दादी-नानी के नुस्खे हमेशा ही खास होते हैं और त्वचा और बालों के लिए काफी अच्छे होते हैं, तो आइए जानें कैसे दादी-नानी के नुस्खे कमाल करते हैं।
बेसन का लेप
बेसन का लेप चेहरे के लिए काफी अच्छा होता है और जमाने से यह चेहरे पर लगाने से अच्छे रिजल्ट आ जाते हैं। दादी नानी हमेशा ही शरीर से मैल निकालने के लिए बेसन के लेप करती थीं, इसके लिए बेसन, हल्दी और शहद मिला कर अगर आप चेहरे पर लगा लेती हैं, तो चेहरे से टैनिंग की प्रॉब्लम खत्म हो जाती है। बॉडी स्क्रबिंग के लिए भी बेसन बेहद अच्छी चीज है। यह चेहरे की गंदगी को पूर्ण रूप से निकालने में मदद कर देता है।
कच्चा दूध
कच्चा दूध एक ऐसी चीज है, जो आपके चेहरे को हमेशा साफ रखने में मदद करता है। कच्चे दूध को आप क्लींजर के रूप में इस्तेमाल कर सकती हैं, यह चेहरे से दाग-धब्बे हटाने में भी मदद करता है और चेहरे को निखारने में भी इसका जवाब नहीं होता है। यह एक्ने की समस्या में भी आराम दिलाने में बहुत मदद करती है।
घी
घी आपकी सेहत के लिए हमेशा ही अच्छा होता है और कमाल का काम करता है, घी को अपने सेहत के आहार में शामिल करने के लिए और पौष्टिक तत्वों को अपने शरीर में पहुंचाने के लिए घी से अच्छा कुछ नहीं हो सकता है। घी की खूबी है कि इसे न सिर्फ खाने, बल्कि लगाने से भी त्वचा काफी बेहतर हो जाती है। घी में जब आप एलोवेरा मिला कर लगाती हैं, तो यह चेहरे को बेहतर तरीके से चमकाने के लिए कमाल का काम करता है।
अदरक
अदरक में ऐसे गुण होते हैं कि वो चेहरे के लिए फायदेमंद साबित हों, इसमें जो एंटी ऑक्सीडेंट्स गुण होते हैं, वो चेहरे की निखार कायम रखने में भी मदद करते हैं, इसलिए अदरक के रस को एलोवेरा के साथ लगाने से आपके चेहरे में टैनिंग निकल जाती है।
नारियल तेल
नारियल का तेल भी त्वचा के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है और यह चेहरे को हर तरह के इंफेक्शन से बचाने में मदद करता है। इसलिए नारियल तेल में कुछ बूंदें नीम्बू की मिला कर लगाने से चेहरे से पूरी टैनिंग निकल जाती है और चेहरा अच्छी तरह से निखर जाता है। इसलिए नारियल तेल चेहरे में लगाने के लिए भी नानी-दादी हमेशा से कहती आई हैं।
हल्दी
हल्दी भी एक ऐसी चीज है, जिसका इस्तेमाल चेहरे में निखार लाने के लिए खूबसूरती को बढ़ाने के लिए किया जाता रहा है। तो कच्चे दूध में चुटकी भर हल्दी मिलाकर चेहरे व हाथ-पैर पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। इससे स्किन पर जमी गंदगी बाहर निकल जाती है और चेहरे से लेकर हाथ-पैर तक की चमक बढ़ जाती है।
तुलसी की पत्तियां
तुलसी की पत्तियां भी हमेशा चेहरे और बालों के लिए हमेशा ही दादी-नानी कहती हैं कि उन्हें इस्तेमाल करना ही चाहिए, इसलिए हर दिन अगर तुलसी का लेप लगाया जाये, तो यह चेहरे के लिए कमाल तरीके से काम करता है। तुलसी का सेवन हर दिन करना भी कई रोगों से मुक्ति दिला देता है। तुलसी की पत्तियों को गुलाब जल के साथ मिला कर लगाने से कुछ ही दिनों में बेदाग त्वचा मिलती है।
आलू का रस
आलू का रस भी एक ऐसी चीज है, जो चेहरे के लिए बहुत अच्छा होता है, दादी-नानी अरसे से यह बात दोहराती आ रही हैं कि यह बेहद जरूरी है कि चेहरे में आलू का रस इस्तेमाल किया जाये, इससे अंडर आईज की परेशानी में आराम मिलता है और यह चेहरे को काफी बेहतर भी बनाता है, इसलिए जरूरी है कि आलू का रस भी सोच समझ कर इस्तेमाल किया जाए और इसके नियमित इस्तेमाल से चीजें बेहतर ही होती जाती हैं।
नीम की पत्तियां
एक बात का खास ख्याल रखना जरूरी है कि सर्दियों में बालों की नमी खो जाती है, इसलिए बालों में हेयर फॉल की समस्या हो सकती है, बेहतर है कि इससे छुटकारा पाने के लुए आप नियमित रूप से नीम हेयर मास्क का प्रयोग करें। इसके लिए आपको अधिक मेहनत करने की जरूरत नहीं है, बस नीम की पत्तियों को पीसकर एक पेस्ट बना लेना है, फिर इसमें दही मिला लेना है और फिर इसे अपने सिर पर लेना है। दादी नानी अरसे से नीम की पत्तियों का इस्तेमाल बालों और त्वचा दोनों के लिए अच्छा होता है।
दही
दादी और नानी दही को लेकर भी काफी सारे एक्सपेरिमेंट्स करती थीं, इसलिए दही को भी आसानी से बालों में और चेहरों में कई तरीकों से लगाया जा सकता था। इसलिए दही को भी कई मास्क के साथ इस्तेमाल करते हैं और कई तरीकों से इस्तेमाल करते हैं, यह बालों में जहां चमक लाता है और डैंड्रफ से बचा लेता है, वहीं बालों के लिए काफी अच्छा होता है, चेहरे पर से भी झाई हटाने में दही का जवाब नहीं होता है।
शिकाकाई और रीठा
शिकाकाई और रीठा काफी अच्छा होता है बालों की कंडीशनिंग के लिए, तो आपको भी शिकाकाई और रीठा जरूर इस्तेमाल करना चाहिए। यह बालों के लिए काफी अच्छा होता है। यह बालों के लिए शैम्पू का काम करता है।
संतरा का छिलका
संतरा का छिलका एक ऐसी चीज है, जिसका पाउडर आपको चेहरे पर स्क्रब की तरह लगाना चाहिए, इसमें अगर गुलाब जल मिला कर लगाया जाये, तो आसानी से आप इसको संतरे के छिलके को चेहरे में लगा कर, काफी कुछ बेहतर स्किन बना सकती हैं। यह भी दादी नानी के दौर से ही चीजें होती आ रही हैं।