अगर आप खुद को मेकअप एक्सपर्ट कहलाना चाहती हैं, तो आपको मेकअप के सारे अहम स्टेप्स आने चाहिए, जिनमें कॉनटोरिंग एक अहम प्रक्रिया है, लेकिन अमूमन इसके बारे में सही जानकारी नहीं होने के कारण, कई महिलाएं इसे गलत तरीके से करती हैं या करती ही नहीं हैं, कॉनटोरिंग आपके चेहरे को सही आकार देने का काम करता है या यूं कह लें कि आपके चेहरे के नक्श को और तरासता है. ऐसे में आप कॉनटोरिंग करते हुए कण बातों का ध्यान रख सकती हैं, इसके लिए कुछ अहम टिप्स यहाँ बताये जा रहे हैं, जिसमें आपको यह बताया गया है कि आपको कॉनटोरिंग करते हुए कौन-कौन सी गलतियां दोहरानी नहीं चाहिए, आइये इसके बारे में विस्तार से जान लेते हैं.