बालों का ख्याल केवल अंदरूनी पोषण पर निर्भर नहीं करता या फिर आपने तेल, सही हेयर मास्क के साथ बालों का ख्याल रखने वाली हर जरूरी राय को अपनी जीवनशैली में शामिल कर लिया है, बल्कि यह भी महत्व रखता है कि बालों के सबसे खास साथी यानी कि हेयर ब्रश का ध्यान आप कैसे रखती हैं। जी हां, बालों को स्वस्थ्य बनाएं रखने में हेयर ब्रश की भूमिका अहम होती है, क्योंकि बालों का पोषण कहीं न कहीं हेयर ब्रश की गुणवत्ता पर भी आधारित होता है। आज हम आपको यही बताने जा रहे हैं कि हेयर ब्रश से जुड़ी वो कौन सी जरूरी बातें हैं, जो कि आपको अपनी डायरी में लिख लेना चाहिए। आइए जानते हैं विस्तार से।
कब बदलें अपना हेयर ब्रश
हेयर ब्रश को लेकर सबसे अहम जानकारी यह है कि इसे कब बदलना चाहिए। कई बार ऐसा होता है कि हेयर ब्रश को साफ करना मुश्किल हो जाता है, यह तब होता है जब आप आपने ब्रश को साफ करने के लिए समय नहीं निकाल पाती हैं। ऐसे में खराब ब्रश इस्तेमाल करने से बचें और अपने लिए नया हेयर ब्रश खरीद कर लाएं। अगर आपके ब्रश के ब्रिसल्स टूटने लगते हैं, तो भी उन्हें बदल दें। यह भी याद रखें कि 6 महीने से अधिक हेयर ब्रश का इस्तेमाल न करें।
ऐसा हो आपका हेयर ब्रश
जब भी आप हेयर ब्रश का चयन करने जाएं, तो यह न सोचें कि उसकी कीमत कितनी है या फिर वह स्टाइलिश दिख रहा है या नहीं। आपको सिर्फ इतना ध्यान रखना होगा कि हेयर ब्रश का प्लास्टिक हार्ड नहीं होना चाहिए। हार्ड हेयर ब्रश इस्तेमाल करने से स्कैल्प में फ्रिक्शन होता है, जिससे बालों की जड़े कमजोर हो जाती हैं। आप ऐसा ब्रश इस्तेमाल न करें जो नोक वाली हो।
हेयर ब्रश को चुनने में जल्दबाजी नहीं
जरूरी है कि अपने बालों के हिसाब से ब्रश का चुनाव करें। घुंघराले और रुखे बालों के लिए बोअर ब्रश का इस्तेमाल करना चाहिए। यह काफी मुलायम होते हैं और बालों को शाइन भी देते हैं। पतले बालों के लिए नायलॉन ब्रिस्टल वाले हेयर ब्रश को उपयोग में लाना चाहिए, यह फ्लैट बालों को वॉल्यूम भी देते हैं। वहीं अगर आपको अपने बालों को हर दिन वॉल्यूम देना है, तो उसके लिए राउंड हेयर ब्रश सही माना गया है।
हेयर ब्रश को साफ करने का तरीका
जिस तरह आप अपने बालों की सफाई रखती हैं, ठीक इसी आपको अपने हेयर ब्रश का भी ध्यान रखना चाहिए। खासतौर पर हेयर ब्रश के ब्रिसल्स को साफ रखना प्रमुख है। हेयर ब्रश की सफाई के लिए बेकिंग सोडा और पानी लें और शैंपू के साथ मिलाकर सफाई करें, फिर एक साफ टूथब्रश से हेयर ब्रश के ब्रिसल्स को साफ करें। हो सके तो 20 दिन में 2 बार अपने हेयर ब्रश की सफाई जरूर करें।
फर्क समझिए क्या है हेयर ब्रश और हेयर कॉम्ब
अक्सर इस बात को लेकर दुविधा होती है कि हेयर ब्रश और हेयर कॉम्ब में क्या अंतर होता है। जान लें कि हेयर ब्रश का इस्तेमाल बालों को स्टाइल करने के लिए किया जाता है, वहीं हेयर कॉम्ब बालों को सुलझाने के काम आते हैं। हालांकि इन दोनों ब्रश का इस्तेमाल बालों की गुणवत्ता के आधार पर किया जाता है। अगर आपके बालों में उलझन अधिक होती है, तो इसके लिए किसी भी साधारण कंघी का उपयोग किया जा सकता है। यह भी याद रखें कि हेयर कॉम्ब को एक ही हैंडल के साथ बनाया जाता है और हेयर ब्रश के दाने मोटे-पतले होने के साथ अलग तरह के डिजाइन से बनाया जाता है।