क्या आप जानती हैं कि अधिकतर भारतीय घरों में पाए जानेवाले बेसन का इस्तेमाल कर आप सिर्फ करारे पकौड़े ही नहीं बना सकतीं, बल्कि अपने चेहरे की चमक भी बढ़ा सकती हैं? आइए जानते हैं कैसे।
चेहरे की निखार का दूसरा नाम है बेसन
अगर आप ब्यूटी प्रोडक्ट्स में काफी पैसे डालने के बावजूद अपनी मनचाही स्किन नहीं प्राप्त कर पा रही हैं, तो बेसन आपके लिए एक बेहतरीन ब्यूटी प्रोडक्ट साबित हो सकती है। यकीन मानिए आपके किचन में रखे डिब्बे के अंदर जो बेसन है, वो आपके चेहरे और स्किन को चमकदार बनाने के साथ ढ़ेर सारे फायदे भी देता है। बस जरूरत है उसे सही तरिके से, सही चीजों के साथ इस्तेमाल करने की। पावरहाउस का खजाना बेसन में एक्सफोलिएशन, क्लींजिंग और ब्राइटनिंग के हर गुण मौजूद हैं। हर तरह की स्किन के लिए लाभदायक बेसन आपकी स्किन के अंदर गहराई में जाकर न सिर्फ गंदगी बाहर निकालता है, बल्कि चेहरे पर जमे एक्स्ट्रा ऑयल को निकालकर आपको मुंहासों से भी मुक्ति देता है। इसके अलावा दाग-धब्बों में असरदार बेसन पिग्मेंटेशन से भी मुक्ति दिलाता है। सच पूछिए तो आप एक ही इस्तेमाल से इसके चमत्कार देख सकती हैं।
ब्यूटी इंडस्ट्री में बेसन का योगदान
गुणकारी और चमत्कारी बेसन का इस्तेमाल वर्षों से हमारे बड़े-बुजुर्ग करते आए हैं और उन्हीं के अनुभवों के आधार पर बेसन के फायदों से प्रभावित होकर ब्यूटी इंडस्ट्री ने क्लींजर से लेकर स्क्रब और मास्क के फार्मुलेशन में बेसन का प्रयोग किया है। हालांकि आप इन ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने की बजाय अपने घरेलू बेसन को घरेलू चीजों के साथ मिलाकर भी इस्तेमाल कर सकती हैं। फेसवॉश में पैसे डालने की बजाय एक प्राकृतिक क्लींजर के रूप में बेसन से आप हर रोज मुंह धो सकती हैं। इसके लिए आप अपनी हथेली पर 1 चम्मच बेसन लेकर उस पर कुछ पानी की बूंदें डालकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें और उसे अपने चेहरे पर हल्के हाथों से रगड़कर पानी से धो लें। आप देखेंगी कि दो मिनट में आपके चेहरे की गंदगी के साथ एक्स्ट्रा ऑयल निकल चुका है और आपकी स्किन खिली-खिली नजर आ रही है।
मुट्ठीभर दानेदार बेसन का कमाल
सौम्य एक्स्फोलिएंट के रूप में दानेदार बेसन आपके चेहरे से डेड स्किन सेल्स को हटाकर एक ग्लोइंग स्किन भी देता है। बस इसके लिए आप 1 चम्मच बेसन में एक छोटी चम्मच शहद के साथ 2 से 3 बूंद नींबू का रस मिलाकर एक पेस्ट बना लें और इसे अपने चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करते हुए अच्छे से लगा लें। लगभग 10 मिनट बाद जब आप ठंडे पानी से मुंह धोएंगी, तो फर्क आप खुद-ब-खुद देखेंगी। सिर्फ यही नहीं, रोजाना सिर्फ बेसन को भी फेस मास्क की तरह इस्तेमाल करके आप दाग-धब्बों के साथ पिग्मेंटेशन से दूर रह सकती हैं। चेहरे की रंगत बढ़ाने में बेसन की बहुत बड़ी भूमिका रही है और इसकी खासियत यह है कि इसे किसी भी घरेलू चीजों के साथ यदि आप मिलाकर इस्तेमाल करती हैं, तब भी इसके कोई साइड इफेक्ट्स नहीं होते। उदाहरण के तौर पर घर में रखे दूध को ही ले लीजिए। 1 बड़े चम्मच बेसन में एक चुटकी हल्दी और कच्चा दूध मिलाकर इसका एक पतला पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को हर रात सोने से पहले 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगा लें और फिर हल्के हाथ से रब करते हुए क्लीन करके, ठंडे पानी से मुंह धो लें। 10 दिनों में ही आप देखेंगी कि आपके चेहरे पर न सिर्फ एक जबरदस्त चमकदार निखार आ गया है, बल्कि आपके मुंहासे भी कम हो गए हैं। बेसन के साथ यही उपाय आप दूध की बजाय दही मिलाकर भी कर सकती हैं। इससे आपकी मुरझाई हुई स्किन में जान भी आ जाएगी और चेहरे के डेड स्किन सेल्स भी निकल जाएंगे। हां इस रेमेडी को अपनाते समय इस बात का खास ख्याल रखना होगा कि इस दौरान आप कोई फेसवॉश का इस्तेमाल न करें।
अपनाइए बेसन के अनगिनत फायदे
अक्सर चेहरे पर एक्स्ट्रा बाल आ जाते हैं, जिनके लिए पार्लर में जाकर थ्रेडिंग करवानी पड़ती है। हालांकि यह उपाय खर्चीला होने के साथ-साथ काफी दर्दनाक भी होता है, लेकिन सिर्फ बेसन के इस्तेमाल से आप न सिर्फ चेहरे पर आए अनचाहे बालों से मुक्ति पा सकती हैं, बल्कि अपने पैसे भी बचा सकती हैं। इसके लिए 1 बड़े चम्मच बेसन में 2 चुटकी हल्दी मिला लें और उसमें पानी की कुछ बूंदे मिलाकर उबटन जैसा पेस्ट बना लें। यह उबटन, नेचुरल वैक्स की तरह काम करता है। इससे कुछ ही दिनों में आपको न सिर्फ अनचाहे बालों से मुक्ति मिल जाएगी, बल्कि चेहरे की रंगत भी बढ़ जाएगी। आपके अपने गुणकारी बेसन में एंटी टैनिंग के भी गुण होते हैं, जिससे चेहरे के साथ घुटने, गर्दन और हाथों का कालापन भी दूर हो जाता है। इसके लिए 1 बड़े चम्मच बेसन में 1 चम्मच दही और 1 चम्मच नींबू का रस मिलाकर अपने चेहरे के साथ गर्दन, घुटने और हाथों पर लगा लें और 10 मिनट बाद इसे स्क्रब करके हल्के गुनगुने पानी से धो लें। आप देखेंगी जहां आपने बेसन का पेस्ट लगाया था, वो जगह काफी साफ हो गई है। चेहरे के लिए इसी पेस्ट में आप गुलाबजल भी मिलाकर इस्तेमाल कर सकती हैं। स्किन टाइटनिंग और ब्राइटनिंग के लिए यह पैक काफी फायदेमंद है।
बेसन के साथ मुल्तानी मिट्टी, टमाटर और पपीते के फायदे
जरूरत से ज्यादा ऑयली होने के कारण यदि आपके चेहरे पर पिग्मेंटेशन के साथ मुंहासे और दाग-धब्बे आ रहे हैं और आपको समझ नहीं आ रहा कि एक्सेस ऑयल को हटाने के लिए क्या किया जाए तो समझिए अब आपकी यह चिंता खत्म हो चुकी है। इसके लिए आप 1 चम्मच बेसन में 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल की कुछ बूंदें मिलाकर एक पेस्ट बना लें और उसे अपने चेहरे पर अच्छी तरह समान रूप से लगा लें। ध्यान रहे इस पैक को 15 मिनट लगाए रखना है और इस दौरान आपको किसी से बात नहीं करनी है। जैसे-जैसे पैक सूखेगा आपकी स्किन टाइट होती जाएगी। हालांकि 15 मिनट बाद मुंह धोने के उपरान्त अपने स्किन अनुरूप कोई अच्छा सा मॉइश्चराइजर लगाना न भूलें। एक्सेस ऑयल के अलावा डार्क स्पॉट्स और टैनिंग हटाने के लिए 1 बड़े चम्मच बेसन में 1 चम्मच टमाटर का गूदा मिलाकर लगा लें और 10 मिनट बाद चेहरा धोकर खुद फर्क देखें। अपने चेहरे के लिए एक्सफोलिएटिंग फेस पैक बनाने के लिए आप टमाटर की जगह पपीते का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
बेसन में इन्हें कभी न मिलाएं
किचन में रखी कई घरेलू चीजें, जहां बेसन के साथ मिलकर आपके लिए चमत्कारी बन जाती हैं, वहीं कुछ ऐसी चीजें भी हैं, जिन्हें इनसे दूर रखने में ही आपकी भलाई है। उदाहरण के तौर पर बेसन में अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड या बीटा हाइड्रॉक्सी एसिड कभी न मिलाएं। इससे आपकी स्किन जल सकती है। इसके अलावा स्किन के लिए बनाए गए कठोर स्क्रब में भी बेसन मिलाने से आपको बचना चाहिए, क्योंकि इससे आपकी स्किन में सेंसिटिविटी बढ़ने के साथ जलने और फटने की संभावना बढ़ जाती है। एल्कोहल वाले ब्यूटी प्रोडक्ट आपको इंस्टंट ग्लो तो देते हैं, लेकिन आपको शायद यह नहीं पता कि यह स्किन में मौजूद नेचुरल ऑयल को भी खत्म कर देते हैं, जिससे चेहरा डल हो जाता है। ऐसे में एल्कोहल वाले ब्यूटी प्रोडक्ट में बेसन मिलाकर लगाने से बचें, क्योंकि इससे आपकी स्किन और रूखी हो सकती है। जैसा कि हमने कहा बेसन के यूं तो कोई साइड इफेक्ट्स नहीं हैं, लेकिन हो सकता है हर रोज इसके इस्तेमाल से आपकी परेशानियां बढ़ जाएं। ऐसे में बेसन के साथ मिलाकर बने किसी भी पैक को इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें और अगर जरूरी हो तो डॉक्टर से भी सलाह ले लें।