कई बार हम बाहर पार्लर में जाकर कई तरह के ट्रीटमेंट्स में अपने बालों को काफी खराब कर लेते हैं, जिसका नतीजा यह होता है कि पैसे भी जाते हैं और हमें अपने मन लायक ट्रीटमेंट्स भी नहीं मिलते, केराटिन ट्रीटमेंट्स कुछ ऐसे ही ट्रीटमेंट्स में से एक है, ऐसे में एक अच्छा तरीका यह हो सकता है कि हम घर पर इसे करने का तरीका समझ लें। आइए जानें विस्तार से।
क्या है केराटिन ट्रीटमेंट
दरअसल, आपको यह जानकारी होनी ही चाहिए कि केराटिन आपके बालों में पाया जाने वाला एक तरह का प्रोटीन होता है और इससे खासतौर से घुंघराले बालों को स्ट्रेट करने की कोशिश की जाती है, जिससे आपके बाल फ्रिजी न हों, इसकी कोशिश होती है। यह काफी महंगे ट्रीटमेंट्स में से एक ट्रीटमेंट होता है। अब भले ही आप इसे घर पर करें या किसी पार्लर में कराएं, ध्यान रखें कि फॉर्मेल्डिहाइड ट्रीटमेंट्स से पूरी तरह बचकर ही रहें, वरना यह बालों के लिए अधिक नुकसानदेह बन जाता है। केराटिन के बारे में आपको यह भी जानना चाहिए कि केराटिन इस तरह का प्रोटीन है, जो आपके बालों के लिए एक बाहरी परत तैयार करवाता है। साथ ही इसे टिकाऊ और वाटरप्रूफ बनाने में भी मदद करता है। यह जो प्रोटीन होता है, यह आपके बालों के क्यूटिकल्स को बनाने वाली ओवरलैपिंग सेल्स के बीच जो अंतराल हो जाता है, उसको भरने का काम करता है।
शैम्पू करें
तो घर पर कैराटिन ट्रीटमेंट्स करने से पहले आपको अपने बालों को अच्छे से शैम्पू करके रखना चाहिए, इससे आपके बालों में जो भी तरह की गंदगी है, वो साफ हो जाती है। साथ ही साथ गंदगी हटाने के अलावा अतिरिक्त तेल और स्टाइलिंग उत्पाद की गंदगी या जो हिस्से रह जाते हैं, उन्हें हटाने में भी मदद मिलती है। एक बात का आपको ध्यान रखना है कि शैंपू करने के बाद अपने बालों को अच्छी तरह से धो लें। लेकिन अपने बालों को भूल कर भी कंडीशन करने के बारे में नहीं सोचें।
एलोवेरा जेल वाला केराटिन
केराटिन ट्रीटमेंट के लिए आपको सबसे पहले एलोवेरा जेल, शहद और ऑलिव ऑयल को अच्छे से मिला लेना है, फिर इसका अच्छे से पेस्ट बना लेना है, फिर इसे बहुत ही अच्छे से अपने बालों में लगा लेना है, फिर इन्हें आधे घंटे तक छोड़ देना है, फिर बालों को धोकर सूखा लेना है। इससे आपके मुलायम हो जायेंगे और किसी भी तरह के आपको केमिकल्स इस्तेमाल करने की जरूरत भी नहीं आएगी।
नारियल तेल वाला ट्रीटमेंट
केराटिन करने के लिए एक तरीका यह भी है कि आपको सबसे पहले अपने बालों में नारियल तेल लगा लेना है। फिर 15 मिनट बाद गर्म पानी में तौलिये को भिगोकर उससे अपने बालों को बांध कर कर रखें और फिर साफ पानी से धो लें। अब आपको एक केला और फिर उसमें अंडा को मिक्स कर लेना है, फिर उसमें शहद मिला लेना है, फिर इस मास्क को घंटे तक लगा कर छोड़ देना है, फिर हेयर वॉश कर लेना है। इससे भी आपके बाल काफी बेहतर हो जाएंगे।
चावल से बनाएं केराटिन
चावल भी बालों के लिए काफी अच्छा होता है, इसलिए चावल के पानी या आटे को बालों में लगाने की राय दी जाती है और इसके लिए आपको बासी चावल के साथ एक अंडा और ऑलिव ऑयल लगा लेना है, फिर इसे छोड़ देना है, आपको इसके इस्तेमाल में मजा आएगा और यह आपके बालों के लिए काफी अच्छा साबित होगा।