथ और पैर पर लगे हुए रंगों के ऊपर हल्के हाथ से रगड़ें । चेहरे पर नींबू का रस आप मुल्तानी मिट्टी में मिलाकर कर सकती हैं। नींबू रगड़ने के बाद 15 मिनट तक उसे वैसे ही रहने दें। इसके बाद आपने जहां नींबू रगड़ा है, वहां पर ढेर सारा मॉइश्चराइजर लगाएं। अंत में साबुन और पानी की सहायता से रंग को साफ कर लें।
बालों की सफाई अनदेखा न करें
होली के सूखे रंगों और रंग वाले पानी से बालों को भी नुकसान पहुंचता है। गीले और सूखे रंग बालों के भीतर चले जाते हैं। शैंपू से साफ करने पर यह कई बाहर सिर्फ बाहरी तौर पर बालों की सफाई होती है, लेकिन बालों को जड़ों से साफ करने के लिए दही और बेसन का एक लेप बनाएं। आप चाहें तो दही और मुल्तानी मिट्टी का भी लेप बनाकर बालों पर लगा सकती हैं। इस लेप को बालों पर लगाने के बाद आधे घंटे तक वैसे ही रहने दें। फिर बालों को शैंपू और ठंडे पानी से धो लें।
नहाते वक्त रखें यह सामान एक साथ