सर्दियों के मौसम में ठंड से बचने के लिए इम्यूनिटी बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित रहता है। ऐसे में हम अक्सर अपने बालों पर ध्यान देना भूल जाते हैं। जानकारों का मानना है कि ठंड के मौसम में डैंड्रफ की समस्या बढ़ जाती है। इस परेशानी से खुद के बालों को सुरक्षित रखने के लिए आपको अपने स्कैल्प पर ध्यान केंद्रित करना होगा। अगर आप चाहती हैं कि बालों से जुड़ी समस्या कम हो तो स्कैल्प को स्वस्थ रखना और उसका ध्यान रखना होगा। आइए विस्तार से जानते हैं कि कैसे आप आसान तरीके से अपने स्कैल्प को स्वस्थ और स्वच्छ रख सकती हैं।
हेयर मास्क का करें इस्तेमाल
ठंड में हेयर मास्क आपको बालों को अंदरूनी तौर पर पोषण देगा। इसलिए जरूरी है कि आप सर्दियों के मौसम में खासकर हेयर मास्क के जरिए अपने बालों की रक्षा करें। ठंड के मौसम में बालों में नमी के कारण रूसी की समस्या हो जाती है। बालों की चमक भी कम हो जाती है। ऐसे में नारियल का दूध आपकी परेशानी को खत्म कर सकता है। नारियल के दूध में विटामिन बी-1, बी-3 के साथ कई सारे ऐसे पोषक तत्व होते हैं, जो कि बालों को जरूरी पोषण देते हैं। नारियल का दूध बनाने के लिए सबसे पहले नारियल को घिस लें या फिर पीस लें और फिर उसका पानी छान लें। इस तरीके से भी आप नारियल का दूध तैयार कर सकती हैं। आप नारियल को घिस कर उसे उबाल कर भी दूध तैयार कर सकती हैं। नारियल के दूध को बालों पर 40 मिनट के लिए रहने दें और फिर साफ पानी से बालों को धो लें।
एलोवेरा जेल और नारियल का तेल
आप रात को सोते समय अपने बालों में एलोवेरा जेल और नारियल के तेल को मिलाकर स्कैल्प पर अच्छी तरह से लगाएं और बालों को सुबह साफ कर लें। आप यह भी कर सकती हैं कि बालों को धोने से पहले एलोवेरा जेल और नारियल के तेल का मिश्रण तैयार कर इसे मास्क के तौर पर बालों पर लगाएं। 40 मिनट बाद बालों को शैम्पू से अच्छी तरह से साफ कर लें।
गीले बालों का रखें ध्यान
ध्यान दें कि बालों को किसी भी तरह से गीला न रखें। गीले बालों के कारण भी स्कैल्प में गंदगी बैठ जाती हैं। इस वजह से भी बाल काफी टूटते हैं। बालों को धोने के बाद उसे अच्छी तरह से सूखा लें। ऐसा करने से आप स्कैल्प को सूखा रखते हैं। इस वजह से नमी के कारण गंदगी बालों में जमा नहीं होती है और आपके स्कैल्प साफ रहते हैं।
बालों को कवर करें
जी हां, बालों की सुरक्षा के लिए सबसे जरूरी है कि आप बालों को कवर करके रखें। खासकर जब भी आप किसी भी काम से घर से बाहर जाती हैं, तो जरूरी है कि आप बालों को किसी सूती कपड़े से कवर करें। इससे आप अपने बालों के साथ स्कैल्प की भी रक्षा करती हैं। स्कैल्प में गंदगी नहीं बैठती हैं और बाहरी प्रदूषण से बालों की रक्षा होती है।
मालिश के दौरान रखें ध्यान
स्कैल्प की मालिश के दौरान आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना है। सबसे जरूरी यह है कि आपको हर दिन मालिश नहीं करनी है। जानकारों का कहना है कि हर दिन तेल मालिश करने से बालों की चमक चली जाती है। सप्ताह में एक से दो बार बालों में अच्छी तरह से गुनगुने तेल से मालिश करें। आप इसके लिए नारियल, जैतून,अरंडी या फिर बादाम के तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं।