कर्वी बॉडी हो या साइज जीरो, बाल कर्ली हो या शॉर्ट, 40 की उम्र के बाद लाल लिपस्टिक लगाईं हो या बिना आई ब्रो करवाए किसी शादी में चली गयीं हों, लोग आपमें जी भर कर कमियां निकालेंगे। आप कुछ करें या न करें लोगों के पास कॉमेंट करने के लिए बहुत कुछ है, लेकिन शरीर आपका है और इसका क्या करना है, ये फैसला लेने का हक भी आपका ही है। जानिए उन बेतुके ब्यूटी स्टैंडर्ड्स के बारे में, जिनकी जंजीरें आपको अभी इसी वक्त तोड़ देनी चाहिए!
डार्क लिपस्टिक और उम्र का क्या है लेना-देना?
लोग कहते हैं कि मेकअप करने की उम्र होती है। 40 की उम्र के बाद लाल लिपस्टिक लगाना सही नहीं लगता। यही लिपस्टिक आप अपनी यंग एज में लगा सकते हैं।
अनचाहे बाल
जैसे मेकअप करना या न करने का फैसला आपका होना चाहिए, वैसे ही अपने बॉडी हेयर की जिम्मेदारी भी सिर्फ आपकी होनी चाहिए। अपर लिप, फेस वैक्स और अन्य वैक्सिंग प्रक्रिया से हर कोई नहीं गुजरना चाहता और यह बहुत ही नॉर्मल बात होनी चाहिए। लड़कियां हो तो त्वचा बाल-रहित हो ऐसा बिल्कुल भी जरूरी नहीं है। बालों का शरीर पर रहने या न रहने से आपकी सुंदरता पर कोई असर नहीं पड़ेगा। जब आप खुलकर अपने विचार रखेंगी, तो आपके विचारों की प्रशंसा होगी, अनचाहे बालों पर लोगों का ध्यान बस कुछ ही समय के लिए होगा, जिसपर आपको बिलकुल ध्यान नहीं देना चाहिए।
स्लिम ट्रिम हैं तो सुंदर है
फिट दिखने की होड़ हर जगह फैली हुई है, लेकिन कई लोग इसे सही तरीके से नहीं कर रहे हैं। हर कोई डायटिशियन तक पहुंच कर अपनी हेल्थ को समझने से पहले ही, यहां-वहां पढ़कर या सुनकर डायट शुरू कर देते है। लोगों के दिमाग में भी यही बात है कि जो लड़की पतली है, वे ही सुंदर हैं। लेकिन सच यही है कि पतले-दुबले होना ही सुंदरता नहीं है, हमें हेल्दी रहने को ही महत्व देना चाहिए।
हेयर कलर का चुनाव
ब्यूटी स्टैंडर्ड्स की मानें तो आपको भड़काऊ हेयर कलर नहीं करवाना चाहिए। यह आपकी पर्सनैलिटी को भी भड़काऊ बनाता है। लड़कियां जो लाल या नीले रंग के बाल करवा लेती हैं उनपर अक्सर ये कॉमेंट किया जाता है कि वे अच्छी लड़की नहीं है। बालों के रंग से आपके कैरेक्टर पर भी सवाल उठने में देर नहीं लगती है, लेकिन अगर आपका मन है बालों को रंगने का तो इसे जरूर कलर करवाएं और इन बातों को इग्नोर करते हुए अजादी महसूस करें।
पियर्सिंग
नाक में नथनी कैसे पहनोगी? अगर शादी से पहले ये सवाल आपके पास भी आए तो यह कह देना कि मेरी मर्जी! किसी ने कान में एक से ज्यादा ईयरिंग्स पहन ली तब भी लोग उसे जज करेंगे। खुलकर पियर्सिंग करवाएं या न करवाएं… लोगों की इन बातों से आजादी पाएं।
अब बॉडी-पॉजिटिविटी के पहल का समय है। किसी की पहचान को कभी भी सामाजिक परंपराओं से प्रभावित नहीं होना चाहिए। किसी का स्वाभिमान कभी भी उसके रूप पर निर्भर नहीं होना चाहिए। दिखावा ही सब कुछ नहीं हैं। चरित्र, वैल्यू, स्किल्स- ये ऐसे गुण हैं जिन्हें प्राप्त करने या विकसित करने की तलाश करनी चाहिए।
किसी और के रूप या व्यक्तित्व को अपनाने की कोशिश न करें और न ही उसपर अपनी राय बनाएं। अगर आप अंदर से अपने बारे में अच्छा महसूस करते हैं, तो आप सुंदर हैं!