शादी का दिन हर लड़की के लिए खास होता है, ऐसे में उनकी कोशिश यही होती है कि कैसे वह अपनी त्वचा का खास ख्याल रखें, तो हम आपको विस्तार से पूरी गाइड बताने जा रहे हैं कि दिन में या रात में किस तरह से आपको अपनी त्वचा का ख्याल रखना चाहिए।
सुबह में रखें ख्याल इन बातों का ख्याल
अमूमन हमें लगता है कि शादी से एक महीने पहले से ब्राइडल पैकेज लेने से चेहरा बेहतर बन जाएगा। लेकिन आपको इसके लिए कम से कम तीन महीने पहले से तैयारी कर देनी चाहिए। इसके लिए आपको कुछ जरूरी टिप्स अपनाने हैं।
चेहरे को करें सबसे पहले साफ
यह बेहद जरूरी है कि सबसे पहले आपको उठ कर अपने चेहरे को सही तरीके से साफ करें, इसके लिए सबसे जरूरी है कि आप अच्छे फेस वॉश और क्लींजर का उपयोग कर लें, इससे आपके चेहरे की सफाई बेहतर तरीके से हो जाएगी, जिसके बाद आप अपनी त्वचा की सुरक्षा के लिए बाकी के रिचुअल्स अपना सकती हैं। एक बात का आपको ख्याल रखना बेहद जरूरी है कि आप अपनी त्वचा के टाइप को समझते हुए क्लींजर का उपयोग करें, जैसे अगर आपकी त्वचा तेलीय है, तो डीप पोर्स क्लींजर आपके लिए बेस्ट होंगे, साथ ही आप अपने चेहरे को क्लींजिंग मिल्क से भी साफ कर सकती हैं, प्यूरीफाइंग क्लींजर भी ऑयली स्किन के लिए अच्छे होते हैं, ड्राई स्किन के लिए क्लींजिंग मिल्क एक अच्छी तरह से सफाई करने वाला क्लींजर होता है। वहीं कॉम्बाइन्ड स्किन के लिए बेहतर होगा कि लाइट फोम क्लींजर का इस्तेमाल किया जाए।
अपनी त्वचा को करें टोनिंग
यह बात भी आपको जानना जरूरी है कि आप अपनी त्वचा के अनुसार एक अच्छा टोनर इस्तेमाल करें, क्योंकि टोनिंग भी आपकी त्वचा के लिए जरूरी चीज है, यह आपकी स्किन को अलग तरह से टोन करती है, इससे आपका चेहरा बेहतर होता था है। टोनर की खूबी यह होती है कि यह स्किन को डीप पोर्स में जाकर साफ कर देता है और फिर पोर्स को टाइट करने में मदद मिलती है। साथ ही मुंहासों से बचाने में और मॉइस्चराइज करने में भी मदद करता है।
एक्सफोलिएशन
आपके चेहरे पर अच्छे से बेहतर तरीके से मेकअप वर्क करे, आपके डी डे पर, इसके लिए बेहद जरूरी है कि हफ्ते में कम से कम एक बार त्वचा का एक्सफोलिएशन किया जाए, जिससे कि आपकी डेड स्किन निकल सके और त्वचा बेहतर तरीके से चमकदार नजर आये, एक्सफोलिएशन के लिए स्क्रब करना अच्छा होता है और अपनी स्किन टाइप में ध्यान में रखते हुए आप हर तरह से एक्सफोलिएशन कर सकती हैं।
मॉइस्चराइजर
एक बात का और ख्याल रखना भी जरूरी है कि अच्छा मॉइस्चराइजर समय पर इस्तेमाल किया जा सके, क्योंकि इससे चेहरे को हाइड्रेट करने में और सुंदर दिखने में मदद मिलती है, साथ ही सूर्य की किरणों से चेहरे पर जो क्षति पहुंचती है, उससे भी आपको आराम मिलता है और त्वचा बेहतर होती चली जाती है, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आप अच्छे मॉइस्चराइजर का उपयोग करें।
सूर्य की किरणों से बचाव
सूर्य की किरणों से तो अमूमन आपको अपनी स्किन को बचाना ही चाहिए, इसके लिए एक अच्छी सनस्क्रीन को लगाना बेहद जरूरी है। तो इसलिए आपको अपनी स्किन पर सनस्क्रीन भी लगाते रहना चाहिए। फिर चाहे वह सनस्क्रीन क्रीम या लोशन के रूप में हो।
आंखों का ख्याल
आंखों का ख्याल रखना भी बेहद जरूरी होती है, ऐसे में आँखें बेहतर होंगीं, तो आपके चेहरे पर और अधिक निखार आएगा, इसलिए कूल टैग्स या टी बैग रखना भी हफ्ते में तीन बार अपनी आंखों पर रखना न भूलें।
हाइड्रेशन
हाइड्रेशन भी एक जरूरी प्रक्रिया है, जो आपको जरूर अपनाना चाहिए, इसके लिए आपको पानी पीते रहना जरूरी है, जो आपकी त्वचा को सही तरीके से हाइड्रेट करे, तो दिन में कम से कम 4 से पांच गिलास पानी तो जरूर पियें।
सुबह के समय अगर शादी से तीन महीने पहले से यह रूटीन फॉलो किया जाए, तो इससे आपकी स्किन बहुत बेहतर हो जायेगी।
रात के समय कैसे रखें अपनी त्वचा का ख्याल
रात का समय तो स्किन केयर के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है, क्योंकि रात के समय दिन भर की गंदगी जो होती है, वो मेकअप के साथ और बाकी प्रदूषण के साथ चेहरे पर बनी रहती है, इसलिए रात के समय तो आपको सबसे ज्यादा सारे रूल्स फॉलो करना चाहिए, आइए जानें इसके बारे में विस्तार से।
मेकअप रिमूव
यह सबसे अहम स्टेप है, जो हर किसी को तो फॉलो करना ही चाहिए, लेकिन अगर आप दुल्हन बनने की तैयारी कर रही हैं, तो बेहद जरूरी है कि मेकअप रिमूव किया जा सके, क्योंकि जैसे-जैसे मेकअप आपके चेहरे में रहते हैं और वह जम जाते हैं और फिर वो पोर्स को बंद करते जाते हैं, इसलिए बेहद जरूरी है कि मेकअप रिमूव को सही तरीके से किया जाए।
नाइट क्रीम
नाइट क्रीम भी एक ऐसी चीज है, जो आपको हर दिन रात में इस्तेमाल करनी ही चाहिए, ताकि आपके चेहरे को बेहतर बनाया जा सके। नाइट क्रीम भी एक ऐसी चीज है, जो आपको हर दिन रात में इस्तेमाल करनी ही चाहिए, ताकि आपके चेहरे को बेहतर बनाया जा सके। नाइट क्रीम आपके चेहरे को हाइड्रेट रखती है और आपके चेहरे को ड्राई होने से बचा कर, चेहरे को बेहतर तरीके से मॉइस्चराइज करती है, यह आपके स्ट्रेस वाले स्किन सेल्स पर भी बेहतर तरीके से काम करने की कोशिश करती है, जिसकी वजह से निखार आता है। साथ ही कोलेजन भी बूस्ट होता है और ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करने में भी काफी मदद मिलती है, यह स्किन को टाइट रखती है और एजिंग के निशान को भी चेहरे पर आने नहीं देती है। चेहरे को नरिश करने के लिए नाइट क्रीम से बेहतर कुछ और हो ही नहीं सकता है। अगर आपकी त्वचा ऑयली है, तो आपको जेल वाली नाइट क्रीम ही लगानी चाहिए, इससे आपकी त्वचा में तेल कम हो जाता है, साथ ही कभी भी क्रीम को अधिक गाढ़ी इस्तेमाल न करें, एकदम हल्का-सा लगाएं। क्रीम आपकी नेचुरल हो, इसका भी ख्याल रखें। आपको इससे किसी भी तरह की कोई एलर्जी न हो, इसका ख्याल भी रखना जरूरी है। नाइट क्रीम में विटामिन-सी, एमिनो एसिड, एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-एलर्जिक तत्व, रेटिनॉल, पेप्टाइड, जैस्मिन, जैतून तेल, शिया बटर, गुलाब का तेल, कोलाजेन, जोजोबा ऑयल और एंटी-एजिंग गुण होते हैं, इसलिए भी यह रात के इस्तेमाल के लिए काफी अच्छे होते हैं।
त्वचा की मालिश
यह भी एक जरूरी स्किनकेयर रूटीन है, इसलिए हर दिन हल्के ही हाथों से चेहरे की मालिश जरूर करें, इससे चेहरा निखरेगा और फिर चेहरे में किसी भी तरह की थकान नजर नहीं आएगी।
मॉइस्चराइजर
आपको इस बात का भी ख्याल रखना जरूरी है कि चेहरे को रात के समय अच्छे से मॉइस्चराइज करना बेहद जरूरी होता है, इसके लिए बहुत जरूरी है कि आप एक अच्छा मॉइस्चराइजर रखें और उसका इस्तेमाल करें। यह चेहरे में हाइड्रेशन को बरकरार रखता है।
अच्छी नींद और अच्छा आहार
आपको बता दें कि स्किनकेयर का काम बाहरी चीजों या गंदगी को त्वचा की गहराइयों में बचने से रोकने का होता है, इसलिए जरूरी है कि आप अंदरूनी तौर पर अपनी त्वचा को बेहतर कर पाएं, इसके लिए जरूरी है कि आप अच्छी नींद और अच्छा आहार लें, तभी आप सही तरीके से अपने चेहरे पर निखार ला पाएंगी।