अधिकतर लोगों को केमिकल से बने साबुन और फेस वॉश रास नहीं आते। यदि आपके साथ भी यही समस्या है तो नेचुरल चीजों से बने ये क्लींजर आपके लिए बेहतर विकल्प होंगे। आइए जानते हैं आप कैसे बना सकती हैं ये क्लींजर।
चंदन-गुलाब जल के साथ बेसन-हल्दी है वरदान
ब्यूटी प्रोडक्ट्स में चंदन और गुलाब जल का शायद ही कोई मुकाबला हो। आपकी स्किन को ग्लोइंग बनाने के साथ चंदन जहां आपकी स्किन की गहराई में जमी गंदगी को दूर कर, ओपन पोर्स को कसकर बंद करता है, वहीं गुलाब जल आपकी स्किन को आराम देने के साथ ताजगी भी देता है। गौरतलब है कि चंदन और गुलाब जल से बने क्लींजर स्किन को चमकदार रंगत देने के साथ-साथ हर प्रकार की स्किन के लिए भी लाभदायक है। फिलहाल इस क्लींजर को बनाने के लिए 1 चम्मच चंदन पाउडर को 2 चम्मच गुलाब जल के साथ मिलाकर एक पतला पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को अपनी हथेलियों में लेकर हल्के हाथों से अपने चेहरे पर सर्कुलर मोशन में मसाज करें। लगभग 2 मिनट बाद साफ पानी से चेहरा धोकर कोई अच्छा मॉइश्चराइजर लगा लें। इस प्रक्रिया को सप्ताह में कम से कम 5 बार अवश्य करें। इसके अलावा हर रोज इस्तेमाल के लिए आप बेसन और हल्दी से बने क्लींजर का इस्तेमाल कर सकती हैं। एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी बैक्टीरियल गुणों से भरपूर हल्दी, एक्ने के साथ दाग-धब्बों के लिए भी बेजोड़ है। सिर्फ यही नहीं बरसों से खामोशी से किचन के डिब्बों में बंद गुणों का खजाना हल्दी, एंटीऑक्सीडेंट भी है, जो आपकी स्किन को खूबसूरती प्रदान करती है। हल्दी और बेसन से बने क्लींजर के लिए 2 चम्मच बेसन में 3 चुटकी हल्दी मिलाकर सादे पानी या गुलाब जल से एक स्मूद पेस्ट बना लेना लें। अब इस पेस्ट से चेहरे पर मसाज करते हुए ठंडे पानी से अपना चेहरा धो लें।
खीरे से अपनी मुरझाई स्किन को तरोताजा बनाइये
शहद के साथ नींबू का रस, सोने पे सुहागे जैसा है क्योंकि दोनों ही एंटीमाइक्रोबायल गुणों से भरपूर हैं और एक्ने से लड़ने में सक्षम हैं। इसके अलावा विटामिन सी से भरपूर नींबू का रस जहां आपकी स्किन को चमकदार बनाता है, वहीं ह्यूमेक्टेंट से भरपूर शहद आपकी स्किन को हाइड्रेट करता है। शहद और नींबू से बने क्लींजर के लिए 1 चम्मच शहद में आधा चम्मच नींबू का रस मिला लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। लगभग 2 मिनट मसाज करने के बाद इसे 7 से 8 मिनट के लिए यूं ही छोड़ दें और फिर ठंडे पानी से अपना चेहरा धो लें। आप देखेंगी दस मिनट में आपका चेहरा ग्लो करने लगा है। वैसे क्या आप जानती हैं कि खाये जानेवाले खीरे से भी आप अपनी मुरझाई स्किन को तरोताजा बना सकती हैं? दरअसल विटामिन ई और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर खीरा स्किन पोर्स को साफ करने में लाजवाब है और गुलाब जल के साथ मिलकर ये आपकी स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग भी बना सकता है। चेहरे की रेडनेस से लड़ने में बेजोड़ खीरे और गुलाब जल का घरेलू फेस पैक बनाने के लिए आप 3 चम्मच खीरे के जूस में 1 चम्मच गुलाब जल मिलाकर इसे कॉटन बॉल से अपने चेहरे पर लगा लें। उसके 15 मिनट बाद आप अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें और फर्क देखें।
एल्मंड ऑयल के साथ आजमाएं दही-ओटमील क्लींजर
ड्राय स्किन के लिए फैटी एसिड और विटामिन ई से भरपूर स्वीट एल्मंड ऑयल (बादाम का तेल) एक बेस्ट ऑप्शन है। स्किन सेल्स को मजबूत बनाते हुए स्किन की ड्रायनेस को दूर कर यह उसे न सिर्फ पोषण देता है बल्कि नुकसान से भी बचाता है। इसके लिए एक चम्मच स्वीट एल्मंड ऑयल को अपनी हथेली पर लेकर चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें। लगभग 2 मिनट मसाज करने के बाद आप इसे नॉर्मल पानी से धो लें। आप देखेंगी आपका चेहरा चमकने लगा है। स्वीट एल्मंड ऑयल की तरह ही ओटमील और दही से बने क्लींजर भी आपके चेहरे को मिनटों में साफ कर उसे चमकदार बना देते हैं। दरअसल ओटमील में जहां स्किन को चमकदार बनानेवाले गुण होते हैं, वहीं लैक्टिक एसिड से भरपूर दही में स्किन को चमकदार बनानेवाले गुण होते हैं। सिर्फ यही नहीं ये क्लींजर आपकी स्किन को टाइटनिंग भी देते हैं। इसके लिए 1 चम्मच ओटमील में 2 चम्मच दही मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें और लगभग 2 मिनट तक इसे अपने चेहरे पर रगड़ते हुए साफ पानी से धो लें। आप देखेंगी कि आपका चेहरा खिल उठा है।
मुल्तानी मिट्टी-गुलाब जल से ऑयली स्किन को कहें गुडबाय
चेहरे के स्किन की सारी गंदगी को बाहर निकालना हो या ऑयली स्किन के एक्सेस ऑयल को कंट्रोल करना हो। इन सबके लिए मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग हमेशा से होता आया है। अगर ये कहें तो गलत नहीं होगा कि चेहरे के लिए मुल्तानी मिट्टी कुदरत का अनमोल तोहफा है और जब इस तोहफे में गुलाब जल के फायदे मिल जाते हैं, तो ये आपकी स्किन में चार चांद लगा देती है। गुलाब जल, चेहरे पर आई अनचाही सूजन से लड़कर आपको राहत पहुंचाता है। मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल मिलाकर लगाने से आपकी स्किन पर मिनटों में एक हेल्दी ग्लो आ जाता है। इसके लिए 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में 1 चम्मच गुलाब जल मिलाकर एक पतला पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर मास्क की तरह लगाकर 10 मिनट रखें और फिर ठंडे पानी से मुंह धो लें। इसके अलावा स्किन के एक्सेस ऑयल निकालने के लिए आप 1 चम्मच कैस्टर ऑयल में 1 चम्मच स्वीट एल्मंड ऑयल मिक्स करके रात को सोने से पहले चेहरे पर सर्कुलेशन मोशन में मसाज कर लें। उसके बाद गुनगुने पानी में टॉवेल भिगोकर अपने चेहरे पर रख लें। इससे चेहरे का सारा एक्सेस ऑयल निकल जाएगा और स्किन मुलायम-चमकदार हो जाएगी।
एलोवेरा और शहद लाए चेहरे पर निखार
ब्यूटी प्रोडक्ट्स बनाने में एलोवेरा का प्रयोग बरसों से होता आ रहा है, और हो भी क्यों न विटामिन ई और एंटीऑक्सीडेंट जैसे पोषक तत्वों से भरपूर एलोवेरा में एलोइन नामक प्राकृतिक तत्व होटा है, जो पिग्मेंटेशन को दूर करने में काफी लाभदायक है। एलोवेरा जेल को अपनी हथेलियों में रगड़कर उसे अपने फेस पर मलते हुए हल्के हाथों से मसाज करें और साफ पानी से मुंह धो लें। आप देखेंगी आपको ताजगी के साथ चेहरे पर भी बदलाव नजर आएगा। इसके लिए आप एलोवेरा की पत्तियों से निकला ताजा जेल या बाजार में मिल रहा जेल भी इस्तेमाल कर सकती हैं। एलोवेरा जेल के अलावा चमकदार स्किन के लिए शहद का इस्तेमाल भी बरसों से किया जाता रहा है। एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर शहद में नेचुरल ह्यूमेक्टेंट पाए जाते हैं, जो चेहरे के पोर्स को न सिर्फ कसकर बंद करते हैं, बल्कि मुंहासों से लड़ते हुए आपको बेदाग स्किन भी देते हैं। सिर्फ यही नहीं इसके नियमित प्रयोग से आपकी स्किन पर वो निखार आ सकता है, जो महंगे से महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स से भी संभव नहीं। इसके लिए 1 चम्मच शहद को अपनी हथेली पर लेकर आप अपने चेहरे पर अच्छे से लगा लें। शहद लगाने के लगभग 20 मिनट बाद हल्के गुनगुने पानी से अपना चेहरा धो लें और शहद का जादू देखें। हां, शहद का इस्तेमाल करते हुए इस बात का खास ख्याल रखें कि आप ऑर्गैनिक शहद का ही इस्तेमाल करें।
दही-बेसन क्लींजर के साथ जगमगाएं
दही, बेसन, मुल्तानी मिट्टी, गुलाब जल, एलोवेरा, नीम्बू रस और ओट्स जैसी नेचुरल चीजों से बने नेचुरल क्लींजर इस्तेमाल करने से आपको बेदाग स्किन के साथ ग्लोइंग स्किन भी मिल सकती है। सिर्फ यही नहीं ये क्लींजर आपकी स्किन को मॉइश्चराइज करते हुए एक्ने की परेशानियों से भी दूर रखते हैं। हालांकि इन सभी चीजों से बने क्लींजर का प्रभाव अलग-अलग स्किन पर अलग-अलग होता है। उदाहरण के तौर पर अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो लैक्टिक एसिड से भरपूर दही और बेसन से बने क्लींजर काफी फायदेमंद होंगे। दही जहां आपको दाग-धब्बों से छुटकारा दिलाते हुए आपकी स्किन को साफ करती है, वहीं बेसन आपकी स्किन से अतिरिक्त ऑयल को निकालकर उसे चमकदार बनाता है। इसके लिए 1 चम्मच दही को 2 चम्मच बेसन के साथ मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें और उसे 10 से 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाकर गुनगुने पानी से धो लें। इतने कम समय में फर्क आप खुद देख लेंगी।