बालों की सुरक्षा के लिए सबसे जरूरी हेयर केयर में कंडीशनर का नाम आता है। फूलों के जरिए आप अपने बालों को सुरक्षा कवच दे सकती हैं। इसके लिए आप अपने घर पर ही फलों के साथ हेयर कंडीशनर बना सकती हैं। बाजार में मौजूद फूलों से या फिर अपने घर के गार्डन में मौजूद फूलों के साथ आप अपने लिए हेयर कंडीशनर कुछ ही समय में फ्रेश बना सकती हैं। आइए जानते हैं विस्तार से।
गुड़हल के फूल से हेयर कंडीशनर
इसे बनाने के लिए आपको 8 से 10 गुड़हल के फूल, 8 से 10 गुड़हल की पत्तियां, आधा कप नारियल का दूध के साथ 3 चम्मच एलोवेरा जेल लेना होगा। घर में इसे तैयार करने के लिए सहसे पहले गुड़हल के फूलों और पत्तियों को अच्छी तरह से धो लें और फिर गुड़हल के फूलों के टुकड़े को नारियल दूध और एलोवेरा जेल के साथ मिक्सर में पीस लें। इन सारी सामग्री को मुलायम पेस्ट तैयार होने तक अच्छी तरह से पीस लें। इसके बाद आप इस मिश्रण को छान लें।इससे आपके लिए गुड़हल का पेस्ट तैयार हो जाएगा। आप किसी भी टाइट कंटेनर में रखकर इस कंडीशनर को एक सप्ताह के लिए फ्रिज में स्टोर कर सकती हैं।
लैवेंडर कंडीशनर
लैवेंडर और रोजमेरी को मिलाकर आप अपने लिए बहुत ही अच्छा कंडीशनर तैयार कर सकती हैं। इसे बनाने के लिए रोजमेरी सूखी हुई बड़े चम्मच लें। इसके साथ आपको लैवेंडर के फूलों को मिलाना है और साथ में एप्पल साइडर विनेगर के साथ पानी मिलाकर एक घोल तैयार करें। इसके लिए आपको रोजमेरी और लैवेंडर को 2 कप पानी में उबालना है। इसके बाद 30 मिनट तक इसे पानी में रहने दें और फिर ऊपर से एप्पल साइडर विनेगर डालें। आप शैंपू के बाद इसे बालों पर लगाएं और फिर पानी से धो लें।
गुलाब के पत्तों से हेयर कंडीशन
बालों की अच्छी ग्रोथ के लिए आप गुलाब हेयर कंडीशनर घर पर बना सकती हैं। इसे बनाने के लिए 8 से 9 गुलाब की पखुड़ियों को एक गिलास पानी में उबाल लें। इसके बाद मीडियम फ्लेम पर इसे 10 मिनट तक उबालें और फिर ठंडा कर दें। शैंपू करने से पहले इस कंडीशनर से बालों की मालिश करें। अच्छी तरह से मालिश करने के बाद 30 मिनट बाद बालों को अच्छी तरह से धो लें। आपके बालों को गुलाब के पत्तों से हेयर कंडीशनर मिल जाएगा।
मोगरे के फूलों से हेयर कंडीशनर
मोगरे का फूल आपके बालों को महक और पोषण दोनों प्रदान करता है। इसे बनाने के लिए मोगरे के फूलों को पीसकर इसका पेस्ट तैयार कर लें और फिर इस पेस्ट को बालों में शैंपू करने के बाद लगाएं। इसके बाद इसे 20 से 30 मिनट के लिए ऐसे ही रहने दें। अंत में ठंडे पानी से बालों को अच्छी तरह से धो लें। इस कंडीशनर से बालों में चमक और मजबूती आती है।
कमल के फूल का कंडीशनर
इसे बनाने के लिए आप बाजार से 2 कमल का फूल लेकर आएं। इसके बाद इन फूलों की पंखुड़ियां निकालकर पानी में अच्छी तरह से उबाल लें। इसके बाद 45 मिनट के लिए फूलों को पानी में रहने दें। ठंडा होने के बाद इन पंखुड़ियों के साथ 3 चम्मच जोजोबा आयल और 2 अंडा मिलाकर अच्छी तरह से पीस लें और बालों पर कंडीशनर की तरह लगा लें। 35 मिनट बाद अपने बालों को अच्छी तरह से साफ पानी से धो लें।