क्या आप फलों को खाने के बाद उसके छिलके को फेंक देती हैं, अगर हां, तो ऐसा करना बंद कर दें, क्योंकि इन फलों के छिलकों में आपके लिए मौजूद है, सौंदर्य की चाबी। जी हां, आप फलों को खाने के बाद उनके छिलकों को संभाल कर अपने लिए सौंदर्य से जुड़ी हुई कई चीजें बना सकती हैं, जो कि आपकी चेहरे की त्वचा के लिए फायदेमंद साबित होंगी। आइए जानते हैं विस्तार से।
संतरे का छिलका
संतरे को खाने के बाद उसके छिलके को साफ पानी से धोकर आप धूप में सूखा लें। इसके बाद इसका पाउडर बनाकर आप इसे चेहरे की त्वचा पर मास्क की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं। कच्चे दूध में संतरे के छिलके का पाउडर मिलाकर आप खुद के लिए स्क्रब और फेस मास्क तैयार कर सकती हैं। माना गया है कि केले के छिलके में विटामिन सी होता है, जो कि कोलेजन और इलास्टिन बनाने में सहायक होता है।
सेब का छिलका
सेब का छिलका आपके चेहरे की गंदगी को साफ करने में मदद करता है। सेब के छिलके को भी आप धूप में सुखाकर खुद के लिए पाउडर तैयार करके कच्चे दूध या फिर गुलाब जल में मिलाकर चेहरे की त्वचा की सफाई कर सकती हैं या फिर आप सेब के छिलके को तुंरत चेहरे पर रब कर सकती हैं। सेब के छिलके में ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो कि चेहरे की त्वचा की सफाई करते हैं।
अनार का छिलका
अनार के छिलके का इस्तेमाल आप अपने होठों के काले धब्बे हटाने के लिए कर सकती हैं। इसके साथ ही यह चेहरे पर मौजूद मुंहासे को भी हटाने में सहायक होता है। इसके लिए अनार के छिलके को सुखाकर तवे पर हल्का- सा भून लें और फिर इसे ठंडाकर मिक्सर में पीस लें। आप किसी भी पैक में इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। आप अपने होठों को स्क्रब करने के लिए शक्कर के साथ इसे मिलाकर होठ पर हल्के हाथ से मसाज कर सकती हैं।
केले का छिलका
केले के छिलके में विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है। यह चेहरे की त्वचा को कई तरह से फायदा पहुंचाती है। इसके लिए केले के छिलके का टुकड़ा लेकर इसे अपने चेहरे की त्वचा पर हल्के हाथ से मसाज करें और कुछ समय बाद इसे साफ पानी से साफ कर लें।
पपीते का छिलका
पपीते के छिलके का काम नेचुरल ब्लीचिंग के लिए किया जाता है। यह आपके चेहरे की त्वचा के निशान को हल्का करने में मदद करता है। इसका उपयोग करने के लिए पपीते के छिलके को दूध और शहद के साथ मिलाकर मिक्सर में चला लें और फिर इसे चेहरे पर लगाकर 10 मिनट बाद ठंडे पानी से साफ कर लें।