अक्सर ऐसा होता है कि जब बालों में तेल होने की वजह से या फिर किसी न किसी वजह से बाल रूखे और बिना वॅाल्यूम के दिखाई देते हैं। इस वक्त अगर आपको कहीं जाना पड़ जाए, तो आपके लिए मुश्किल हो जाती है। ऐसे दौरान आप अपने खराब बालों को देखकर परेशान हो जाती हैं कि आपको कौन-सा हेयरस्टाइल हैक्स बालों के लिए बनाना चाहिए। आइए विस्तार से जानते हैं कि आप अपने बालों के उन दिनों में कौन-सा हेयरस्टाइल अपना सकती हैं। इससे आपके बाल अच्छी स्थिति में दिखाई दें।
खराब बालों में ड्राई शैम्पू का इस्तेमाल करें

यह जान लें कि बालों को ताजगी देने और अतिरिक्त तेल को सोखने में मदद करता है, जिससे बाल हल्के और साफ़ लगते हैं। बालों में शैम्पू इस्तेमाल करने का भी एक तरीका होता है। सबसे पहले आपको बालों को सेगमेंट्स में बांटना है। इसके बाद आप अपने बालों पर स्प्रे पाउडर का इस्तेमाल कर सकती हैं। सेगमेंट्स के जरिए आप अपने बालों में अच्छी तरह से शैम्पू लगा पाती हैं। आप यह भी कर सकती हैं कि आप अपने बालों में अधिक तेल दिखने के कारण बालों में स्प्रे या फिर पाउडर लगा सकती हैं। साथ ही ड्राई शैम्पू को बालों के रूट्स (जड़ों) पर लगाएं, खासतौर से वहां जहां अधिक तेल जमा होता हुआ दिखाई दे रहा है। आप अपने बालों में अच्छी तरह से शैम्पू करने के लिए अपने हाथों का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। अपने हाथों से हल्के से मसाज करने के कारण आपके बालों में शैम्पू अच्छी तरह से लगा हुआ दिखाई देता है। आपको अपने बालों को अच्छी तरह से ब्रश भी करना है। अच्छी तरह से ब्रश करने पर भी आपके बाल अच्छे होते हैं साथ ही उनमें वॉल्यूम भी आता है। यह तुरंत ताजगी का एहसास दिलाता है और बालों को वॉल्यूम भी देता है। अगर आपके बाल बहुत ज्यादा तैलीले हो रहे हैं, तो इसका इस्तेमाल एक अच्छा आप्शन है जब आपके पास समय न हो।
वैल्यूमाइजिंग शैम्पू का उपयोग करें बालों के लिए

अगर आपके बाल फ्लैट हैं या बहुत पतले हैं, तो वैल्यूमाइजिंग शैम्पू का इस्तेमाल करें। यह खासतौर पर उन लोगों के लिए अच्छा होता है जिनके बाल पतले या हल्के होते हैं। आप अपने बालों को वाल्यूम देने के लिए शैम्पू का इस्तेमाल किस तरह कर रही हैं, यह भी बहुत मायने रखता है। इसके लिए आपको सबसे पहले अपने बालों को गुनगुने पानी से अच्छी तरह से गीला कर लेना है।साथ ही शैम्पू लगाते समय यह ध्यान देना है कि वैल्यूमाइजिंग शैम्पू को बालों की लंबाई में लगाएं, खासतौर से जड़ों में। हल्के हाथों से बालों को मॉलिश करें ताकि शैम्पू अच्छे से बालों में समा जाए। साथ ही शैम्पू को अच्छे से धो लें। अगर आपके बालों में ज्यादा ड्रायनेस या फ्रीज़नेस हो, तो वैल्यूमाइजिंग कंडीशनर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें कि कंडीशनर बालों को भारी न बना दे। इसलिए जरूरी है कि कंडीशनर का इस्तेमाल सोच-समझकर करें। कंडीशनर आपके बालों को नुकसान न पहुंचाएं यह भी आपको ध्यान रखना है।
बालों को मोड़ने के लिए रेट्रो लुक कैसे करें

अगर आपके बाल सही नहीं दिखाई दे रहे हैं और बेजान लग रहे हैं, तो आपको अपने बालों को मोड़ते हुए रेट्रो लुक अपनाना चाहिए। अगर आपके बाल बेजान है, तो आपको अपने छोटे या फिर बड़े बालों के लिए थोड़े कर्ल्स में मोड़ सकते हैं। यह स्टाइल बहुत ही ट्रेंडी और आकर्षक लगता है। रेट्रो स्टाइल के लिए कई तरह के हेयरस्टाइल हो सकते हैं, जैसे "बॉलिवुड लहर" (Curls), "विंटेज बाउल कट" और "हाफ अप, हाफ डाउन" स्टाइल। यह एक ऐसा लुक है, जो कि फैशन की दुनिया में हमेशा सदाबहार रहता है। आप रेट्रो लुक के लिए हाॅल रोलर्स का इस्तेमाल कर सकती हैं।बालों को हल्के गीले हालत में हॉट रोलर्स लगाएं। उन्हें कुछ समय के लिए छोड़ दें और फिर खोलकर बाउंसी कर्ल्स या लहरों का लुक पाएं। ध्यान दें कि रोलर्स को बालों के आकार के हिसाब से चुनें (बड़े रोलर्स से बड़े कर्ल्स मिलेंगे और छोटे रोलर्स से छोटे कर्ल्स)।
बालों में पिनी टेल या बन्स बनाएं

बालों को स्टाइल करने का यह एक आसान और अच्छा तरीका है। साथ ही अगर आपके बाल बहुत ज्यादा फिजी हैं, तो आप यह बन्स बनाकर ट्राई कर सकती हैं। इसे बनाने में आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करती हैं, साथ ही यह कम समय में आसानी से आपको स्टाइलिश लुक देता है।अगर बाल बहुत फिज़ी हैं, तो एक प्यारा सा बन्स या लो पोनीटेल बनाएं। इसे बनाने से बालों की गड़बड़ी छिप जाती है और एक क्लीन लुक मिलता है। ये हेयरस्टाइल न केवल प्रैक्टिकल हैं, बल्कि बहुत कूल और स्लीक भी दिखते हैं। आप एक नहीं बल्कि कई तरीके से अपने बालों को पिनी टेल के साथ स्टाइल कर सकती हैं। आप सबसे पहले सिंपल पिनी टेल बना सकती हैं। इसके लिए आपको बालों को अच्छे से कंघी करके एक हाथ से पकड़ना है और फिर बालों को अपनी गर्दन के निचले हिस्से में एक साधारण पिनी टेल बनाकर बाँध लें। आप इसे थोड़ा ढीला या कसकर बांध सकती हैं, जो आपके लुक पर निर्भर करता है। बालों में एक रिबन या हेयर टाई लगाकर लुक को और स्टाइलिश बना सकती हैं। इसके अलावा एक तरीका हाई पिनी टेल का भी है। इसे बनाने के लिए बालों को ऊपर की तरफ कंघी करें और फिर इसे सिर के ऊपर की ओर एक पिनी टेल में बांधें। इस स्टाइल को आप कर्ल्स या वेव्स के साथ और भी आकर्षक बना सकती हैं। आप अपने बालों को लो पिनी टेलयह लुक ज्यादा क्लासिक और एलिगेंट होता है, और ऑफिस या किसी फॉर्मल इवेंट के लिए अच्छा है। के जरिए भी बांध सकती हैं। बालों को निचले हिस्से में कंघी करें और फिर सिर के पीछे की ओर एक लो पिनी टेल बनाकर बांधें। यह भी स्टाइलिश लगेगा, जब आप पिनी टेल को बनाते समय इसके नीचे एक छोटे से फ्लोअर या रिबन से जोड़ती हैं।
बालों में बनाएं फिशटेल ब्रेड

इस हेयरस्टाइल को बनाने में समय लगता है, लेकिन यह दिखने में काफी आकर्षित दिखाई देता हैष
यह स्टाइल सुंदर और एलीगेंट होता है, और खराब बालों की सारी कमी को छिपा देता है। सबसे पहले अपने बालों को अच्छे से कंघी करें ताकि उनमें किसी भी तरह की कोई गांठ न रह जाए। आप इस स्टाइल को बनाने के लिए अपने बालों को गिला भी कर सकती हैं। आप अपने बालों में हेयर मूस या स्प्रे लगाकर वॅाल्यूम भी बढ़ा सकती हैं। आप इस स्टाइल को पार्टी लुक के लिए सही मान सकती हैं। आप अपने किसी खास इवेंट के लिए फिशटेल ब्रेड लुक बना सकती हैं। खासतौर पर गर्मी के मौसम में आप इस लुक के साथ आकर्षित दिखाई दे सकती हैं।
मेस्सी बन्स

आप अपने बालों में मेस्सी बन्स भी बना सकती हैं। अगर आपके बाल बहुत ज्यादा डैमेज्ड हैं, तो आप इस हेयरस्टाइल के साथ अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं। मेस्सी बन्स एक बहुत ही अच्छा पर्याय बनकर आता है, खासकर तब जब आपके बाल सही तरीके से हेयरस्टाइलिंग के लिए तैयार नहीं होते हैं। यह आपके बालों को न केवल एक अच्छा हेयरस्टाइल देता है, बल्कि अपने बालों की कमी को छिपाने का पसंदीदा हेयरस्टाइल भी बन जाता है। इसके लिए, अपने बालों को हल्का गीला करें और फिर थोड़े ढीले बन्स बना लें। इसे थोड़ा अनऑर्गनाइज्ड रखें ताकि यह एक कूल लुक दे। यह भी ध्यान दें कि अगर आपके बाल खराब और सूखे हैं, तो आप हल्के कर्ल्स या लहरें बना सकती हैं। कर्ल्स से बालों को वॉल्यूम मिलता है और डैमेज़ दिखता नहीं।हॉट रोलर्स या कर्लिंग आयरन से आप बालों में हल्के कर्ल्स बना सकती हैं। इससे आपके बालों में बनावट और चमक आएगी।
खराब बालों के लिए जरूरी टिप्स

अगर आपके बाल अक्सर खराब दिखाई देते हैं,तो आप अपने बालों के धोने के तरीके नें सुधार लाएं। आपको अपने बालों को गर्म पानी से नहीं धोना चाहिए। साथ ही बालों के लिए माइल्ड शैंपू का इस्तेमाल करें। अपने बालों पर कंडीशनर लगाना न भूलें। आपको अपने बालों को गर्मी से भी बचाना है और बालों में नमी बनाए रखने के तरीके को भी अपनाना है। आपको बालों में नमी बनाए रखने के लिए हमेशा तेल का इस्तेमाल करना है। आप नारियल तेल, आर्गन तेल, या ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इन तेलों में बालों को नमी और पोषण मिलता है। आपको अपने बालों को प्राकृतिक तौर पर सूखने देना है। आपको ड्रायर के इस्तेमाल से भी बचना चाहिए।