सर्दियां शुरू हो चुकी हैं, ऐसे में आपकी त्वचा काफी ड्राई होने लगती है, हमेशा मॉइस्चराइजर लगाते रहना जरूरी होता है। लेकिन हम सर्दियों में अपने शरीर के हर हिस्से का ख्याल रखते-रखते अपने होठों के बारे ख्याल रखना भूल जाते हैं, जो कि सर्दियों में हमें इस बार का बार-बार एहसास भी कराती रहती है, तो आइए जान लेते हैं कि घरेलू नुस्खे आजमा कर भी किस तरह से अपने होठों का ख्याल आसानी से रखा जा सकता है।
ग्लिसरीन
![](/hcm/EngageImage/09F9735E-ED45-4091-A089-7D1FEFD1CAA6/D/E971CEEE-76EE-4080-87B1-8B8C46ABCC56.jpg)
ग्लिसरीन एक ऐसी चीज है, जो आपके होठों के लिए किसी वरदान या रामबाण से कम नहीं है, ग्लिसरीन को सीधे अपने फटे होठों पर लगाया जा सकता है या फिर इनमें विटामिन ई और गुलाब जल, एलोवेरा जेल मिला कर भी सीरम की तरह हमेशा रात में सोने से पहले या फिर दिन भर भी लगा कर रखा जा सकता है। इससे आपको होठों की बार-बार क्रैक आने की परेशानी से छुटकारा मिल जायेगा।
घी
![](/hcm/EngageImage/09F9735E-ED45-4091-A089-7D1FEFD1CAA6/D/2F331A30-977F-46D2-BD01-70768E7F298E.jpg)
घी से बेहतर विकल्प भी होठों के लिए कुछ है ही नहीं, आप पिघली हुई घी को हर दिन रोजाना रात में अपनी उंगलियों पर लेकर लगा लें। यकीन मानिए, रोजाना ऐसा करने से आपके होंठ बिल्कुल ठीक रहेंगे और आपको इससे जुड़ी कोई भी समस्या नहीं होगी।
सरसो तेल या नारियल तेल
![](/hcm/EngageImage/09F9735E-ED45-4091-A089-7D1FEFD1CAA6/D/84C614CB-9EFF-4799-8EE5-EB9C25266E31.jpg)
सरसो तेल और नारियल तेल भी काफी कमाल काम करते हैं, लेकिन इसे होठों पर लगाने की नहीं, बल्कि आपकी नाभि पर लगाने की जरूरत है, इसका फायदा आपके होठों को होगा, यकीन मानिए, हर दिन ऐसा करने से काफी राहत मिलेगी। आपके होंठ मुलायम रहेंगे और त्वचा ड्राई नहीं होगी।
चुकंदर
![](/hcm/EngageImage/09F9735E-ED45-4091-A089-7D1FEFD1CAA6/D/7E6F6373-3542-4CFE-83EC-F2AE671560B4.jpg)
अभी ठंड के मौसम में चुकंदर भी खूब मिलेंगे, ऐसे में चुकंदर के रस को निकाल कर, उसमें थोड़ा सा विटामिन ई डालें और फिर इसे होठों पर लगाएं, आपके होंठ मुलायम और चमकदार नजर आएंगे।
नारियल पानी
![](/hcm/EngageImage/09F9735E-ED45-4091-A089-7D1FEFD1CAA6/D/08F75605-8318-4B2D-B2C7-FB013DBD5CA6.jpg)
नारियल पानी, खीरे का रस और थोड़ा सा नींबू मिला कर, एक मिश्रण तैयार रखें और फ्रिज में रख दें। इस मिश्रण को रात में सोने से पहले लगाएं, आपके होंठ काफी अच्छे रहेंगे। इस मिश्रण को फ्रिज में दो से तीन दिन रख सकती हैं।