ठंड के मौसम में त्वचा का खास ख्याल रखना जरूरी है, क्योंकि इस मौसम में त्वचा जरूरत से ज्यादा नमी खो देती है, ऐसे में उन्हें नमी पहुंचाना भी जरूरी है। और शहद एक ऐसी चीज है, जो त्वचा को ठंड के मौसम में काफी राहत देती है और डेड सेल्स को मिटा कर चेहरे को चमक देता है। तो आइए आपको कुछ जरूरी फेस पैक के बारे में बताते हैं, जो शहद के कॉम्बिनेशन के साथ अगर इस्तेमाल किये जाएं, तो त्वचा को कई तरह के फायदे होते हैं।
शहद और गुलाब जल वाला फेस पैक
![](/hcm/EngageImage/E7D52CF3-0577-4348-B661-EAC2EF7DDA5D/D/58A01AF9-689B-4859-82B9-9542AE2505F8.jpg)
चेहरे के लिए ठंड के मौसम में शहद और गुलाब जल दोनों ही काफी अच्छे होते हैं। यह त्वचा को काफी राहत देते हैं और चेहरे को नरिश करने के साथ स्किन रिपेयरिंग का भी काम करते हैं। यह त्वचा में एक अलग ही तरह की चमक लाते हैं। इस फेस पैक को बनाने के लिए शहद के साथ आपको गुलाब जल मिला लेना है। फिर इसे चेहरे और गले पर लगा लेना है। दस मिनट के लिए इसे छोड़ दें, फिर चेहरा धो लें।
शहद और गाजर वाला फेस पैक
![](/hcm/EngageImage/E7D52CF3-0577-4348-B661-EAC2EF7DDA5D/D/C1824672-4893-4D7F-84D9-3B566DF301A1.jpg)
शहद और गाजर का फेस पैक लगाने के लिए एक गाजर चाहिए, उसको इस तरह कद्दूकस कर लें और उसमें शहद मिला लें, फिर उसे पूरे चेहरे और गर्दन पर लगा दें। त्वचा चमक उठेगी, यही नहीं यह चेहरे से डेड सेल्स को भी बहुत आसानी से हटा देगा। इसलिए इस फेस पैक को हफ्ते में दो दिन इस्तेमाल कर सकती हैं।
शहद और केला वाला फेस पैक
![](/hcm/EngageImage/E7D52CF3-0577-4348-B661-EAC2EF7DDA5D/D/834A4B66-C49B-4F7D-A9E5-D075C994A0C5.jpg)
केला का फेस पैक चेहरे के लिए बेहद अच्छा होता है, खासतौर से ठंड के समय तो इसके पैक से चेहरे को काफी फायदा मिलता है। इसके लिए आपको एक केला लेना है, उसमें शहद मिला लेना है और फिर इसे चेहरे और पूरे गर्दन पर लगा देना है, कुछ देर इसे छोड़ने के बाद, चेहरा धो लेना है। हफ्ते में इसे तीन बार करना काफी अच्छा होगा।
स्ट्रॉबेरी और शहद वाला फेस पैक
![](/hcm/EngageImage/E7D52CF3-0577-4348-B661-EAC2EF7DDA5D/D/E3BEBAD0-40FF-4117-827B-1C06E44F0674.jpg)
शहद और स्ट्रॉबेरी के कॉम्बिनेशन वाले फेस पैक भी काफी अच्छे होते हैं। इसके लिए, आपको कुछ स्ट्रॉबेरी लेना है, उसको मैश करना है, उसमें शहद मिला लेना है, इसमें विटामिन सी होता है, जो त्वचा के लिए काफी अच्छा होता है, इसमें शहद डाल देना है और फिर इसे अपने चेहरे पर लगा लेना है, यह स्किन को चमकदार भी बनाएगी और नरिशमेंट भी देता है, इसलिए इस फेस पैक का भी ठंड के मौसम में इस्तेमाल करना चाहिए।
दही और शहद वाला फेस पैक
![](/hcm/EngageImage/E7D52CF3-0577-4348-B661-EAC2EF7DDA5D/D/815AD6AB-3864-43F6-8749-BD0613404CEE.jpg)
क्रीम या दही के साथ शहद को मिला कर, अच्छी तरह से अपने चेहरे पर लगा लें और फिर इसे लगा छोड़ दें, यह आपके लिए काम करेगा, इसे चेहरे पर 25 मिनट तक लगा छोड़ दें और फिर अपने चेहरे को अच्छे से धो लें, इससे भी आपका चेहरा अच्छी तरह से चमक उठेगा।