आपने जितने भी पिछले साल ब्यूटी से सम्बंधित वायरल वीडियो देखे होंगे, सबसे ज्यादा अगर कोई लोकप्रिय हुए हैं, तो वह कंसीलर वाले हैक्स ही हैं क्यों ? क्योंकि कंसीलर एक ऐसा हीरो प्रोडक्ट है, जिसे अंडर आई में लगाने के बाद, आपके कॉम्प्लेक्शन में गजब का बदलाव आता है।ईमानदारी से कहूँ, मैंने कई सालों तक मेकअप लगाते हुए कंसीलर नहीं लगाया है, क्योंकि मुझे लगता था कि फॉउंडेशन सबकुछ कर सकता है,
लेकिन काफी मेकअप आर्टिस्ट्स से बातचीत करने के बाद और कई एक्सपर्ट्स को जानने के बाद, मुझे यह बात समझ आई है कि यह एक ऐसा ब्यूटी प्रोडक्ट है, जिसे स्किप नहीं किया जा सकता है। इसलिए हम आपको यहाँ पांच कंसीलर हैक्स बताने जा रहे हैं, जो आपको जरूर जानने चाहिए।