चेहरे में और आपके नाक के आस-पास कई बार ऐसा होता है, जब ब्लैक हेड्स की परेशानी आ जाती है। ब्लैक हेड्स होने की सबसे बड़ी वजह यह होती है कि जब त्वचा पर डेड सेल्स की वजह से ऑयल के जमने की परेशानी आ जाती है, तो त्वचा पर छोटे-छोटे दाने उभरने लगते हैं, फिर ये जो दाने होते हैं, हवा के संपर्क में आते हैं, जिसकी वजह से यह काले पड़ जाते हैं और ब्लैक हेड्स के रूप में नजर आने लगते हैं। लेकिन इन्हें कुछ आसान से उपाय अपना कर ठीक किया जा सकता है। आइए जानें विस्तार से।
ग्रीन टी
ब्लैक हेड्स हटाने के लिए ग्रीन टी काफी अच्छी चाय होती है और यह कई रूपों में ब्यूटी केयर में मदद करती है, ब्लैक हेड्स हटाने के लिए तो यह सबसे बेस्ट होती है, इसके लिए आपको एक चम्मच ग्रीन टी की पत्तियों को लें और पानी के साथ मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इस मिश्रण को चेहरे पर लगाने के 20 मिनट बाद हल्के गर्म पानी से धो लें, इससे ब्लैक हेड्स हट जाते हैं।
हल्दी
हल्दी एंटी ऑक्सीडेंट्स के गुणों से भरपूर होता है, हल्दी में अगर थोड़ा सा नारियल तेल मिला कर लगा लिया जाए और फिर उसे अच्छे से रगड़ के हटाया जाए, तो ब्लैक हेड्स हट जायेंगे। इसे दो से तीन बार इस्तेमाल किया जा सकता है।
केले का छिलका
केले का छिलका आपकी त्वचा के लिए बहुत अच्छा होता है, इसलिए आपको इसका इस्तेमाल अपनी त्वचा पर जरूर करना चाहिए। तो आप जब भी केला खाएं उसके छिलके को फेंकें नहीं, बल्कि इसे अच्छे से त्वचा पर लगा लें, हल्का सा मलें, इससे भी ब्लैकहेड्स कम हो जाती है।
बेकिंग सोडा
ब्लैकहेड्स हटाने के लिए आपके लिए बेहद जरूरी है कि आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें, इसके लिए आपको एक चम्मच बेकिंग सोडा में दो चम्मच पानी डालें, फिर इन्हें अच्छे से मिक्स करके पेस्ट कर लें। फिर इसे ब्लैक हेड्स पर लगा पर दस से 15 मिनट तक रहने दें, फिर पानी इसे धो लें। बेकिंग सोडा एक्सफोलिएटर ही होता है और यह त्वचा से तेल को साफ करने का काम करता है।
अंडा
ब्लैकहेड्स हटाने के लिए अंडा काफी अच्छा होता है, इसको हटाने के लिए आपको अंडे का सफेद हिस्सा लेना है और फिर उसमें 1 चम्मच शहद मिला लेना है, फिर इसे ब्लैकहेड्स वाली जगह पर लगा लेना है और करीब 15-20 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें। हफ्ते में इसे दो बार करना भी काफी फायदेमंद साबित होता है।