डार्क अंडर आर्म्स की परेशानी एक बड़ी परेशानी है, कई बार इसकी वजह हार्मोनल बदलाव होते हैं, लेकिन कई बार अपनी लापरवाही की वजह से भी डार्क आर्म्स की परेशानी झेलनी पड़ सकती है, इसलिए अगर आपको कोई हार्मोनल परेशानी नहीं है, तो कुछ घरेलू उपाय से आप डार्क आर्म्स की परेशानी को कम कर सकती हैं।
बेकिंग सोडा और हल्दी
बेकिंग सोडा और हल्दी काफी अच्छे होते हैं, इन दोनों को मिला कर अगर अपने आर्म्स पर लगाए जाएं तो दाग हट जाते हैं। बेकिंग सोडा के साथ चुटकी भर हल्दी पाउडर डालें, फिर उसमें गुलाब जल या नॉर्मल पानी डाल कर इसका पेस्ट तैयार करें, फिर इसे अपने आर्म्स पर लगाएं, फिर गुनगुने पानी से धो लें, ऐसा करने से अंडर आर्म्स की परेशानी दूर हो जाती है।
आलू और खीरा
अंडर आर्म्स के कालेपन को दूर करने के लिए खीरे का रस और आलू का रस निकाल लें और इन दोनों को मिला कर, अंडर आर्म्स पर लगाएं, फिर 15 मिनट के बाद इसको साफ कर लें, इससे कुछ दिनों में आसानी से अंडर आर्म्स का रंग साफ हो जायेगा।
सेब के सिरके का कमाल
सेब का सिरका भी बहुत ही अच्छी तरह से डार्क अंडर आर्म्स के कालेपन को दूर कर देता है। सेब का सिरका दो चम्मच, उसमें बेकिंग सोडा मिलाएं और फिर उसे अपने अंडर आर्म्स पर लगाएं, फिर थोड़ी देर बाद अगर उसको धो दें, इसे हफ्ते में तीन बार लगा सकती हैं। ये डेड स्किन को हटा देती है, सेब में मौजूद अल्फा हाइड्रोक्साइल एसिड त्वचा में जमे हुए डेड स्किन को हटा कर नयी त्वचा लाता है, इसके अलावा इसमें एंटी बैक्टेरियल और एंटी माइक्रोबियल गुण होते हैं, जो बैक्टेरिया को नष्ट करते हैं।
एलोवेरा है बेस्ट
एलोवेरा के पत्ते को काट कर उसका जेल निकालें, अब इस जेल को अंडर आर्म्स पर लगाकर दस से 15 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर थोड़ी देर बाद पानी से धो लें, इस नुस्खे को हर दिन इस्तेमाल किया जा सकता है। एलोवेरा में ऐलोसीन होता है, जो कि अंडर आर्म्स की परेशानी को दूर करता है।
जैतून का तेल
जैतून में एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी माइक्रोबियल गुण होता है, जिसमें फ्री रेडिकल्स और बैक्टेरिया होता है, जो त्वचा को बेहतर बनाते हैं, जैतून के तेल में मेलेनिन के उत्पादन को कम कर सकता है, जिससे त्वचा के रंग को डार्क होने से बचाया जा सकता है। जैतून के तेल में नींबू और हल्दी डाल कर काले धब्बों पर लगाएं और थोड़ी देर में इसे धो दें, तो इससे स्किन काफी अच्छी हो जाती है।