खास मौकों पर सुंदर और आकर्षक दिखना कौन नहीं चाहता। इनमें भी विशेष रूप से परफेक्ट फेस्टिव मेकअप लुक तैयार करना एक कला है। आइए जानते हैं इसकी तैयारी कैसे करें।
स्किन प्रिपरेशन
फेस्टिव मेकअप लुक की शुरुआत होती है आपकी स्किन प्रिपरेशन से, जिसकी तैयारी कम से कम 5 दिन पहले ही हो जानी चाहिए। इसके लिए सबसे पहले जरूरी है कि आप किसी अच्छे पार्लर में जाकर अपने चेहरे का फेशियल करवा लें। चेहरे के अलावा आप चाहें तो बॉडी टोनिंग भी करवा सकती हैं। पार्लर के साथ आप अपने घर पर भी कुछ घरेलू उपाय से अपने चेहरे की सफाई कर सकती हैं। इनमें मुल्तानी मिट्टी फेस मास्क के साथ शहद और नींबू का फेस पैक आप ट्राय कर सकती हैं, जो आपको इंस्टंट ग्लो देगा। हालांकि विशेष रूप से त्योहार के दिन फेस्टिव लुक पाने के लिए मेकअप की शुरुआत आप फेस क्लीनिंग से करें। एक अच्छे फेसवॉश का उपयोग करते हुए अपनी स्किन पर कुछ देर के लिए बर्फ रगड़ लें, जिससे आपका मेकअप बेस बना रहे। कुछ देर तक बर्फ से चेहरा रगड़ने के बाद साफ टॉवेल से चेहरा पोंछ लें और उस पर अपनी स्किन के अनुसार कोई अच्छा सा मॉइस्चराइजर लगा लें।
मेकअप बेस
यदि आपकी त्वचा रूखी है, तब तो मॉइस्चराइजर बेहद जरूरी है। इससे आपकी त्वचा हाइड्रेटेड रहेगी।
मॉइस्चराइजर लगाकर कुछ देर उसे अपने चेहरे पर सेटल होने दें। फिर उसके बाद प्राइमर लगा लें। प्राइमर लगाने से मेकअप लंबे समय तक टिकता है और आपकी असमान त्वचा भी समान लगती है। प्राइमर लगाने के बाद अब अपनी स्किन टोन के अनुसार फाउंडेशन का चयन करें। इसे अपनी त्वचा पर अच्छे से लगाएं और ब्लेंड करें। यदि आपकी त्वचा पर कोई दाग-धब्बे हैं, तो कंसीलर का उपयोग करें। मेकअप को सेट करने के लिए कॉम्पैक्ट पाउडर लगाएं। यह ऑयल को कंट्रोल करता है और इससे मेकअप लंबे समय तक टिकता है।
अब गालों पर हल्का सा ब्लश लगाएं, जिससे आपके चेहरे पर एक ताजगी दिखे।
आंखों का मेकअप
आम तौर पर फेस्टिव लुक के लिए रंग-बिरंगे या शिमरी आईशैडो का उपयोग करना एक सही निर्णय होता है। ऐसे में किसी खास कलर की बजाय रंग-बिरंगे या शिमरी आईशैडो का उपयोग करते हुए एक बेस कलर लगाएं और फिर अपने लुक के अनुसार काले या गहरे रंग का आईशैडो लगाएं। आईशैडो में शिमर या ग्लिटर डालने से आपका लुक और भी ग्लैमरस हो जाएगा। आप इसे आँखों के कोने पर या पूरी पलक पर लगा सकती हैं। आईशैडो के बाद आंखों की खूबसूरती को बढ़ाने में काजल या आईलाइनर की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होती है। अब तो बाजार में काले रंग की बजाय कई रंगों में आईलाइनर आने लगे हैं। ऐसे में आप अपनी पसंद अनुसार काले या किसी और रंग के आईलाइनर का उपयोग कर सकती हैं। हां कैट आई लुक के लिए आप सामान्य लाइनर का उपयोग कर सकती हैं। वैसे फेस्टिव लुक के लिए अपने कपड़ों से मेल खाते रंग-बिरंगे आईलाइनर का उपयोग करना ही सही होगा।
आंखों का आकर्षक मेकअप
आईलाइनर के बाद अगला चुनाव होता है मस्कारा का। मस्कारा आपकी पलकों को वॉल्यूम के साथ लंबाई भी देता है और उन्हें आकर्षक भी बनाता है। वैसे तो अपनी आंखों को आकर्षक बनाने के लिए इतना मेकअप आपके लिए काफी होगा, किंतु यदि आप चाहें तो फेस्टिव लुक को ध्यान में रखते हुए अपनी आंखों को और आकर्षक बनाने के लिए फॉल्स लैशेज का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। फॉल्स लैशेज से आपके लैशेज को और अधिक वॉल्यूम मिलता है और वे ज्यादा लंबे नजर आते हैं। इसके अलावा आंखों के नीचे पड़े डार्क सर्कल को छुपाने के लिए और अपनी आंखों को और आकर्षक बनाने के लिए आप अपनी अंडर आई एरिया को हल्के रंग के कंसीलर से कवर कर सकती हैं, जिससे आपकी आंखें और अधिक साफ दिखें। हालांकि आंखों से जुड़ी सारी चीजों पर ध्यान देते हुए जरूरी है कि आंखों के साथ पूरे चेहरे की खूबसूरती बढ़ाते आई-ब्रो को आप पहले ही संवारकर उन्हें आई-ब्रो पेंसिल से भर लें। इससे आपके चेहरे की खूबसूरती और बढ़ जाएगी। आप चाहें तो आंखों को और निखारने के लिए आई-ब्रो के नीचे हल्का सा हाईलाइटर भी लगा सकती हैं, जिससे आपकी आँखों का लुक और भी निखर आए।
एक्सप्रेसिव लिप्स
आपकी आंखों के साथ आपके होंठ भी बिना कहे, बहुत कुछ कह जाते हैं। ऐसे में इनका भी खास ख्याल रखना बेहद जरूरी है। होंठों की खूबसूरती में चार चांद लगाते लिपस्टिक का चयन करतये समय इस बात का खास ख्याल रखें कि आप फेस्टिव लुक को ध्यान में रखते हुए लाल, जामुनी या कोरल शेड्स के गहरे या चमकीले रंगों का ही चुनाव करें। अपने व्यक्तित्व अनुसार आप चाहें तो ग्लिटर वाले लिपस्टिक भी चुन सकती हैं, लेकिन लिपस्टिक लगाने से पहले लिप बाम जरूर लगाएं। इससे आपके होंठ नरम मुलायम रहेंगे और उन पर लिपस्टिक भी अच्छी लगेगी। वैसे फेस्टिव मौकों पर मेटैलिक लिप्स का ट्रेंड भी काफी लोकप्रिय है। इसे आजमाने के लिए मेटैलिक लिप कलर का उपयोग भी आप कर सकती हैं। इसके अलावा यदि आप चमकदार लिप्स चाहती हैं, तो लिपस्टिक के ऊपर लिप ग्लॉस लगाना न भूलें। यह आपके लुक को और भी ग्लैमरस बना देगा। हां, लिपस्टिक के साथ लिपलाइनर का उपयोग करना न भूलें। इससे लिपस्टिक आपके होंठों पर ठीक से लगे रहेंगे और फैलेंगे भी नहीं।
फिनिशिंग टच
मेकअप के बाद अपने फेस्टिव लुक को परफेक्शन के साथ फाइनल टच देने के लिए आप चाहें तो अपने गालों, नाक और भौंहों के ऊपर हाइलाइटर भी लगा सकती हैं। इससे आपके चेहरे को न सिर्फ ग्लो मिलेगा, बल्कि आपका चेहरा आकर्षक भी लगेगा। अपने मेकअप को सेट करने के लिए आप फिक्सिंग स्प्रे का उपयोग करें तो बेहतर होगा, क्योंकि इससे मेकअप लंबे समय तक आपके चेहरे पर टिका रहता है और आपको बार-बार टच-अप की जरूरत नहीं पड़ती। हालांकि फेस्टिव मेकअप है तो जाहिर सी बात है कि आपके आउटफिट और एसेसरीज भी उसी के अनुसार होंगे। ऐसे में पारंपरिक मेकअप और आउटफिट के साथ अपनी एसेसरीज में झुमके, चूड़ियाँ और अन्य पारंपरिक गहनों के साथ माथे पर बिंदिया या टीका लगाना न भूलें। इससे आपका फेस्टिव लुक और भी खूबसूरत बन जाएगा।
आत्मविश्वास से बढ़कर कुछ नहीं
इसमें दो राय नहीं कि मेकअप, आउटफिट और एसेसरीज से आपकी खूबसूरती में चार चांद लग जाता है, लेकिन इन सबसे भी ऊपर है आपका आत्मविश्वास। ऐसे में मेकअप लगाते समय न सिर्फ खुद पर विश्वास रखें, बल्कि अपने महंगे गहनों और आउटफिट के साथ सबसे महंगा गहना आत्मविश्वास पहनना न भूलें। हां, अपने फेस्टिव लुक को कंप्लीट करने के लिए खूबसूरती के साथ आराम को भी महत्व दें, फिर वो चाहे आपका मेकअप हो, आउटफिट हो या एसेसरीज हो। याद रखिए, यदि आप सहज रहेंगी, तो ये सहजता आपके चेहरे पर भी नजर आएगी और इससे आपका पूरा लुक और निखरकर आएगा।
को-ऑर्डिनेटेड लुक
जैसा कि हमने ऊपर बताया था कि फेस्टिव लुक को ध्यान में रखते हुए जिस तरह के आपके आउटफिट हों, आपका मेकअप भी उसी के अनुसार होना चाहिए। ऐसे में फेस्टिव मौकों को ध्यान में रखते हुए आप लाल, जामुनी, सुनहरा, नीला, हरा या गुलाबी रंगों के आउटफिट का चयन करें। विशेष मौकों पर इन रंगों में आप और भी ज्यादा खूबसूरत नजर आएंगी। उदाहरण के तौर पर यदि आपका कपड़ा सुनहरे रंग का है, तो आप गोल्डन आईशैडो के साथ मरून या डार्क रेड कलर की लिपस्टिक का उपयोग करें और उसी के अनुसार एसेसरीज भी पहनें। गोल्डन आउटफिट के साथ गोल्डन एसेसरीज या डार्क रंगों के साथ आप सिल्वर या ब्रॉन्ज एसेसरीज भी
पहन सकती हैं। बशर्ते इन रंगों का आपके आउटफिट या मेकअप में समावेश हो।
सही मेकअप के लिए सही टूल्स
मेकअप लगाते समय सही मेकअप प्रोडक्ट के साथ सही मेकअप टूल्स का होना भी बेहद जरूरी है। जैसे फाउंडेशन के लिए आप ब्लेंडिंग स्पंज और कॉम्पैक्ट या पाउडर लगाने के लिए बड़े ब्रश का उपयोग करें। इससे मेकअप समान रूप से फैलेगा और यदि आपकी स्किन पर कोई गड्ढ़े या दाग-धब्बे हों, तो वे छुप जाएंगे। हां, आई मेकअप के लिए छोटे ब्रश का उपयोग करना ही सही रहेगा। यदि आप अपने फेस्टिव लुक को और स्पेशल बनाना चाहती हैं, तो स्पेशल इफेक्ट्स के तौर पर अपने हाथों पर फेस्टिव टैटू या मेहंदी भी लगा सकती है। आप चाहें तो फ्लोरल एम्बेलिशमेंट्स के तौर पर अपने मेकअप में छोटे-छोटे फ्लोरल स्टिकर या गहने भी लगा सकती हैं। मेकअप करते समय इस बात का ख्याल रखिए कि मेकअप आप हल्के हाथ से ही लगाएं और उसमें किसी तरह की गलती न करें, वरना आपकी एक छोटी सी गलती का खामियाजा आपके पूरे चेहरे को उठाना पड़ेगा। मेकअप के बाद मेकअप को अच्छे से सेट करने के लिए हो सके तो हल्की धूप में थोड़ी देर बैठ जाएं।