बालों में रंग जितना खूबसूरत और आकर्षक दिखाई देता है, उतनी ही समस्या इसे संभालने में भी होती है। अक्सर हम अपने बालों में कलर लगवा लेते हैं, लेकिन इसके बाद बालों की देखभाल कैसे करनी है, इसे नजरअंदाज कर देते हैं। इसका नतीजा यह होता है कि बाल रुखे और बेजान होने लगते हैं। साथ ही कलर किए गए बाल अपनी चमक भी खोने लगते हैं। कई बार यह भी होता है कि बालों से कलर भी जल्द उतरने लगता हैं। यानी कि कुल मिलाकर अगर आपने कलर लगाने के बाद अपने बालों का ध्यान नहीं दिया, तो कलर लगाने की खुशी आपके बालों के लिए दुख की वजह बन सकती है। आइए जानते हैं विस्तार से कि कैसे आप कलर किए गए बालों का ख्याल रख सकती हैं।
बालों में तेल लगाना जरूरी
तेल और बालों का नाता काफी पुराना है, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि कलर किए गए बालों पर तेल लगाने से कई महिलाओं को हिचक होती है। हालांकि ऐसा करना बालों को नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए जरूरी है कि बालों को कलर लगाने के बाद अच्छे से तेल मालिश करें। याद रखें कि कलर लगाने के बाद जब भी आपको महसूस होता है कि बाल थोड़े से भी रुखे लग रहे हैं, तो देरी न करते हुए नारियल तेल को हल्का-सा गर्म करें और इसे बालों में लगाकर 40 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर धो लें।
सही शैम्पू का चुनाव
बालों को कलर करने के बाद एक सही शैम्पू का चयन करना जरूरी है। इसके लिए एक ऐसे शैम्पू का उपयोग करना चाहिए, जो कि माइल्ड हो। साथ ही आपका यह माइल्ड शैंपू पैराबेन और सल्फेट मुक्त होना चाहिए। जिससे आपके बालों की जड़ों से सफाई होने के साथ माइल्ड शैंपू होने से यह आपके बालों के कलर को भी प्रभावित नहीं करेगा।
बालों को ढक कर रखें
बालों को कलर करने के बाद धूप से सुरक्षित रखने या बचाने की सलाह दी जाती है। इस वजह से अपने कलर किए गए बालों को घर से बाहर जाते समय धूप और धूल से बचाने के लिए किसी स्कार्फ की मदद से ढक लें या फिर स्टाइलिश तरीके से सिर पर बांध लें।
बालों के लिए मास्क जरूरी
कलर करने के बाद बालों में रुखापन की संभावना बढ़ जाती है। जरूरी है कि आप अपने बालों को डीप कंडीशनिंग जरूर करें। आप अपने हेयर टाइप की अनुसार मास्क का चयन कर सकती हैं, जैसे कि अगर आपके बाल ज्यादा रुखे हो गए हैं, तो दही और मुल्तानी मिट्टी का मास्क बनाकर बालों पर लगाएं फिर 30 मिनट बाद बालों को धो लें।
कैसे अपने कलर की बढ़ाएं उम्र
कभी भी बालों को कलर कराने की योजना बनाएं और कुछ दिन पहले से अधिक ध्यान रखें। साथ ही सप्ताह में एक या दो बार बालों को जरूर अच्छी तरह से साफ करें और धूप में निकलने से पहले बालों को किसी कपड़े से बांध लें। यह भी याद रखें कि कलर लगाने से पहले अपने स्किन टोन के हिसाब से कलर लगाएं और कलर का पैच टेस्ट जरूर करें। जब भी आपको कलर करना हो, तो बालों को अच्छी तरह से साफ करें, क्योंकि किसी भी तरह का दूसरा हेयर प्रोडक्ट बालों पर नहीं होना चाहिए।